आज हम इस आर्टिकल में PDF Tips के बारे में जानने वाले है। हमने पिछले आर्टिकल में पीडीएफ फाइल कैसे बनाई जाती है, किसी भी फाइल को पीडीएफ में Convert कैसे करते है यह जाना है लेकिन आज हम इस आर्टिकल में Pdf file का Lock कैसे तोड़ते है यह जानेंगे।
.
किसी भी पीडीऍफ़ फाइल को अनलॉक कैसे करे – Unlock PDF File
कई सारे Computer users या Pdf users भी नहीं जानते की किसी भी पीडीएफ का लॉक कैसे खोला जाता है, पीडीएफ फाइल को अनलॉक कैसे किया जाता है, लेकिन आज वो यूजर्स भी जान जायेंगे की किसी भी पीडीऍफ़ का लॉक कैसे खोला जाता है।
कई सारे पीडीएफ यूजर्स अपने किसी पीडीएफ फाइल को Private रखने के लिए उस फाइल पर लॉक लगा के रखते है, ताकि वह फाइल सुरक्षित रहे, उस फाइल का गलत उपयोग ना हो लेकिन आज के समय में Technology इतने आगे बढ़ गई है की इस ज़माने में कुछ भी नामुमकिन नहीं रहा है, टेक्नॉलॉजी हर असंभव काम संभव कर रही है। पीडीऍफ़ लॉक खोलना तो एक आम बात है।
पीडीएफ यूजर भी जानते है की यदि किसी गुप्त फाइल को लॉक लगाया जाये तो वो लॉक तोडा भी जा सकता है, इसलिए वो किसी भी Secret file को ऑनलाइन नहीं करते, अगर असल रूप में देखा जाये ऐसा करना अर्थात किसी गुप्त पीडीएफ फाइल का लॉक तोडना जुर्म है, इसलिए कभी भी ऐसा करने की हम आप को अनुमति नहीं दे सकते।
Warning: यह जानकारी सिर्फ ज्ञान बढ़ाने के लिए है, इस जानकारी गलत इस्तेमाल ना करे, यदि आप ऐसा करते है तो आप कभी भी मुसीबत में पड़ सकते है और इसके जिम्मेदार AbleTricks.Com नहीं होगी, आप खुद होंगे।
यदि आप भी “पीडीएफ फाइल का लॉक कैसे खोले” इस समस्या का समाधान चाहते है तो आप यह आर्टिकल अंत तक अवश्य पढ़े। हम यहाँ पर पीडीऍफ़ का लॉक खोलने के 2 तरीके जानने वाले है, जिससे आप आसानी से किसी भी पीडीऍफ़ फाइल का लॉक आसानी से तोड़ सकते है, किसी भी पीडीऍफ़ फाइल को अनलॉक करके पढ़ सकते है, सेव कर सकते है तथा डाउनलोड कर सकते है।
किसी भी पीडीऍफ़ फाइल का लॉक कैसे खोले – Remove Password
उपरोक्त Warning को अवश्य पढे, यदि किसी फाइल को अनलॉक करने अनुमति ना हो तो उसे अनलॉक ना करे।
पीडीएफ फाइल को अनलॉक करने के 2 तरीके इन हिंदी
1. AnyBizSoft PDF Password Remover सॉफ्टवेयर से पीडीएफ फाइल अनलॉक करें।
2. http://www.pdfunlock.com इस वेबसाइट से पीडीएफ फाइल अनलॉक करें।
इन दोनों तरीकों से किसी भी Secure protected pdf file का Password crack करना बहुत आसान है, तो चलिए अब आगे जानते है स्टेप बाय स्टेप।
1. AnyBizSoft PDF Password Remover सॉफ्टवेयर से पीडीऍफ़ फाइल अनलॉक कैसे करें
➤ सबसे पहले यह Software download कर Installs करे और ओपन करें।
➤ अब वहां पर Registration के पूछा जायेगा, Order later पे क्लिक करें।
➤ उसके बाद Add File पे क्लिक करे, और वो Pdf file select करें, जिसको हमें अनलॉक करना है।
➤ उसके बाद निचे की ओर दिए Start ऑप्शन पे क्लिक करे।
➤ अब कुछ ही सेकंड में आपकी Pdf file unlock हो जाएगी। अब उस फाइल को सेव / डाउनलोड भी कर सकते है।
2. http://www.pdfunlock.com इस वेबसाइट से पीडीऍफ़ फाइल अनलॉक कैसे करें
➤ सबसे पहले उपरोक्त वेबसाइट पर विजिट करे।
➤ अब उसमे My Computer ऑप्शन पे क्लिक करें।
➤ अब वो पीडीएफ फाइल सिलेक्ट करें, जिसको हमें अनलॉक करना है।
➤ अब वो File upload होंगी, उसके बाद Unlock बटन पर क्लिक करें, अब वो फाइल कुछ ही सेकंड में अनलॉक हो जाएगी। अब उस फाइल को Save / download भी कर सकते है।
इस तरह आप दोनों तरीकों से किसी भी Password protected pdf file का Password Remove कर उसे Edit / Unlock कर सकते है।
यदि इस लेख से जुड़ा किसका कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट करके पूछ सकते है। अगर ये जानकारी अच्छी लगी या उपयोगी लगे तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले।
.
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
Hello
Such a great and informative article. Thanks for sharing
Thanks Sujata ji, thanks for visit..
Nhi ho raha hai
fir v password mang raha hai
agar password bhul gaya hu to kaise unlock kare
शायद अभी काम नहीं कर रहा है. पहले यह दोनों सॉफ्टवेयर काम करते थे..