बैंक अकाउंट में Aadhar card link करना अनिवार्य हो गया है, ये तो आप जान ही चुके होंगे। अगर Bank account में Aadhar number link नहीं है तो आपका Bank account निरस्त हो सकता है। इसलिए जल्द से आप अपने बैंक खाते मे अपना Aadhar number link कराये।

Sms ke jariye bank account aadhar number link करे

एसएमएस के जरिए बैंक अकाउंट में आधार नंबर लिंक करे – Link the Aadhaar Number in the bank account through SMS

जैसे की आप सभी जानते होंगे की, Government अपने सभी Important document को Digital बनाना चाहती है ताकि कोई Bogus document ना बना पाए। वर्तमान समय में एक जांच के अनुसार पता चला है की कई लोग फर्जी डॉक्यूमेंट का उपयोग कर रहे है और उनके माध्यम से गलत काम कर रहे है, इसी को रोकने के लिए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजो को आधार कार्ड से लिंक कराया जा रहा है, क्योंकि कार्ड पूरी तरह Digital और verified है।

आज हम इस आर्टिकल आपको बताएँगे की कैसे घर बैठे SBI bank account में Aadhar card number link कर सकते है, इस आर्टिकल में हम बैंक अकाउंट में घर बैठे Aadhar card number link करने का आसान तरीका बताने वाले है। हम बिना बैंक जाए, अपने घर से ही आधार कार्ड बैंक खाते में लिंक कर सकते है, शायद ये आप भी जानते होंगे लेकिन कैसे करते है ये आपको पता नहीं होगा। कोई बात नहीं, हम यहाँ पर Bank account में Aadhar card number link करने की पूरी Process step by step बताने वाले है।

.

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक इस तरह करे

SMS के जरिये Bank account में Aadhar card number link करे 

इस प्रक्रिया के के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में रेजिस्टर्ड होना जरुरी है, क्योंकि इसके बिना आप इस सर्विस का लाभ नहीं ले सकते।

Follow steps : 

सबसे पहले अपने मोबाइल में इस तरह मैसेज टाइप करे…
UID <Space> Aadhaar number <Space> Account number उसके बाद 567676 पे भेज दे !

उदाहरण के लिए यह देखे…

UID 324891799100 33170945100 ऐसा लिखकर 567676 पे भेज दे ! जैसे ही आप इस तरह का मैसेज भेजेंगे तो कुछ ही समय में आपको रिटर्न मैसेज मिल जाएगा और वहां पर बताया जाएगा की, आपका आधार कार्ड नंबर आपके बैंक अकाउंट में लिंक हो गया है।

.
दोस्तों अगर आपको यह लेख अच्छा लगे हमें कमेंट करके जरुर बताये एवं हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके इस लेख को अपने मित्रों में जरुर करे साथ ही इस लेख जुड़ा किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वह हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
.
 Banking Tips Article  Banking Tips Article
भारत में कितने प्रकार के लोन दिए जाते है.. जानिये PF Loan कैसे ले – पीएफ लोन लेने के लिए क्या करे
25 लाख का लोन पाए 35 % सब्सिडी के साथ  Marksheet Loan कैसे प्राप्त करे, जाने यहां
गोल्ड लोन (Gold loan) कैसे ले, जाने यहां   कॉर्पोरेट लोन कैसे ले, जाने यहां
Personal loan इस तरह मिलेगा  प्रोजेक्ट लोन कैसे ले, जाने यहां
शेयर पर लोन कैसे ले, जाने यहां  Home Loan कैसे ले, जाने यहां
 प्रॉपर्टी पर लोन कैसे ले, जाने यहां  वाहन लोन कैसे ले, जाने यहां
जीवन बीमा पॉलिसी पर लोन कैसे ले  बिना इंटरनेट के पैसे ट्रांसफर करे ऐसे
एफडी लोन (FD Loan) कैसे ले, जाने यहां  बिना ATM card के ATM machine से पैसे कैसे निकाले
Business loan कैसे ले, जाने यहां  बैंक मैनेजर बनने लिए क्या करे
Education Loan कैसे ले, जाने यहां  बैंक आकउंट में पैन कार्ड लिंक ऐसे करे
2 thoughts on “Sms ke jariye bank account me aadhar number link इस तरह करे”
  1. Mithilesh kumar says:

    Central bank of india me addhar link kaise kare mobaile namber register nahi hai na hee net banking

  2. तब तो फिर आपको Central bank of india की ब्रांच या फिर एटीएम से ही करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *