अनुष्का सेन की जीवनी, जीवन परिचय, अनुष्का सेन के बारे में रोचक बातें, अनुष्का सेन रोचक तथ्य, अनुष्का सेन के बारे में जानकारी. Anushka Sen Biography, in Hindi.

Anushka Sen Biography, in Hindi.

जीवनी: अनुष्का सेन के बारे में रोचक बातेंAnushka Sen Biography

टीवी सीरियल बालवीर से अपनी पहचान बनाने वाली बेहद ही खूबसूरत अभिनेत्री अनुष्का सेन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. इस समय वो काफी सुर्खियां बटोर रही है. दिखने में वह इतनी खूबसूरत हैं कि अच्छी अच्छी हीरोइनों को मात दे सकती हैं. अनुष्का सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं, इस वजह से इतनी कम उम्र में अनुष्का के करोड़ो फॉलोवर्स हैं.

आपको बता दें कि अनुष्का अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं, जिसे लोग काफी पसंद भी करते हैं. अनुष्का में केवल 11 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. वह उस समय भी बेहद क्यूट दिख रही थी और आज तों अच्छी अच्छी हीरोइनों को टक्कर दे सकती है. आइये आगे जानते है अनुष्का सेन के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में.

 

जीवनी: अनुष्का सेन के बारे में रोचक बातेंAnushka Sen Biography

🔘 अनुष्का सेन का जन्म 4 अगस्त 2002 को रांची, झारखंड, भारत में हुआ है.

🔘 अनुष्का सेन के पिता का नाम अनिर्बान सेन और माता का नाम राजरूप सेन है.

🔘 अनुष्का ने मुंबई के रेयान इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है. इस समय वह 11 वीं कक्षा [सीबीएसई] बोर्ड से पढ़ रही है.

🔘 वैसे तों अनुष्का सेन ने अपने टीवी करियर की शुरुआत 2009 में एक टीवी शो “यहा मै घर घर की खेली “से की थी. लेकिन अनुष्का वर्ष 2012 में “बाल वीर” टीवी शो में मेहर की प्रतिभा को निभाकर लोकप्रिय हुईं.

🔘 अनुष्का सेन ने नई दिल्ली स्कूल में श्यामक डावर डांस अकादमी में से नृत्य सिखा है.

🔘 अनुष्का सेन ने “इंटरनेट वाला लव” टीवी शो में तुनिषा शर्मा और शिविन नारंग के साथ काम किया.

🔘 अनुष्का ने सीरियल “महादेव” में छोटी पार्वती का किरदार निभाया था.

🔘 वर्ष 2015 में, अनुष्का सेन ने एक फिल्म क्रेज़ी कॉकर फैमिली में भी काम किया है, जिसे कोई विशेष सफलता नहीं मिली लेकिन उनकी अभिनय को लोगों ने बहुत पसंद किया.

🔘 अनुष्का सेन को बॉलीवुड अभिनेता में रणवीर सिंह बहुत पसंद हैं.

🔘 अनुष्का सेन को बॉलीवुड अभिनेत्रियो में कंगना रनौत बहुत पसंद हैं.

🔘 अनुष्का सेन को बॉलीवुड में एक क़्वीन फिल्म बहुत पसंद है.

🔘 अनुष्का सेन को कैरम, बैडमिंटन, डांसिंग और स्विमिंग का बहुत शौक है.

🔘 अनुष्का सेन का आम पसंदीदा फल है.

🔘 अनुष्का सेन ने नई दिल्ली स्कूल में श्यामक डावर डांस अकादमी में से नृत्य सिखा है.

🔘 अनुष्का सेन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी कों बहुत पसंद करती है और वो उन्हें चाचू कहकर बुलाती है.

🔘 अनुष्का सेन कों मछली, चिकन बर्गर, पिज्जा, बिरयानी आदि बहुत पसंद है. उन्हें मां का हाथ का बना खाना बहुत पसंद है.

🔘 अनुष्का सेन कहती है कि जो अहंकार करते हैं, उन्हें मैं बिलकुल भी पसंद नहीं करती.

🔘 अनुष्का सेन कहती है कि मैं अभिनेत्री कंगना रनौत से काफी प्रेरित है और वो उनकी फिल्में देखना पसंद करती है.

🔘 अनुष्का सेन अपने अपने माता-पिता के बारे में कहती है कि मां हमेशा मेरे साथ रहती हैं और पिता मुझे साहस देते हैं.

Related keyword: अनुष्का सेन की जीवनी, जीवन परिचय, अनुष्का सेन के बारे में रोचक बातें, अनुष्का सेन रोचक तथ्य, अनुष्का सेन के बारे में जानकारी. Anushka Sen Biography, in Hindi.

Author: Santosh

यह भी पढ़े:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *