जाने करिश्मा कपूर की बेटी समिएरा कपूर के बारे में, समिएरा कपूर की जीवनी, समिएरा कपूर की बायोग्राफी, समिएरा कपूर के बारे में रोचक बातें. Samiera Kapoor ki JIvani.
आज हम बात करनेवाले है समिएरा कपूर के बारे में.. कौन हैं समीरा कपूर, इस तरह का सवाल पूछना ही बचकाना लगता है. क्योंकि सेलिब्रिटी के बच्चे जन्म लेते ही फेमस हो जाते हैं. उदाहरण के लिए तैमूर अली खान साहाब पर एक नज़र डालें. पॉपुलैरिटी के बारे में तैमूर साहाब ने तो अच्छे अच्छे सेलिब्रिटी को पीछे छोड़ दिया है. कहने का मतलब, सेलिब्रिटी के बच्चों को किसी भी परिचय की आवश्यकता नहीं होती है. वे खुद ही धीरे-धीरे फेमस होने लगते हैं.
Samiera Kapoor Biography
- Real Name: Samiera Kapoor
- Father Name: Sanjay Kapoor
- Mother Name: Karishma Kapoor
- Brother Name: Kiaan Kapoor
- Samiera Kapoor Date of birth: 11 March 2005
- Samiera Kapoor Height: Not Known
- Samiera Kapoor School: Not Known
- Samiera Hometown: Mumbai, Maharashtra, India.
समिएरा कपूर के बारे में जाने – Samiera Kapoor ki JIvani
आइये, जो लोग समिएरा कपूर के बारे में नहीं जानते है, उन्हें समिएरा कपूर के बारे में कुछ जानकारी दे देते हैं. समिएरा कपूर भी एक स्टार किड है. यह बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर की बेटी है. करिश्मा कपूर बॉलीवुड की उन सुन्दर अभिनेत्रियों में से एक हैं जो 90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करती थीं. आज हम यहां पे उनकी लाड़ली बेटी समिएरा कपूर के बारे में बात कर रहे है.
आपको बता दें कि नामी स्टार किड्स की तरह समिएरा कपूर भी सोशल मीडिया पर काफी फेमस है और वे पार्टी वगैरह में भी काफी एन्जॉय करती नजर आती है. समिएरा अपनी मां करिश्मा कपूर की तरह ही बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं. समायरा अपनी मां को फॉलो करती है और अपने मां से बेहद प्यार करती है
समायरा के बारे में आपको बता दें कि वर्ष 2015 में समिएरा ने एक शॉर्ट फिल्म “बी हैप्पी” बनाई थी, जिसकी स्क्रीनिंग 19 वें इंटरनेशनल चिल्ड्रन फिल्म फेस्टिवल में भी हुई थी, जिसमें उन्हें बहुत प्रशंसा मिली. फिल्म निर्माण के साथ-साथ समिएरा की रुचि अभिनय और छायांकन में भी है.
समिएरा कपूर के जीवन से जुडी ख़ास बातें, रोचक बातें – Interesting fact about Samiera Kapoor
🔘 समिएरा कपूर (Samiera Kapoor) मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर और बिजनेसमैन संजय कपूर की बेटी है.
🔘 वर्ष 2016 में करिश्मा और संजय कपूर के बीच में तलाक हो गया. लेकिन, संजय से करिश्मा को दो प्यारे से बच्चे हैं. बेटी समायरा और बेटा कियान.
🔘 तलाक के बाद, समायरा के पापा संजय कपूर ने 13 अप्रैल 2017 को अपनी दोस्त प्रिया सचदेव से कोर्ट मैरिज कर ली.
🔘 समायरा और कियान दोनों अब अपनी मां करिश्मा कपूर के साथ रहते हैं और वे दोनों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं.
🔘 हालांकि, संजय कपूर बेटी समायरा और बेटे कियान की पढ़ाई-लिखाई का पूरा खर्च उठा रहे हैं.
🔘 समायरा अपने भाई कियान से लगभग 5 साल बड़ी हैं. ख़बरों के मुताबिक, ये दोनों अक्सर अपने पिता संजय कपूर से मिलने जाते हैं.
🔘 समायरा कपूर का जन्म 11 मार्च 2005 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था और वर्तमान में वह मुंबई में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं.
🔘 समिएरा अपनी मां करिश्मा कपूर की तरह ही बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं. आपको बता दे कि करिश्मा और समायरा को अक्सर पार्टी में एक जैसी ड्रेस में देखा जाता है. पार्टीज में वो बहुत ग्लैमरस लुक में दिखाई देती है.
🔘 आपको बता दे कि समिएरा ने साल 2015 में एक शॉर्ट फ़िल्म ‘बी हैप्पी’ बनाई थी. इस फिल्म की स्क्रीनिंग 19वें इंटरनेशनल चिल्ड्रन फ़िल्म फेस्टिवल में भी हुई थी.
🔘 इसके बाद खबर आई थी कि समायरा भी बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाएंगी. यह स्पष्ट है कि समिएरा की फिल्मों में दिलचस्पी है.
🔘 समायरा के पसंदीदा अभिनेता वरुण धवन (Varun dhawan) हैं और पसंदीदा अभिनेत्री उनकी मां करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) हैं.
🔘 समायरा की पसंदीदा फिल्मे डेंजरस इश्क (Dangerous Ishhq) और मै तेरा हीरो (Mai tera hero) यह दोनों है.
🔘 समायरा कपूर की पसंदीदा जगह कैनडा (Canada) और लन्दन (London) है.
यह भी जरुर पढ़े:
- सारा तेंदुलकर के बारे में रोचक बातें
- अनन्या पांडे के बारें में रोचक बातें
- ख़ुशी कपूर के बारे में रोचक बातें
- न्यासा देवगन के बारें में जाने
- सुहाना खान के बारें में रोचक बातें
- अनुष्का सेन के बारे में रोचक बातें
Tags: Samiera Kapoor ki Jivani, Samiera Kapoor Biography, Interesting fact about Samiera Kapoor, Samiera Kapoor age, date of birth, height, education.
Related keyword: जाने करिश्मा कपूर की बेटी समिएरा कपूर के बारे में, समिएरा कपूर की जीवनी, समिएरा कपूर की बायोग्राफी, समिएरा कपूर के बारे में रोचक बातें. Samiera Kapoor ki JIvani.
यह आर्टिकल भी जरुर पढ़े
इस तरह की रोचक जानकारी पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को अपने दोस्तों में एवं सोशल साइट्स पर शेयर करे।