गूगल से जुड़े और घर बैठे हजारों लाखो रुपये कमाए, गुगल से पैसे कमाने का अपनाए यह तरीका, गुगल दे रहा है पैसे कमाने का ऑफर, इस तरह कमा सकते है गुगल से पैसे.

गूगल से जुड़े और घर बैठे हजारों लाखो रुपये कमाए

गूगल से जुड़े और घर बैठे हजारों लाखो रुपये कमाए

गूगल क्या है? – What is Google?
गूगल अमेरिका की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है. जिसे कैलिफोर्निया स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी की पढ़ाई कर रहे दो छात्रों ने बनाया था. जिनका नाम लैरी पेज और सर्जी ब्रेन था. इन दोनों छात्रों ने अपनी पीएचडी की पढ़ाई के दौरान गूगल नामक एक प्रोजेक्ट किया था. प्रोजेक्ट को पूरा करते वक्त, उन्होंने यह कभी भी नहीं सोचा होगा कि उनकी इस परियोजना को इंटरनेट की आधुनिक तकनीक का राजा कहा जाएगा.

 

गूगल एक खोज इंजन है – Google is a Search Engine
गूगल एक सर्च इंजन है. जिस तरह हम एक मशीन को कमांड करते हैं और वह समय पर अपना काम खत्म कर देती है. वही गूगल का काम है.

 

गूगल से पैसा कैसे कमाए- How to Earn Money From Google
अगर आपके पास एक ब्लॉग है और आप गूगल से पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए है. आपको बता दें कि गूगल अपने विज्ञापनों को अच्छे और लोकप्रिय ब्लॉग पर लगाता है, आप उस विज्ञापन के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं.

अधिकतर ब्लॉगर अर्थात जिनके पास ब्लॉग/वेबसाइट है वो लोग गुगल के ही विज्ञापन अपने ब्लॉग पर लगाते है और बदले में पैसे कमाते है. गुगल उनके ब्लॉग पर अपने एडसेन्स के विज्ञापन लगाता है और उसके बदले में ब्लॉग/वेबसाइट ऑनर् कों पैसे देता है.

लेकिन इसके लिए उस ब्लॉग पर अच्छे कंटेंट होने चाहिए तथा उस ब्लॉग पर ट्रैफिक भी अच्छी होनी चाहिए. इसके लिए गुगल एडसेन्स के नियम और शर्तों का पालन करना होता है तभी गुगल किसी ब्लॉग/वेबसाइट पर विज्ञापन लगाता है.

दोस्तों, गूगल आपको पैसे कमाने का मौका दे रहा है, जहा आप अपने ब्लॉग पर गूगल के विज्ञापन लगाकर पैसे कमा सकते हैं. यदि आप इंटरनेट के अच्छे जानकार है और आप अपना अधिकतर वक्त इंटरनेट पर बिताते है, तो आप से गूगल पर अपना एक ब्लॉग बनाकर उसमें अच्छे अच्छे कंटेंट ड़ालकर पैसे कमा सकते है. जिसका पेमेंट आपको हर महीने गूगल द्वारा सीधे आपके बैंक खाते में मिल जाता है.

 

कैसे होगी होगी गूगल से कमाई – How would it be earning from Google

  1. सबसे पहले आप एक अच्छा ब्लॉग/वेबसाइट बनाये.
  2. उसमे अच्छे अच्छे कंटेंट डाले.
  3. उसके बाद ब्लॉग/वेबसाइट पर अच्छी ट्रैफिक लाये.
  4. उसके बाद उस पर गुगल एडसेन्स के विज्ञापन लगाये.
  5. आपके ब्लॉग/वेबसाइट पर जितनी अधिक ट्रैफिक आएगी उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी.
  6. गुगल से कमाया हुआ पैसा आप डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है.

Related keyword: गूगल से जुड़े और घर बैठे हजारों लाखो रुपये कमाए, गुगल से पैसे कमाने का अपनाए यह तरीका, गुगल दे रहा है पैसे कमाने का ऑफर, इस तरह कमा सकते है गुगल से पैसे.

Author: Nevindra

यह भी जरुर पढ़े

3 thoughts on “गूगल से जुड़े और घर बैठे हजारों लाखो रुपये कमाए”
  1. Santosh begi says:

    Oly tred Se kaise kamai hoti hai

  2. इसके बारे में गुगल पर रिसर्च करे.

  3. जिस सीतापुर ग्राम व पोस्ट बसेती यूपी उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *