आज हम इस लेख में एक महत्वपूर्ण एंड्राइड टिप्स के बारे में जानने वाले है। इस लेख का टॉपिक है – एंड्राइड मोबाइल का Version कैसे उपडेट करें : Android Phone Ka Version Kaise Update Kare : How to update the version of Android Mobile.
समय के साथ मोबाइल के Version को Update करना भी जरुरी होता है। यदि मोबाइल के Version को Update नहीं किया गया तो एंड्राइड फ़ोन बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। तो चलिए अब उन समस्याओं के बारे में जानते है।
.
Android मोबाइल Version को अपडेट ना करने के नुकसान
हमने काफी Android Users से पूछा तो उनके मुताबिक यदि एंड्राइड फ़ोन को अपडेट नहीं किया गया तो निम्नलिखित समस्याओ का सामना करना पड़ता है।
➛ फ़ोन की स्पीड बहुत स्लो हो जाना
➛ इंटरनेट की स्पीड स्लो होना
➛ नेटवर्क कम मिलना
➛ फ़ोन अपने आप चालू-बंद होना
➛ कुछ कुछ एप्प का सपोर्ट ना करना
➛ एंड्राइड फ़ोन जल्द ही गरम हो जाना
यदि फ़ोन को सही समय पर अपडेट नहीं किया गया तो उपरोक्त समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए एंड्राइड मोबाइल के Version को Update करना जरुरी होता है।
.
Android मोबाइल Version को अपडेट करने के लाभ
Advantages of updating the Android mobile version : एंड्रॉइड मोबाइल का Version अपडेट करने के बहुत सारे फायदे है जैसे नए फीचर्स Use करने मिलते है, फ़ोन और इंटरनेट की स्पीड फ़ास्ट हो जाती है, Mobile Hang होने की समस्या से छुटकारा मिलता है, स्टोरेज तथा RAM की समस्या हल होती है, सभी एप्प सपोर्ट करते है और भी बहुत सारे फायदे होते है।
.
एंड्राइड फ़ोन के Version को अपग्रेड करने से पहले ध्यान रखे कुछ बाते
➛ मोबाइल का सभी आवश्यक डेटा का बैकप बना के रख दे।
➛ एंड्राइड मोबाइल में 50 से 80% चार्जिंग होना जरुरी है।
➛ मोबाइल को रिसेट करके रखे।
एंड्रॉइड मोबाइल Version कैसे अपडेट करें – जाने स्टेप बाय स्टेप
एंड्रॉइड मोबाइल का Version अपडेट करने के लिए सबसे पहले Custom Rom File Download करना होगा क्योकि उस फाइल के बिना कुछ भी नहीं हो सकता।
Follow Step :
1. सबसे पहले Google.com पर जाएं
2. गूगल सर्च में अपने मोबाइल का Model number लिखे और सर्च करें।
Example: Karbonn A12. Rom File Download – ऐसे लिखे और सर्च करें।
3. Rom File – Zip File में होगी, सिर्फ Zip File ही डाउनलोड करें।
Note : कोई गलत फाइल डाउनलोड ना करें, अगर ना समझे तो कमेंट करके पूछ सकते है।
4. Zip File Download करने के बाद उसे ओपन करें।
5. अब उसमे आपको एक फाइल दिखाई देगी जिसका नाम है – Update App
6. अब Update App की पूरी File को कॉपी करें।
7. अब मेमोरी कार्ड में एक फोल्डर बनाये जिसको नाम दे – Dload
8. अब Update App की पूरी कॉपी की हुई File को Dload फोल्डर में पेस्ट कर सेव करें।
9. अब मोबाइल बंद करें और बैटरी 10 सेकंड के लिए निकाले और फिर वापस लगा दे और मोबाइल को बंद ही रखे।
10. अब मोबाइल की सभी बटन एक साथ दबाये, Power button और Volume + यदि आपके मोबाइल Home बटन है तो उसे भी दबाये।
जैसे ही आप सभी बटन एक साथ में दबाएंगे वैसे ही खुद ब खुद आपका मोबाइल Upgrade होना सुरु हो जायेगा। इस प्रक्रिया को 15-30 मिनट का समय भी लग सकता है। जब प्रक्रिया पूरी हो जायें उसके पांच मिनट बाद मोबाइल सुरु करके देखे, आपके एंड्राइड फ़ोन में नया Version अपडेट हो चुका होगा।
Note : अपने मोबाइल फ़ोन के मॉडल नंबर की ही Custom Rom File Download करना है, यह फाइल Zip में होगी। यदि गलत फाइल डाउनलोड कर सब्मिट की गई तो मोबाइल अपग्रेड होने की बजाय ख़राब भी हो सकता है।
दोस्तों यदि यह लेख अच्छा लगे तो इस लेख को अधिक से अधिक लोगो तक शेयर करें तथा इस लेख सबंधी किसी का कोई भी सवाल है तो वह हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
.
बेहद उपयोगी जानकारी . कमाल के लेखक हो यार आप
Are Anshuman ji.
Ham Kamaal ke nahi Maharashtra India ke Lekhak hai ham
sir mera devise micromax D304 hai mai ishe upgrade karna chahta hu maine zip file ko dekha oh 851.37 mb ka tha oh upload hua tha 2017/07/19 ko kya oh purana verson ka nahi hai ?
mere mobile ka space 1GB hai to mai upgrade karunga to space full nahi ho jayega?
sir please help me!
आप गूगल में latest version सर्च करे.. स्पेस फुल नहीं होगा.
thanks