सिर्फ 10 रुपये में 1 करोड रुपये, रोज सिर्फ 10 रुपये निवेश करे मिलेंगे रुपये, रोजाना 10 रुपये का निवेश कर पाएं एक करोड़ (1 crore in 10 rupees, invest 10 rupees daily and make one crore)

1 crore in 10 rupees - सिर्फ 10 रुपये में 1 करोड रुपये

रोजाना सिर्फ 10 रुपये निवेश करके 1 करोड़ कमाने का फार्मूला

आज हम आपको एक बेहतरीन निवेश योजना (Investment Scheme) से रूबरू कराने जा रहे हैं, यकीनन यह योजना आपको बहुत पसंद आएगी. आपने ऐसी निवेश योजना शायद ही कभी सुनी या पढ़ी हो. इतने कम निवेश में यानी केवल 10 रुपये के निवेश में आपको एक करोड़ रुपये मिल सकते हैं. आइए जानते हैं कि केवल 10 रुपये की बचत से आप 1 करोड़ रुपये कैसे प्राप्त कर सकते हैं? इससे जुडी जानकारी.

 

रोजाना सिर्फ 10 रुपए बचाकर पाएं 1 करोड़ रुपये (1 crore in 10 rupees)

केवल “10 रुपये में 1 करोड़” का रिटर्न पाना असंभव सा लगता है, लेकिन यह संभव है. सिर्फ 10 रुपये के निवेश पर आपको 1 करोड़ रुपये ही बल्कि इससे ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है. दोस्तों, आज के समय में हर किसी के लिए केवल 10 रुपये बचाना और निवेश करना संभव है. चाहे मजदूर हो या किसान, हर व्यक्ति इतना निवेश तो कर ही सकता है.

अगर आपको लगता है कि 10 रुपये बहुत कम राशि हैं, इतनी कम राशि में 1 करोड़ रुपये कैसे प्राप्त कर सकते हैं? तो आपको बता दें कि अगर आप रोजाना 10 रुपये निवेश करते हैं, तो आपके 30 दिनों में 300 रुपये जमा होते है. यानी एक महीने में आप 300 रुपये निवेश करते है. अब आपको यह राशि थोड़ी बड़ी लग रही होगी. लेकिन क्या इतनी रकम 1 करोड़ की वापसी के लिए पर्याप्त है? पर्याप्त तो नहीं है, लेकिन हमारे बताए गए फार्मूले के अनुसार इतनी राशि पर्याप्त है. आइए इस फार्मूले को अच्छी तरह समझते हैं.

 

सिर्फ 10 रुपये 1 करोड़ रुपये पाने का फार्मूला (Sirf 10 Rupees me 1 karod pane ka Formula)

आज हम इस लेख में सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की बात कर रहे है. जिसे एसआईपी कहा जाता है. अगर आप एसआईपी के बारे में अधिक जानना चाहते है तो यहां क्लिक करे. बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में लोगों की एसआईपी में निवेश करने में रुचि काफी बढ़ गई है. ऐसा इसलिए है क्योंकि लोगों को इससे बड़ा लाभ होता है, इस वजह से, ज्यादातर लोग एसआईपी में ही निवेश कर रहे हैं. बता दें कि बीते कुछ सालो में निवेशकों को 18 प्रतिशत तक रिटर्न मिला है. इस हिसाब से यदि आप रोजाना 10 रुपये यानी हर महीने 300 रुपये 35 साल के लिए निवेश करते है तो आपको 35 साल बाद 1 करोड़ रूपये की एकमुश्त राशि मिल सकती है.

 

HDFC SIP CALCULATOR के अनुसार

1 crore in 10 rupees - सिर्फ 10 रुपये में 1 करोड रुपये

 

एसआईपी में इन्वेस्ट करने से पहले एसआईपी के बारे में जाने

बता दें कि एसआईपी (SIP) के अलावा आपको किसी अन्य स्थान पर इतना लाभ नहीं मिलेगा. लेकिन एसआईपी में निवेश करने से पहले आपको एसआईपी क्या है? एसआई में कैसे निवेश करते है? इसके बारे में थोड़ी जानकारी होनी चाहिए. आप एसआईपी के बारे में काफी जानकारी इंटरनेट से भी प्राप्त कर सकते है. आप यहां क्लिक करके भी एसआईपी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है. या फिर आप अपने शहर के किसी भी म्यूचुअल फंड कार्यालय में जाकर एसआईपी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

 

एसआईपी में निवेश के लिए बेस्ट साइट्स (Top 7 Sip Sites links)
  1. State Bank Of India: लिंक
  2. HDFC Bank: लिंक
  3. Bank Of India: लिंक
  4. Canara Bank: लिंक
  5. Bank of Baroda: लिंक
  6. ICICI Bank: लिंक
  7. Punjab National Bank: लिंक

एसआईपी में निवेश करने के लिए और भी कई वेबसाइटे उपलब्ध हैं. आप म्यूचुअल फंड (Mutual fund) दप्तर में जाकर इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

 

अंतिम शब्द (Last Word)

दोस्तों, इस लेख में हमने “रोजाना सिर्फ 10 रुपए बचाकर पाएं 1 करोड़ रुपयेइसके बारे में सभी जानकारी दी गई है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह जानकारी कई लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी. यदि फिर भी इस लेख से संबंधित किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.

Author: Nilesh

यह भी जरुर पढ़े

Tags: 10 रुपये में 1 करोड़ रुपये, 10 रुपये एक करोड़ रुपये कमाने का फार्मूला, 1 Crore in 10 Rupees, 10 Rs me 1 Crore ka Formula.

One thought on “रोजाना सिर्फ 10 रुपए बचाकर पाएं 1 करोड़ रुपये – 1 crore in 10 rupees”
  1. Rekha Gavande says:

    Sirf 10 rs me 1 crore, nice schemes. useful for me.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *