Sbi bank me ghar baithe khole account. Sbi me online account kaise khole. Open online sbi occount in hindi. State bank of india me aise khole account. Sbi account opening process in hindi.
आज हम इस आर्टिकल जानेंगे की कैसे घर बैठे Sbi Bank में Account ओपन किया जाता है, Sbi Bank में Online saving account ओपन करने का तरीका, एसबीआई बैंक में ऑनलाइन बचत खाता कैसे खोले, State Bank Of India में घर बैठे खाता कैसे खोले, एस बी आई में ऑनलाइन खाता कैसे खोले, How To Open A Bank Account In Sbi In India In Hindi.
.
Sbi Bank में Online Saving Account खोलने के लिए कैसे अप्लाई करे
SBI Me Online Account Ke Liye Apply Kaise Kare : कई सारे लोग बैंक में खाता खोलने जाना ही नहीं चाहते शायद इसकी वजह बैंक में खाता खोलने के लिए लाइन में खड़े रहना उन्हें पसंद नहीं या फिर उन्हें समय नहीं मिलना यह वजह हो सकती है। चाहे वजह कुछ भी हो लेकिन हर मनुष्य चाहता है उनका एसबीआई जैसे बैंक में एक खाता अवश्य होना चाहिए।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अर्थात एसबीआई ने अपने ग्राहकों को अकाउंट ओपन करने में आसानी हो इसलिए एक वेबसाइट बनाई है। ग्राहक उस वेबसाइट पर जाकर घर बैठे बहुत ही आसानी से अपना अकाउंट बना सकते है। यह एक ऑनलाइन प्रक्रिया है एसबीआई बैंक में अपना खाता खोलने की।
एसबीआई बैंक अपना अकाउंट ओपन करने के लिए जैसे फॉर्म भरके वह फॉर्म सबमिट करते है उसी तरह इस वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरके सबमिट करना है। तो चलिए अब आगे जानते है की, घर बैठे एसबीआई बैंक में अपना सेविंग अकाउंट कैसे खोले।
.
ऐसे खोले SBI Bank में अपना सेविंग अकाउंट
Sbi Bank में Online Saving Account कैसे ओपन करे इन हिंदी
➲ सबसे पहले http://www.sbi.co.in इस वेबसाइट पर जाये।
➲ अब उसके बाद Saving Bank : Online Account Opening में Apply Now पे क्लिक करे, जानकारी के लिए चित्र में देखे।
.
➲ अब Saving Bank Account सेक्शन में Apply Now Online पे क्लिक करे, जानकारी के लिए चित्र में देखे।
➲ अब Apply Now पे क्लिक करें, जानकारी के लिए चित्र में देखे।
➲ अब Costumer Information Section में Start New ऑप्शन पे क्लिक करे, जानकारी के लिए चित्र में देखे।
➲ जानकारी दर्ज करने के बाद एक कैप्चा कोड दर्ज करके Submit करना है।
➲ अब सबमिट करते ही स्क्रीन पर एक TCRN नंबर दिखेगा, यह नंबर आपके मोबाइल पर भी Sms में आएगा।
➲ अब Save And Proceed पे क्लिक करें।
➲ अब दूसरे पेज पर Pan Card information तथा Educational information दर्ज करे, उसके बाद Save And Proceed पे क्लिक करें।
➲ अब उसके बाद Identification Details दर्ज करें। Identity proof and Address proof के लिए आधार कार्ड, इलेक्शन कार्ड, राशन कार्ड इलेक्ट्रिक बिल आदि सिलेक्ट करें और उसके बाद Save And Proceed पे क्लिक करें।
➲ अब Account Information सिलेक्ट करना है। Debit Card, Check Book लेना है तो With Cheque Book and Debit card सिलेक्ट करे। Account holder name तथा ब्रांच नाम, कोड आदि डिटेल्स सिलेक्ट तथा दर्ज करें।
➲ अब उसके बाद आपको जो जो सर्विस चाहिए उसे टिक मार्क लगाए। ATM, Internet banking, Mobile Banking, Sms alert आदि।
➲ अब Mode of operation में Self Only सिलेक्ट करे और Proceed पे क्लिक करें।
➲ Proceed पे क्लिक करते ही TRAN नंबर आपके स्क्रीन पर आएगा और आपके मोबाइल नंबर पर भी आएगा। Save And Proceed पे क्लिक करें।
➲ अब Nominee ऐड करना है उसके बाद Save And Proceed पे क्लिक करें। उसके बाद Submit ऑप्शन पर क्लिक करें।
➲ अब आपका आवेदन सफलता पूर्वक सबमिट हो चूका है। अब आपने जो फॉर्म भरा है वह फॉर्म डाउनलोड करना है और प्रिंट करना है।
.
भरा हुवा आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है और प्रिंट करना है
➲ अब SBI की वेबसाइट पर जाये।
➲ ऊपर मेनू में देखे Apply SB Account उसपे क्लिक करें। उसके बाद For Resident Individuals पे क्लिक करें, उसके बाद Regular SB Account पे क्लिक करें।
➲ अब उसके Download Complete Application पे क्लिक करें। जानकारी के लिए चित्र में देखे।
➲ Download Complete Application पे क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलेगी उसमे TRAN नंबर दर्ज करें, अपनी जन्मतिथि दर्ज करें और कैप्चा टेक्स्ट दर्ज करे और Download ऑप्शन पे क्लिक करे। फॉर्म डाउनलोड होने पर उसे प्रिंट करें।
.
आवेदन फॉर्म और दस्तावेज के साथ बैंक में जाए
आवेदन फॉर्म और कुछ जरुरी दस्तावेज लेकर बैंक में जाये। आयडेंटी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, और 3 पासपोर्ट साइज फोटो आदि लेकर बैंक में जाये और बैंक में जमा कर दे। अब मिनट इन्तजार करें, आपको पासबुक, चेक बुक, बैंकिंग किट, एटीएम कार्ड आदि दी जाएगी।
इस तरह आप घर बैठे ऑनलाइन SBI का Saving अकाउंट ओपन कर सकते है, एसबीआई बैंक में ऑनलाइन बचत खाता खोल सकते है।एसबीआई बैंक में अकाउंट ओपन करने की अधिक जानकारी के लिए आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
अगर उपरोक्त जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
Related Article
➨ दुनिया में आने वाला पहला मानव कौन है
➨ पृथ्वी पर मनुष्य की उत्पत्ति कैसे हुई
➨ सूर्य के बारे में रोचक तथा महत्वपूर्ण बाते
➨ मंगल ग्रह के बारे कुछ ऐसी बाते जो शायद आप नहीं जानते
➨ नरेंद्र मोदी जी के बारे में कुछ रोचक बाते
➨ ब्रूस ली के बारे कुछ रोचक बाते
➨ अब्दुल कलाम जी का जीवन परिचय
➨ एलियन के बारे मे कुछ रोचक तथ्य
Savung Account kitne Balence ke sath khol sakte h
Gramin me Rs.500 aur city me Rs.1000
Me bhi bank account khulwana chats ho
आर्टिकल में बताये गए तरीके को फॉलो करे.
Gram Sangrampur first Sariya Thana Sahibganj Jila Muzaffarpur bhai abhi rahama Bazar Panchayat Saiyaan
8320970216
आपका सवाल समझा नहीं मै आपका
Ashish Kumar
TEEKRI brahman
सर आप अपना सवाल पूरा लिखे..
Kanogarhi
सर आप अपना सवाल पूरा लिखे..
Good information sir
online SBI account open me garenter bhi chahiye kya
नहीं..बैंक वाले ही ये प्रोसेस कर लेते है.
Hello,
Aapne SBI me online account opne karne ke bare me kafi ache se bataya hai aur ye tarika aaj bhi kam karta hai, Main Isme Thora aur Ad Karna Chahuga, Aaj hamare pas isse bhi acha tarika hai jisse ham keval kuch hi minto me apna SBI account online opne kar skte hai aur hame ghar se bahar jane ki bhi jarurat nahi. yono app ki help se ham online saving account bhi open kar skte hai Yono Se SBI Me Online Account Open Kaise Kare (In 10 Minutes)
हां ये तरीका आज भी काम करता है..हां YONO एप्प के बारे में भी एक आर्टिकल इस वेबसाइट पर लिखा हुवा है.
Sir aap apna tarika sahi se samghai
इसमें आपको क्या समझ नहीं रहा है, बताइए.
mere dada ji 90 year old hai unke aadhar card me finger print nahi aate to kya hum unka khata sbi me khol sakte hai
इसकी सही जानकारी आपको बैंक से ही मिलेगी.
Jitukurada
Gav banor thasil pirava dis.jhalawar (Rajasthan)
Deepak ji आप कुछ पूछना चाहते है क्या?
રાઠવા સકીના બેન
Kya central bank ke account ko mobile noumbur se attach karne ka koi Trika hai.
Register Mobile number in Central Bank of India Through ATM
————————————————————————–
>> Visit the nearby CBI atm and swipe your ATM card.
>> Now enter ATM Pin to proceed ahead.
>> Next click on others option available at the bottom part of the ATM screen
>> Next click on Mobile Reg option.
>> Now enter the mobile number and click on confirm. You need to confirm the same mobile number again.
>> Your mobile number will be registered successfully.
Please my account dan
Sir kya account 0 balance par khulega aur bank se passbook debit card turant mil jayega ? Sir answer me …..
हां कुछ बैंको में, ब्रांच में मिल जाता है.
My new kurta khulwana hai
ऑनलाइन खाता खोल सकते है, आर्टिकल में जानकारी दी गई है.
Sbi online account kholne pr bank me document jma krne ke baad kitne din me atm and passbook etc.milega aur net banking kitne din me chalu ho jayega
Ranu जी.. हर बैंक/ब्रांच में इसकी प्रोसेस टाइमिंग अलग अलग होती है. आप बैंक के ब्रांच में जाकर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है. वैसे ये सभी चीजे 15-से 20 दिनों के अन्दर प्राप्त की जा सकती है.
Gaurav Nagar Gali number 8 Makaan number B253
सर आप ने जो आर्टिकल बताया है उसमे और रियल वेब में डीफ्रेंट है
हां सर, फिलहाल ये facility disabled है. आप कुछ दिनों बाद try करके देखे.
Mera account hai sbi m Ghar baithe mobile number register ho shakta hai kya ?? Bank m jana possible nahi ho pa raha lockdown m
आपके पास Net banking है तो Possible है.
Sir PNB me ek account hai to SBI me bhi ek account khulwa skte hain.
खोल सकते है..
Sr mughe new a/c opining karbana he
This facility has been temporarily disabled.
Sir Bank me jane ke baad kya amount bhi dena hoga ya phir yah free of cost hai.
Please tell me sir.
अगर 500 rs या 1000 rs. अमाउंट देते है तो आपके खाते में ही क्रेडिट किया जाएगा.
Online khata khole huve 1 year ho gya h but abhi tk mene printed documents bank me jma nhi karaye h kya ab kra skta hu or kya ab vo documents bank lega ya nhi
कुछ कह नहीं सकते, ले भी सकते है, आप जाकर देखे..
Muche sbi main khata kholna hai
खोल सकते है.