TEC Certificate Number Kaise Paye. Telecentre Entrepreneur Course Certificate Kaise Milegi. टीईसी सर्टिफिकेट नंबर कैसे प्राप्त करे. टीईसी प्रमानपत्र कैसे पाए.
दोस्तों इस समय CSC registration करने के लिए TEC Certificate Number की मांग की जा रही है. TEC Certificate Number के बिना आप CSC registration के लिए आवेदन नहीं कर पायेंगे. इसलिए हम इस लेख TEC Certificate Number कैसे प्राप्त करे? इसके बारे में जरुरी जानकारी देने वाले है.
TEC Certificate Number कैसे प्राप्त करे?
टीईसी सर्टिफिकेट क्या है (What is TEC certificate) – दोस्तों यह सवाल आपके मन में जरुर आ रहा होगा, तो आइये सबसे पहले मै आपको इसके बारे में जानकारी दे देता हूँ. टीईसी सर्टिफिकेट यानी टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स सर्टिफिकेट है.
इस सर्टिफिकेट कोर्स के तहत कॉमन सर्विसेज सेंटर (CSC) द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सरकारी सेवाओं के बारे में ग्रामीण स्तर के उद्यमियों और नागरिकों को जागरूक करना और उन्हें टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स के तहत प्रमाणित करना है.
इस कोर्स में ग्रामीण स्तर के उद्यमियों को कॉमन सर्विसेज सेंटर के द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सरकारी सेवाओं के बारे में पीडीएफ और हिंदी / इंग्लिश विडियो के माध्यम से जानकारी दी जाती है.
पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद आवेदकों को टीईसी की एग्जाम पास करना होता है. यह एग्जाम ऑनलाइन देनी होती है. जब आवेदक एग्जाम पास कर लेते है, तब उन्हें एक सप्ताह के अन्दर टीईसी सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है.
आइये अब देर न करते हुए आगे बढ़ते और जानते है – TEC Certificate Registration कैसे करे, TEC Certificate Number कैसे प्राप्त करे, इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी.
TEC Certificate Registration कैसे करे? (How to register for TEC certificate)
Follow Steps
–> सबसे पहले आप http://www.cscentrepreneur.in/ इस वेबसाइट पर जाए. यह टीईसी की अधिकारिक वेबसाइट है.
–> टीईसी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद वहां Login with us पर क्लिक करे.
–> Login with us पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो ओपन होगी, उसमें आपको Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) सेक्शन में Register बटन पर क्लिक करना है.
–> Register बटन पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा, उसमे आपको अपनी सभी जरुरी जानकारी दर्ज करनी होगी. यह जानकारी जांचकर दर्ज करनी होगी.
–> जिसमे Name, Mobile, Email, Father/Mother/Husband Name, State, District, Address, Gender, DOB, Photo आदि जानकारी दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करना होगा.
–> जैसे ही आप Submit बटन पर क्लिक करेंगे, तो नई विंडो में पेमेंट पेज ओपन हो जायेगा, उसमे आपको 1479.72 रुपये Payment करने के लिए कहा जाएगा, आपको वहां पेमेंट करना होगा.
–> इसमें आप कई तरह से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है. जैसे – Debit card / Credit card, Net banking, UPI आदि तरीके से..
–> पेमेंट करने के बाद आपका TEC Certificate Registration पूरा हो जाएगा और फिर आपको Username और Password दिया जाएगा, इसमें पासवर्ड आपका मोबाइल नंबर ही रहेगा. इसका मैसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपको मिल जाएगा.
आइये अब स्टेप बाय स्टेप आगे जानते है कि CSC के लिए TEC Certificate Number कैसे प्राप्त करे (How to get TEC Certificate) इसके बारे में जरुरी जानकारी, इन हिंदी.
TEC Certificate कैसे प्राप्त करे? (How to get TEC Certificate)
–> दोस्तों जब आपको Username और Password मिल जाएगा, तब आपको फिर से http://www.cscentrepreneur.in/ इस वेबसाइट पर जाना होगा.
–> उसके बाद वहां आपको Login with us आप्शन पर क्लिक करना होगा, और फिर उसमें आपको Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) सेक्शन में Login बटन पर क्लिक करना होगा.
–> फिर उसके बाद वहां आपको Username और Password से लॉग इन करना होगा.
–> उसके बाद आप सीधे TEC के डैशबोर्ड में पहुंच जायेंगे, जिसमे आपको TEC Certificate Registration की जानकारी दिखाई देगी.
–> फिर उसके बाद आपको Learning आप्शन में जाना है, जहां आपको पढने के लिए कुछ प्रश्न और उत्तर मिलेंगे. यह पढ़ना इसलिए जरुरी है क्योंकि आपको TEC Certificate के लिए ऑनलाइन परीक्षा पास करना होगा. दोस्तों आप इसमें हिंदी या इंग्लिश में वीडियो देखकर परीक्षा की काफी अच्छी तरह से तैयारी कर सकते है. या फिर आप पीडीएफ डाउनलोड करके भी पढाई कर सकते है.
–> परीक्षा की तैयारी अच्छे से करने के बाद आपको Assessments आप्शन पर क्लिक करना होगा, और ऑनलाइन एग्जाम देना होगा. आपको वहां पर एक-एक करके 10 Assessments पुरे करने होंगे, तभी आप परीक्षा पास होंगे. दोस्तों यदि आप टीईसी एग्जाम से जुड़ी कुछ भी जानकारी चाहते है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
–> दोस्तों जब आप परीक्षा पास कर लेंगे, तो आपको एक सप्ताह के अन्दर TEC Certificate मिल जाएगा. TEC के डैशबोर्ड में आप यह सब देख सकेंगे और TEC Certificate Download भी कर सकेंगे.
Note – TEC Certificate Number Kaise Paye
दोस्तों इस समय कई लोगों का कहना है कि पेमेंट करने के बाद भी अभी तक हमें User ID & Password नहीं मिला है. कुछ लोग कह रहे है कि Exam pass करने के बाद भी हमें अभी तक TEC Certificate नहीं मिला है.
अगर आपके साथ भी ऐसा ही हुआ है, तो आप http://www.cscentrepreneur.in/contact-us इस पेज पर जाए, और उसमे दिए गए ईमेल पर कांटेक्ट करे या मोबाइल नंबर या टोल फ्री नंबर कॉल करके अपनी समस्या बताये, यकीनन जल्द ही आपके समस्या को हल किया जाएगा.
यह भी पढ़े – CSC Digital Seva Center कैसे खोले, 2020 में
अंतिम शब्द – TEC Certificate Number Kaise Paye
दोस्तों, इस लेख में हमने, “TEC Certificate Registration कैसे करे – TEC Certificate Number कैसे प्राप्त करे” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह भी जरुर पढ़े
- कास्ट सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनाए, जाने यहां
- जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र ऑनलाइन कैसे बनाए
- CSC सेण्टर कैसे ओपन करे
- साइबर सेल में शिकायत कैसे करते है
- PF खाता कैसे खोले, जाने यहां
- PMEGP योजना से लोन कैसे मिलेगा
- कृषि – पशुपालन पाने के बारे में जानकारी
- ऑनलाइन मार्कशीट कैसे डाउनलोड करे
- ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें
- आयुष्यमान भारत योजना में अपना नाम चेक करे
TEC Certificate Number Kaise Paye. Telecentre Entrepreneur Course Certificate Kaise Milegi. टीईसी सर्टिफिकेट नंबर कैसे प्राप्त करे. टीईसी प्रमानपत्र कैसे पाए.
sir abhi tec certificate turant nahi milti hai, 15 din lag jate hai, mujhe 12-13 din ke bad mili hai.
हाँ लग सकते है..
Sir kya abhi ham tec certificate ke liye apply kar sakte hai? please jarur kijiyega.
हाँ अभी आप TEC Certificate के लिए अप्लाई कर सकते है.
New CSC Lena Chahte Hai Sir Hum
NEW CSC कैसे ले, इसकी जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
sir g mere ko csc id laina he
अब CSC के लिए TEC Certificate जरुरी हो गया है. इसलिए सबसे पहले TEC Certificate के लिए Apply करे, उसके बाद CSC के लिए apply करे. TEC Certificate प्राप्त करने के बाद CSC Digital Seva Center के लिए apply कैसे करे, ये जानने के लिए यहां क्लिक करे
Sir csc center kolana ka liya computer ka Kuna sa course acha hoga
Isme aise kisi course ki shart nahi hai. aur na hi iske liye koi separate course bana hai. aap CCC computer course kar sakte hai.
Tec certificate ka exam yadi ek bar me pas, nahi huye to kya, dobaara exam dene ke liye fir se fee deposit karne hogi???
Tec five assasement and six assessement are not complete massage display exam is not ready yet!
please help me .my mo. 815300XXXX
Ha bhai maine 2 bar Exam fee pay kiya tha.
Aapko fir se achche se preparation karke exam deni chahiye.
Sir questions hr baar 1 jaise ho ge ya different
क्या आप एक बार Exam फ़ैल हुए है.
Sir g agar m fail ho gya to dubara exam de skta hu kya?
Or dubara exam dene ke liye fees dubara deni hogi kya?
Pls reply sir g
हाँ दुबारा दे सकते है, दुबारा फीस लगेगी.
Tec registration ke kitne din bad exam dena h,aur taiyari kaise karna h,kaise pta chalega
Learning में आपको परीक्षा की तैयारी के लिए हिंदी या इंग्लिश में विडियो देखने को मिलेंगे, वहां से आप पीडीएफ डाउनलोड करके भी उसकी पढाई कर सकते है. परीक्षा की तैयारी पूरी होने के तुरंत बाद आप परीक्षा दे सकते है.
Sir mujhe tec certificate number aur password nahi mila hai online payment kiye 5din ho gaya hai
I am Dharmendra Kumar Nagar, I have a Tec ID and clear first stage assessment and second stage assessment is pending. I have login our Id then show Login is incorrect!!. I have try to forget password and reset my passwords then login & same issue generated my Id is not open.
I have contact with showing number but not connected any Number. I have also send the Email to showing Email Id but not any reply with me. Please tell me how can I login my Tec id. or please give me a contact number which I can say about my problem & Solve the issue.
मिल जाएगा, आप कांटेक्ट कीजिये, जैसा आर्टिकल में बताया गया है.
Contact us – आप इस लिंक पर जाए, और कांटेक्ट करे, कांटेक्ट डिटेल अपडेट हुई है.