इस रहस्यमयी दुनिया में कब क्या देखने को मिलेगा, कहना मुश्किल है. क्योंकि वर्तमान में हम कुछ ऐसी सच्ची घटनाओं से रूबरू हो रहे है, जिनके बारे में पढ़ना-सुनना बिल्कुल कहानियों जैसा ही लगता है.
क्योंकि इस दुनिया की अजीबोगरीब घटनाएं भी हमें सोचने पर मजबूर देती है कि यह सच्ची घटना है या कोई कहानी. और तो और किसी सच्ची घटना को भी हमे कहानी जैसे ही बताया-दिखाया जाता है.
इस लेख में हम आपको कोई मनगढ़ंत कहानी नहीं बता रहे हैं बल्कि यहां हम आपको एक सच्ची घटना से परिचित करा रहे हैं. यह बहुत ही रहस्यमय घटना है, यह घटना आपको सोचने पर मजबूर कर देगी कि ऐसा क्या हुआ होगा, जो रातों-रात अचानक से पूरा का पूरा गांव रहस्यमय तरीकों से गायब हो गया.
यह घटना दुनिया की सबसे बड़ी रहस्यमय घटनाओं में से एक है, क्योंकि इस पर कई शोध किये जाने के बावजूद भी यह घटना आज तक विज्ञान और वैज्ञानिकों के लिए एक पहेली बनी हुई है.
बिना निशान छोड़े अचानक से गायब हो गया पूरा का पूरा गांव
यहां पर हम कनाडा (Canada) के अंजिकुनी लेक (Angikuni Lake) के पास मौजूद इनुइट (Inuit) गांव की बात कर रहे हैं. रातों-रात अचानक से पूरा का पूरा गांव गायब होने वाली घटना इसी गांव की ही है.
यह घटना अंजिकुनी लेक के इनुइट गांव में साल 1930 में घटी थी. इस गांव में रहने वाले लोग रातों-रात कहां चले गए इसकी कोई भी जानकारी आज तक नहीं मिली.
इस रहस्यमयी घटना को अब पुरे 90 साल हो चुके हैं, लेकिन यह रहस्य आज तक नहीं सुलझ पाया है कि उस गांव में रहने वाले लोग बिना कोई निशान छोड़े रहस्यमय तरीके से कहां गायब हो गए.
इस गांव के लोगों के गायब होने के पीछे की कहानी
साल 1930 में जो लाबेले (Joe Labelle) नाम का एक शख्स रात के समय भटकते हुए इनुइट गांव में पहुंचा. वह शख्स पहले भी इस गांव में कई बार आ चुका था. उस समय ठंड का मौसम चल रहा था, भटकते हुए वह गर्म जगह की तलाश में इस गांव में पहुंचा.
वह जानता था कि यहां उसकी कोई न कोई व्यवस्था हो ही जाएगी और कैसे भी रात कट जायेगी. जब वो उस गांव में पहुंचा तो उस गांव में चारो तरफ सन्नाटा छाया हुआ था. वहां उसे न तो कोई इंसान दिखाई दे रहा था और न ही कोई जानवर.
तब वह एक घर के बरामदे में गया, और सहायता के लिए आवाज लगाई, लेकिन उस घर से कोई जवाब नहीं आया. फिर उसने उस घर में प्रवेश किया और देखा कि उस घर में कोई भी नहीं था, रसोई में आधा पका खाना पड़ा था और चूल्हा भी जल रहा था, मानो जैसे कि इस घर के लोग अभी-अभी कहीं गए हों.
फिर वह उस गांव के दूसरे घर में गया, फिर तीसरे, इस तरह वह एक-एक करके सभी घर में गया, लेकिन उसे किसी भी घर में कोई इंसान या जानवर मिला. कुछ घरों में सब्जियां कटी हुई थी, तो कई घरों में खाना बना हुआ था, कहने का मतलब यह है कि लगभग सभी घरों में यही स्थिति थी, लेकिन किसी भी घर में एक भी इंसान नहीं था.
यह देख कर वह शख्स हैरान रह गया और वह काफी घबरा भी गया. उसके बाद उसने वहां से निकलना ही बेहतर समझा, क्योंकि उसके मन में डर का माहौल बन गया था. फिर वह तुरंत उस गांव से भागते हुए निकला और सीधे पुलिस चौकी गया और उसने इस रहस्यमय मामले की सारी जानकारी पुलिस को दे दी.
उसके बाद पुलिस ने तुरंत ही जांच शुरू कर दी, पुलिस ने इस मामले की कड़ी जांच कई दिनी तक की, लेकिन अफ़सोस वहां की पुलिस भी यह पता लगाने में असफल रही कि उस गांव के सभी लोग और जानवर एक साथ कहां और कैसे गायब हो गए.
फिर पुलिस ने आसपास के गांवों में जाकर भी लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि कुछ दिन पहले वहां एक अजीबोगरीब चमकती चीज उड़ती दिखी थी, जो बार-बार अपना आकार बदल रही थी और लगातार इनुइट गांव की ओर बढ़ रही थी. हालांकि पुलिस को इसका कोई पक्का सबूत नहीं मिला.
कई लोगो और जानकारों के मुताबिक
कहा जाता है कि उस गांव में करीब 2000 लोग रहते थे और उनके साथ कुछ पालतू जानवर भी रहते थे. लेकिन ये सभी अचानक कहां गायब हो गए, यह कई जांच और कई शोधों के बाद भी पता नहीं चला.
कई जानकारों के मुताबिक इतने लोगों और जानवरों का रातों-रात अचानक गायब हो जाना या रातों-रात इतने सारे लोगों का अपहरण कर लेना किसी व्यक्ति या किसी समूह द्वारा संभव ही नहीं है, यह केवल परलौकिक शक्ति या राक्षसी शक्ति से ही संभव है.
इस पर कुछ लोगों का कहना है कि एलियंस ने ही इस गांव के सभी लोगों और जानवरों का अपहरण कर लिया है. क्योंकि ‘जो लाबेल’ के मुताबिक ये मामला सिर्फ 1 से 2 घंटे के बीच का ही था, क्योंकि जब वो वहां पहुंचा तो कई घरों में चूल्हे जल रहे थे और सभी घरो में सारा सामान बिल्कुल वैसे का वैसे ही रखा हुआ था.
दोस्तों यह रहस्य आज भी विज्ञान और वैज्ञानिकों के लिए एक रहस्य बना हुआ है, कोई नहीं जानता है कि इस गांव के सभी लोग और सभी जानवर एक साथ कहां और कैसे गायब हो गए. यह घटना दुनिया की सबसे बड़ी रहस्यमय घटनाओं में से एक है.
संबंधित लेख
- कहीं हमारे बीच कोई एलियन तो नहीं है
- 150 साल तक जीते हैं यहा के लोग, जानें इनकी लंबी उम्र का राज
- चुंबक बन गया इस आदमी का शरीर
- यहां पानी ऊपर की ओर बहता है और गेंद हवा में ठहर जाती है
- 24 घंटे उबलता है इस नदी का पानी, जाने इसका रहस्य
- एक लड़की की इज्जत बचाने के लिए 84 गांव हो गए वीरान
- ये है दुनिया का सबसे जहरीला पेड़, जिसे छूते ही इंसान की मौत
- रहस्यमय खाई जहां 50 साल से जल रही है आग
- जान लेने वाला मंदिर, नर्क का द्वार, जाने इसका रहस्य
- क्या यहां पर Aliens आते हैं? जानें इस रहस्यमयी जगह के बारे में
- यहां जाने वाला जान से जाता है
- इस जगह कूदने पर कांपती है धरती और पानी उल्टा बहता है
- भारत की एक ऐसी जगह जहां से जिंदा लौट पाना मुश्किल है
- आसमान से गिरा खौफनाक प्राणी, NASA ने बताया खतरे का संकेत
Topic of this article: Rato-rat gayab ho gaya pura ka pura gaon information in Hindi