पैसे कमाने के तरीके, (Paise Kamane ke Tarike in Hindi) आजीविका के कई साधन, ऐसे भी कमाई कर सकते है, पैसे कमाए ऐसे, इन कामो से पैसे कमाए.

Paise Kamane ke Tarike

पैसे कमाने के यह तरीके भी जरुर पढ़े- Paise Kamane ke Tarike in Hindi

दोस्तों, पैसे कमाने के या आजीविका के कई साधन उपलब्ध है. इनमे कुछ शौकिया साधन भी है. जिन्हें हम शौकिया तौर पर कर सकते है और कमाई कर सकते है. नीचे कुछ तरीके बताये गए है, जिन्हें करके आप ठीक ठाक पैसे कमा सकते है.

 

सिक्के जमा करना- Collecting coins

हमें बचपन से ही सिक्के जमा करने की आदत होती है. हम तरह-तरह के सिक्के जमा करते रहते हैं. बड़े होते तक यह आदत हमसे छूटती नहीं है. सिक्के एकत्र करना भविष्य में पर्याप्त आय का स्रोत हो सकता है. यह शौक आपको मनोरंजन के साथ-साथ आत्म-संतुष्टि भी देता है. जमा किए गए सिक्कों को बेचकर आप अच्छी खासी रकम जुटा सकते है. आप सिक्के नहीं बेचना चाहते है तों आप दूसरों के सिक्के खरीदकर एक संग्रहालय बना सकते है. समय के साथ, पुराने सिक्कों का बाजार मूल्य भी बढ़ता जा रहा है.

 

बागबानी करना- Gardening

आपको बागवानी के लिए अधिक जगह की आवश्यकता नहीं है. हम अपने घर के आगे और पीछे उपलब्ध जगह का उपयोग करके बहुत सी बागवानी कर सकते हैं. यह शौक आजीविका का एक अच्छा साधन बन सकता है. बागवानी के लिए लगने वाले औजार भी आपको आसानी से मिल जाते है. आप बागवानी में सब्जियां और फूल फल लगा सकते हैं. आप उन्हें बेचकर अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं. यह खाली जगह के उपयोग के साथ-साथ रोजगार का भी अच्छा साधन है. 

 

शेयर खरीदना- Buying Share

यदि आप शेयर बाजार के शौकीन हैं तो यह शौक आपको अच्छी आमदनी दे सकता है. आज लगभग हर घर में कंप्यूटर है. आप इंटरनेट के माध्यम से शेयर बाजार में उतार चढाव का आकलन कर सकते है. स्टॉक के दैनिक बाजार मूल्य के साथ, आप घर बैठे अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं.

शेयर बाजार में लंबे समय तक निवेश करने और दैनिक बिक्री के आधार पर ट्रेडिंग की जा सकती है. हम देश विदेश और आर्थिक दुनिया की परिस्थितियों की भावनाओं पर नज़र रखते हुए इस व्यवसाय में सफल हो सकते हैं. अगर आप पैसा निवेश नहीं करना चाहते हैं, तो ऐसी स्थिति में आप दूसरों को सलाह देकर पैसे कमा सकते हैं. आप सेबी की वेबसाइट से सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है. घरेलू महिलाएं घर बैठे यह काम आसानी से कर सकती हैं. शेयर खरीदी और बिक्री में काफी धैर्य की जरूरत होती है और महिलाओं में पुरुष की तुलना में काफी धैर्य होता है.

 

मछली पालन- Fisheries

मछली पकड़ना भी एक शौक है. अधिकांश हम लोगों को मनोरंजन के रूप में मछली पकडते देखते है. यदि आपके पास छोटी सी जगह है, तों आप उसका इस्तेमाल कर वह छोटा सा पोंड बनाकर मछली पालन का व्यवसाय कर सकते है. यह शौक के साथ, आपको अतिरिक्त आय का साधन बन जाता है. बाजार में मछली की खपत काफी है. इस व्यवसाय में आप मुनाफा ही कमायेगे.

 

पक्षियों का संग्रह- Collection of birds

दुनिया में पक्षियों की लगभग 9500 प्रजातियां पाई जाती हैं. आप विभिन्न प्रकार के पक्षियों को रखने के शौकीन हैं, तों आप इसे आय का एक अच्छा स्रोत भी बना सकते हैं. आज भी घरों में लोग विभिन्न प्रकार के पक्षियों को पालने के शौकीन हैं. ऐसी स्थिति में, आप पक्षियों का एक छोटा फार्म बनाते हैं, तों यह आपको अच्छी आय दे सकता है.

 

इंटरनेट- Internet

इंटरनेट पर ऑनलाइन काम करके भी पैसे कमा सकते है. काफी सारी कंपनियां है जों आपको इंटरनेट पर ऑनलाइन काम करने का अवसर प्रदान करती है.

 

बिजली उपकरण- Electrical Appliance

आप बिजली के उपकरणों को भी ठीक करके भी पैसे कमा सकते है. आज के समय में बिजली के उपकरण घर घर उपलब्ध है.

 

डिजाइनिंग- Designing

यदि आपको डिजाइनिंग का काम आता है तो आप डिजाइनिंग का काम करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है. कपडे हो या फर्नीचर आज सभी मे डिजाइनिंग का काम किया जाता है. यह आपके आय का अच्छा स्त्रोत बन सकता है.

 

मोबाइल रिपेयरिंग- Mobile Repairing

मार्केट में मोबाइल रिपेयरिंग सबसे ज्यादा होती है. अगर आप मोबाइल रिपेरिंग का काम जानते है तों यह भी आय का अच्छा साधन है.

 

मोटर मैकेनिक- Motor mechanic

वाहन की मरम्मत करना भी बहुत अच्छा काम है. आज मोटर मैकेनिक की बहुत मांग हैं. अगर आपको यह काम आता है तो आप इस काम से भी अच्छी आय अर्जित कर सकते है.

 

दरवाजे की पट्टी- Door strip

दरवाजे की डिजाइनिंग पट्टी बनाना भी अच्छा कार्य है. यह काम घरेलु महिलाये आसानी से कर सकती है. इसे बनाने के लिए लगने वाली सामग्री भी आसानी से उपलब्ध हो जाती है.

 

खिडकी के परदे- Window curtains

खिडकी के डिजाइनिंग परदे बनाना भी एक अच्छा काम है. इन दिनों डिजाइनिंग परदो का काफी चलन है. हर कोई अपने घर में अच्छे परदे लगाना चाहता है.

 

पेपर बैग- Paper Bag

इन दिनों, प्लास्टिक बंदी होने के बाद कागज से बनी बैग काफी लोकप्रिय है. इन बैगस की डिमांड काफी है, आप यह काम आसानी से कर सकते है. लगने वाली सामग्री भी आसानी उपलब्ध हो जाती है. 

 

लेखन- Writing

लिखना भी एक अच्छा काम है. आमतौर पर बहुत से सरकारी ऑफिसों के बाहर दस्तावेज लिखने वाले पाए जाते है. वे लिखावट के बदले पैसे लेते है. यह काम सबसे आसान है. इस काम में आप रोजाना 1000 रुपये तक कमा सकते हैं.

 

हमारी सलाह- Our advice

दोस्तों करने के लिए हमारे पास काफी सारे काम है, बस आपको किसी अच्छे काम को चुनना है, जों आपको पसंद हो और आप उस कार्य में अच्छी रूचि रखते है, तों वह कार्य आपको जीवन में काफी सफलता दिला सकता है. किसी भी काम को करने से पहले आप उस कार्य का आकलन छोटा या बड़ा इस माध्यम से ना करे. बस आप उस कार्य को पूरा करने की कोशिश करे. यकीनन यही काम आपको तरक्की दिलाएगा.

दोस्तों जीवन में सफल बने और सफलता के विषय में जिंदगी में अच्छी बाते सीखे और दूसरों को भी इसकी प्रेरणा दे. आप काफी संतुष्ट महसूस करेंगे. व्यक्ति अपना अधिकांश समय काम के चुनाव में लगा देता है. किन्तु दैनिक जिंदगी में आपको आर्थिक जरूरतों का काफी सामना करना पड़ता है. आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए आय का स्त्रोत जरूरी है. इसीलिए समय गवाए बिना आप काम की सुरुवात कीजिये.

Author: Nevindra

यह भी जरुर पढ़े

Tags: पैसे कमाने के तरीके, (Paise Kamane ke Tarike in Hindi) आजीविका के कई साधन, ऐसे भी कमाई कर सकते है, पैसे कमाए ऐसे, इन कामो से पैसे कमाए.

2 thoughts on “पैसे कमाने के यह तरीके भी जरुर पढ़े – Paise Kamane ke Tarike in Hindi”
  1. Rekha Kumari says:

    Tarike bahut achche hai paise kamane ke..

  2. Govardhan Kubhare says:

    Paise kamane ke ye sahi tarikh hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *