Uan aadhar link kaise kare new trick in Hindi. PF account ko aadhar link kaise kare. How To Link PF Account With Aadhaar Card Number Online.
आज हम आपको PF खाते को Aadhar card के साथ लिंक करने का नया तरिका बताने जा रहे है। यह तरिका बिलकुल नया है, जी हाँ ये तरिका बिलकुल नया है। इसके पहले AbleTricks.Com पर इससे सबंधित एक आर्टिकल लिखा हुवा है। उस आर्टिकल का टाइटल है.. EPF UAN Aadhar Link Kaise Kare ! अगर आपने यह आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो निचे दी गई लिंक से आप वह आर्टिकल पढ़ सकते है।
.
बिना लॉगइन किये पीएफ खाते को आधार कार्ड के साथ ऐसे लिंक करे
पीएफ खाते को आधार कार्ड से लिंक करने का आज का यह तरिका नया कैसे है यह हम बताते है। जो पहले आर्टिकल लिखा गया था उसमे आपको पहले EPF account में लॉग इन करना पड़ता था उसके बाद ही आप अपने Epf uan account को अर्थात पीएफ अकाउंट को आधार लिंक कर सकते थे। लेकिन इस आर्टिकल हम बताएँगे की बिना लॉग इन किये आप अपने पीएफ खाते को आधार कार्ड के साथ लिंक कर सकते है।
उम्मीद करते है आपको यह आर्टिकल अधिक पसंद आएगा। तो चलिए आगे जानते है Epf uan account को अर्थात पीएफ अकाउंट को आधार कार्ड के साथ कैसे लिंक करते है इस बारे में –
.
PF खाते को आधार से ऐसे करें लिंक – नया तरीका
हाल ही में EPF web portal पर eKYC Portal का ऑप्शन ऐड किया गया है। इस ऑप्शन के जरिये आप बहुत ही आसानी से अपने पीएफ खाते को आधार लिंक कर सकते है। लेकिन इसके लिए भी आपको आपके पीएफ खाते का Uan number पता होना चाहिए।
अगर आपको आपके पीएफ खाते का Uan number पता नहीं है तो आप अपने नियोक्ता से या पेमेंट स्लिप से पता कर लीजिये या फिर निचे दिए हुए लिंक पर जाए और जाने.. अपने पीएफ खाते का Uan number कैसे पता करते है इस बारे में –
PF खाते को आधार से लिंक करने का सबसे आसान तरिका
➲ सबसे पहले आप https://epfindia.gov.in इस वेबसाइट पर जाए।
➲ उसके बाद वहां पे ऑनलाइन सेक्शन में eKYC Portal आप्शन पे क्लिक करे।
चित्र में देखे
➲ अब एक नया पेज खुलेगा उसमे LINK UAN AADHAAR आप्शन पे क्लिक करे।
चित्र में देखे
➲ अब और एक नया पेज खुलेगा उसमे मागी गई सभी जरुरी जानकारी दर्ज करे।
चित्र में देखे
➲ इस फर्म में पहले Uan नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करे उसके बाद Generate OTP पे क्लिक करे।
➲ अब आपके पीएफ खाते में रजिस्टर्ड किए हुए मोबाइल नंबर पे एक OTP आएगा।
➲ अब उस OTP को दर्ज करे और कन्फर्म करे।
➲ अब Gender सिलेक्ट करे और आधार नंबर दर्ज करे।
➲ अब यहाँ पे आपको आधार नंबर वेरीफाई करने के 2 आप्शन मिलेंगे उसमे से सबसे सिंपल Using mobile/email based OTP सिलेक्ट करे।
➲ अब आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड किए हुए मोबाइल नंबर पे एक OTP आएगा।
➲ अब उस OTP को दर्ज करे और Submit बटन पे क्लिक करे।
➲ अब आपका EPF UAN खाता अर्थात पीएफ खाता आधार कार्ड के साथ लिंक हो जाएगा।
इस तरह आप अपने पीएफ खाते को बहुत ही आसानी से आधार से लिंक कर सकते है। यह तरिका आप अपने कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में प्रयोग कर सकते है। सिर्फ आपके पास आधार कार्ड में रजिस्टर्ड किया हुवा मोबाइल नंबर और पीएफ खाते में रजिस्टर्ड किया हुवा मोबाइल नंबर और Uan नंबर मौजूद होना चाहिए।
यह भी पढ़े
- इमरजेंसी स्थिति में लोन कैसे ले
- मेडिकल लोन कैसे ले
- 10 की मार्कशीट पे मिलेगा लोन
- कैसे मिलेगा फ्री स्वास्थ्य बीमा
Related keyword : Uan aadhar link kaise kare new trick in Hindi. PF account ko aadhar link kaise kare. How To Link PF Account With Aadhaar Card Number Online.
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
यह आर्टिकल भी जरुर पढ़े :