आज हम इस लेख में एक महत्वपूर्ण एंड्राइड टिप्स के बारे में जानने वाले है। इस लेख का टॉपिक है – एंड्राइड मोबाइल कैसे उपडेट करें : Android Phone Kaise Update Kare : How to update the Android Mobile.
एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में समय समय पर कुछ ना कुछ बदलाव होता है जैसे एंड्रॉइड जैली बिन, किटकैट, लॉलीपॉप आदि। इसलिए समय के साथ मोबाइल को Update करना भी जरुरी होता है। यदि मोबाइल को Update नहीं किया गया तो एंड्राइड फ़ोन में बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। तो चलिए अब उन समस्याओं के बारे में जानते है।
➲ एंड्रॉइड मोबाइल Version कैसे अपडेट करें
➲ एंड्रॉयड फोन की रैम कैसे बढ़ाए
➲ अपने स्मार्टफोन का वॉल्यूम कैसे बढ़ाये
.
Android मोबाइल को अपडेट ना करने के नुकसान
➛ एंड्राइड फ़ोन हैंग होना
➛ फ़ोन की स्पीड बहुत स्लो हो जाना
➛ स्टोरेज अपने आप फुल हो जाना
➛ RAM का अपने आप फुल हो जाना
➛ फ़ोन स्टार्ट होने में अधिक समय लेना
➛ इंटरनेट की स्पीड स्लो होना
➛ नेटवर्क कम मिलना
➛ फ़ोन अपने आप चालू-बंद होना
➛ कुछ कुछ एप्प का सपोर्ट ना करना
➛ एंड्राइड फ़ोन जल्द ही गरम हो जाना
यदि फ़ोन को सही समय पर अपडेट नहीं किया गया तो उपरोक्त समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए एंड्राइड मोबाइल को Update करना जरुरी होता है।
.
Android मोबाइल को अपडेट करने के लाभ
Advantages of updating the Android mobile : एंड्रॉइड मोबाइल अपडेट करने के बहुत सारे फायदे है जैसे नए फीचर्स Use करने मिलते है, फ़ोन और इंटरनेट की स्पीड फ़ास्ट हो जाती है, Mobile Hang होने की समस्या से छुटकारा मिलता है, स्टोरेज तथा RAM की समस्या हल होती है, सभी एप्प सपोर्ट करते है और भी बहुत सारे फायदे होते है।
.
एंड्राइड फ़ोन को अपडेट करने से पहले ध्यान रखे कुछ बाते
➛ मोबाइल का सभी आवश्यक डेटा का बैकप बना के रख दे।
➛ एंड्राइड मोबाइल में 50 से 80% चार्जिंग होना जरुरी है।
➛ मोबाइल को रिसेट करके रखे।
एंड्राइड फ़ोन को अपडेट करने का तरीका
Android Phone Ko Update Karne Ka Tarika : एंड्राइड फ़ोन अपडेट करना बहुत आसान है। हम कुछ ही मिनटों में अपना एंड्राइड फ़ोन अपडेट कर सकते है। अपना एंड्राइड मोबाइल अपडेट करने के लिए निचे दिए हुए स्टेप फॉलो करें।
➛ सबसे पहले एंड्राइड मोबाइल की Setting में जाएं।
➛ अब वहां पर About Phone के विकल्प पर क्लिक करें।
➛ अब उसमे Check For Update विकल्प पर क्लिक करें, यदि उसमे अपडेट आया होगा तो आपको वहां पर दिखाई देगा, उसमे पैकेज Download and install करने का विकल्प होगा। अब इस ऑप्शन पे क्लिक करें। अब 20 – 30 मिनट में मोबाइल अपडेट हो जाएगा।
➛ यदि उपडेट नहीं आया होगा तो “Your phone is up-to-date” इस तरह का मैसेज हो सकता है। यह हर मोबाइल में अलग अलग प्रकार से दिखाई दे सकता है, लेकिन सबका मतलब तथा प्रक्रिया एक जैसी ही होती है।
.
एंड्राइड फ़ोन में अपडेट मौजूद है या नहीं यह जानने के लिए निचे दिया हुवा तरीका भी प्रयोग कर सकते है।
अपने मोबाइल में *#*#2432546#*#* यह कोड डायल करें, यदि अपडेट मौजूद होगा तो कुछ ही सेकंड में स्टेटस बार में दिखाई देगा। लेकिन यह अपडेट भी चेक करने के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट डेटा होना बहुत जरुरी है।
.