GMail पर भेजा हुआ ईमेल अपने आप हो जाएगा डिलीट, जीमेल से ऑटोमेटिक डिलीट होनेवाला ईमेल कैसे भेजे, जीमेल पर सीक्रेट ईमेल कैसे भेजे.
नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है. आज हम इस लेख में आपको एक जीमेल ट्रिक से परिचित कराने जा रहे हैं. यह ट्रिक कई लोगों के लिए उपयोगी हो सकती है. जी हां, यकीन मानिए यह ट्रिक आपको बहुत पसंद आएगी. इस ट्रिक में आप जानेंगे कि GMail पर भेजा गया ईमेल अपने आप कैसे डिलीट हो जाएगा तथा जीमेल पर सीक्रेट ईमेल कैसे भेजते है.
GMail पर भेजा हुआ ईमेल अपने आप हो जाएगा डिलीट, फॉलो करे ये टिप्स
आप अपनी इच्छानुसार किसी भी भेजे गए ईमेल को डिलीट कर सकते हैं, उसमें समय निर्धारित कर सकते हैं. आप जो समय उसमे निर्धारित करेंगे उसी समय में वो ईमेल डिलीट हो जाएगा. जी हां अब आप अपने मन मुताबिक ईमेल में समय सेट कर सकते है, आपके सेट किये गए समय पर ही भेजा हुआ ईमेल ऑटोमेटिक डिलीट हो जायेगा.
दोस्तों यह ट्रिक कोई नया नहीं है, लेकिन बहुत से लोग इस ट्रिक को नहीं जानते होंगे, इसलिए हम इस आर्टिकल में यह ट्रिक बता रहे हैं. यकीनन यह ट्रिक कई लोगों को पसंद आएगी. चलिए अब आगे बढ़ते हैं और इस जीमेल ट्रिक के बारे में जानते हैं.
GMail पर भेजा हुआ ईमेल अपने आप हो जाएगा डिलीट, फॉलो करे ये टिप्स
>> सबसे पहले अपने जीमेल अकाउंट में लॉग इन करे, उसके बाद वहां दिए Compose विकल्प बटन पर क्लिक करें.
>> अब उसके बाद एक ईमेल बॉक्स खुलेगा, उसमे नीचे की और देखे, आपको एक घड़ी वाला आयकॉन दिखाई देगा. इसे अच्छे से समजने के लिए इमेज देखे.
>> अब इस आप्शन पे क्लिक करे, उसके बाद एक पॉपअप बॉक्स खुलेगा, उसमे आपको समय सेट करना है. कितने दिनों में ईमेल डिलीट करनी है वोह समय सेट करना है. इसमें आपको समय सेट करने के लिए 5 विकल्प मिलते है और वह इस तरह है..
- Expires in 1 days..
- Expires in 1 week..
- Expires in 1 month..
- Expires in 3 months..
- Expires in 5 years..
>> अब आप अपने मन मुताबिक 1 दिन से 5 साल तक का समय सेट कर सकते है. इसे अच्छे से समजने के लिए इमेज में देखे.
>> इमेज में जो एरो वाला विकल्प दिखाई दे रहा है उसपे क्लिक करके आप अपने मन मुताबिक समय सेट कर सकते है. उसी समय में आपकी भेजी हुई ईमेल आटोमेटिक डिलीट हो जायेगी.
>> इसमें आपको और एक आप्शन मिल जाएगा Require Paascode का. इस पर जाकर आप तय कर सकते हैं कि ईमेल प्राप्तकर्ता को जीमेल पासकोड भेजे या न भेजे.
>> इस आप्शन का इस्तेमाल आप सीक्रेट ईमेल भेजने के लिए प्रयोग कर सकते है. क्योंकि यदि आप “एसएमएस पासकोड” भेजते है तो वह ईमेल प्राप्तकर्ता बिना पासकोड के आपकी भेजी हुई ईमेल नहीं पढ़ पायेगा.
>> यदि आप ईमेल प्राप्तकर्ता को Passcode भेजना चाहते है तो आपको SMS Paascode आप्शन को टिक लगाना होगा.
>> उसके बाद Save बटन पर क्लिक करके सेव करना होगा. लेकिन उससे पहले आपको ईमेल प्राप्तकर्ता का ईमेल एड्रेस, सब्जेक्ट और जो मेसेज ईमेल में भेजना चाहते है वो लिखना होगा. उसके बाद ही Save बटन पे क्लिक करके सेव करना होगा.
>> सेव करने के बाद Send बटन पे क्लिक करना है. सेंड बटन पे क्लिक करते ही एक पॉपअप बॉक्स खुलेगा उसमे आपको वह मोबाइल नंबर दर्ज करना है जिसपे आप पासकोड़ भेजना चाहते है.
>> मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद Send बटन पे क्लिक करना है. अब आपकी ईमेल उसे चली जायेगी जिसे आप भेजना चाहते थे. जिसका ईमेल एड्रेस आपने दर्ज किये थे उसे ईमेल चली जायेगी.
>> अब जब ईमेल प्राप्तकर्ता उस ईमेल को पढने के लिए ईमेल खोलेगा तो उसे View the email आप्शन पे क्लिक करना होगा. इसे अच्छे से समजने के लिए इमेज में देखे.
>> उसके बाद एक दूसरा पेज खुलेगा, उसमे ईमेल प्राप्तकर्ता को “पासकोड भेजे/Send passcode” इस आप्शन पे क्लिक करना होगा.
>> पासकोड भेजे/Send passcode इस आप्शन पे क्लिक करते ही आपने जो मोबाइल नंबर दर्ज किया था, उसपे एक पासकोड चला जाएगा, जब वो पासकोड वहां दर्ज किया जाएगा तब ही वो ईमेल पढ़ी जा सकेगी.
>> मोबाइल पर एसएमएस में आया पासकोड दर्ज करने के बाद Submit बटन पे क्लिक करना है. सबमिट बटन पे क्लिक करते ही ईमेल खुल जायेगी, अब ईमेल प्राप्तकर्ता वोह ईमेल पढ़ सकता है.
>> इस तरह आप किसी को भी सीक्रेट ईमेल भेज सकते हैं और ईमेल में अपना मन मुताबिक समय सेट करके उस ईमेल को उसी समय पर डिलीट कर सकते है. अब आपने जो ईमेल भेजी है वो ईमेल आपके द्वारा सेट किये गए समय पर ऑटोमेटिक डिलीट भी हो जायेगी.
Related keyword: GMail पर भेजा हुआ ईमेल अपने आप हो जाएगा डिलीट, जीमेल से ऑटोमेटिक डिलीट होनेवाला ईमेल कैसे भेजे, ऐसे भेजे जीमेल से ऑटोमेटिक डिलीट होनेवाला ईमेल.
Tags: GMail पर भेजा हुआ ईमेल अपने आप हो जाएगा डिलीट, जीमेल पर सीक्रेट ईमेल कैसे भेजे, जीमेल ऑटोडिलीट ईमेल ऐसे भेजे.
- जीमेल पर एक साथ कई लोगों को Email कैसे भेजें
- Gmail अकाउंट की सभी जानकारी कैसे बदले
- Gmail अकाउंट को सुरक्षित (Secure) कैसे रखे
- 1 ब्राउज़र पे 2 Gmail अकाउंट कैसे चलाये
- Google के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारियां
- SEO क्या है जाने हिंदी में
- 5000 से 10,000 रुपए कमाए घर बैठे
- Google क्रोम के इतिहास को कैसे हटाएं
- UC News के लिए Article लिखे और पैसे कमाए
Leave a Reply