दोस्तों इस लेख में हम पब्जी गेम क्या है? PUBG Game का मालिक कौन है और PUBG किस देश का Game है? इसके बारे में विस्तार से जानने वाले है. क्योंकि इस समय PUBG Game कई लोगों का Favorite game बन चुका है और यह सबसे ज्यादा Youngsters में Popular है. PUBG Game 2017 में भारत में आया और धीरे-धीरे इतना Popular हो गया कि आज हर व्यक्ति इसके नाम से परिचित है.
लेकिन बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं कि PUBG Game का मालिक कौन है और PUBG किस देश का Game है. अगर आप पबजी गेम खेलना पसंद करते हैं, लेकिन आप भी यह नहीं जानते हैं कि “पब्जी गेम का मालिक कौन है और पब्जी किस देश का गेम है” तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. क्योंकि इस लेख में हम PUBG Game के Makers and Owners और Country के बारे में विस्तार से जानने वाले है.
पब्जी (PUBG) का नाम दुनिया के सबसे Success games की List में शामिल हो चूका है. इसने Gaming में अच्छा ख़ासा मुकाम हासिल कर लिया है और इस समय PUBG दुनिया का नंबर 1 शूटिंग विडिओ गेम है. वर्तमान में इसके Users की संख्या करोडो में है.
तो जाहिर सी बात है कि Game lovers इस Game के बारे में जरुर जानना चाहते होंगे कि पब्जी गेम क्या है? पब्जी गेम के मालिक का क्या नाम है और पब्जी किस देश की गेम है और इसे किसने बनाया? तो आइये अब बिना समय गवाएं PUBG Game के बारे में विस्तार से जानते है.
PUBG Game क्या है?
पब्जी (PUBG) को “PlayerUnknown’s Battlegrounds” के नाम से भी जाना जाता है. एक ऑनलाइन Shooting game है जिसे 2017 में लॉन्च किया गया था. यह Game शुरुआत में Microsoft windows के लिए Steam पर लांच किया गया था.
PUBG Game अपने अलग खेलने के तरीके और Online Multiplayer के कारण बहुत ही जल्द दुनिया के सबसे प्रसिद्ध और सफल गेम्स की सूची में शुमार हो गया. इस Game की सफलता और प्रसिद्धि को देखकर इसे 2018 में Android और IOS के लिए भी लांच कर दिया गया.
इस समय PUBG game इतना लोक्रप्रिय हो गया कि इस Game को हर उम्र के लोग खेल रहे है. PUBG भारत में सर्वाधिक खेला जाने वाला ऑनलाइन मल्टीप्लयेर गेम (Multiplayer Shooting game) बन चूका है.
इस गेम में क्या होता है?
इस Game में 100 खिलाडी एक मैच में एक स्थान पर प्लेन के जरिये उतरते है और एक दुसरे से खुद को बचाने के लिए और अंत तक बने रहने के लिए लड़ते है. जो खिलाडी इस Game में अंत तक ज़िंदा रहता है और बाकी सभी खिलाडियों को खात्मा करता है, वही इस Game में Winner होता है.
लेकिन इस Game में Winner बनना इतना आसान भी नहीं है, क्योंकि इस गेम में Winner बनने के लिए आप के पास अच्छी Gaming skills होनी चाहिए. इस Game में सबसे अच्छी बात ये कि आप इस Game को खेलते समय दूसरे गेमर्स से बात भी कर सकते है.
गेमर्स के अनुसार PUBG Game काफी आनंद देने वाला Game है, जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से खेल सकता है और इस कमाल के Game का आनंद ले सकता है. PUBG Game की प्रसिद्धि का एक बहुत बड़ा श्रेय PUBG Mobile को भी जाता है.
शुरुआत में PUBG Game कंप्यूटर के लिए लांच हुआ था, उसे इस समय सफलता दिलाई इसी के Mobile version ने, जिसका नाम है “PUBG Mobile” या फिर “Playerunknown’s Battlegrounds Mobile”.
यह Mobile पर चलने वाले सबसे बेहतरीन और प्रसिद्ध Games में से एक है. इस गेम ने लाखों करोडो लोगो को आकर्षित किया और PUBG को एक सफल Game बना दिया. यहीं कारण है कि PUBG का नाम दुनिया के सबसे सफल गेम्स की सूची में शुमार हो गया.
अब पब्जी दुनिया का नंबर 1 शूटिंग विडिओ गेम है. गेमर्स इसे एक Adventures और Suspense गेम मानते है, क्योंकि इस गेम के अगले लेवल मे क्या होगा ये बात किसी को भी मालूम नहीं रहती है.
PUBG Game का मालिक कौन है? PUBG को किसने बनाया?
जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि PUBG Game के मालिक PUBG corporation है, जो एक साउथ कोरियाई कंपनी Bluehole की ही Subsidiary है. इस Game को PUBG Corporation द्वारा बनाया और Publish किया गया है.
इस Game को बनाने का श्रेय ब्रेंडन ग्रीन (Brendan Greene) और उनकी टीम को जाता है. जिन्होंने साल 2000 में आयी फिल्म बैटल रॉयल (Battle Royale) से प्रभावित होकर इस Game को तैयार किया था.
PUBG Game में PUBG Game के नाम से जो Player Unknown मौजूद है, वो Brendan Greene का ही Username है, जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते है.
PUBG Game को बनाने से पहले ARMA 2 mod DayZ को बनाया गया, यह DayZ Battle Royale का दूसरा रूप था. इस Game को Brendan Greene द्वारा उनके करियर के शुरुआती दिनों में बनाया गया था.
ब्रेंडन ग्रीन ने अपना करियर Gaming में बनाने का फैसला लिया और फिर PUBG corporation के साथ मिलकर PUBG Game को बनाने की शुरुआत की और वे इसमें सफल भी हुए.
आज PUBG Game मोबाइल पर चलने वाले सबसे बेहतरीन और प्रसिद्ध Games में से एक है. इस गेम ने लाखों करोडो लोगो को आकर्षित किया और PUBG को एक सफल Game बना दिया. यहीं कारण है कि PUBG का नाम दुनिया के सबसे सफल गेम्स की सूची में शुमार हो गया.
PUBG के 2 मालिक
दुनिया के सबसे फेमस गेम में यानी PUBG Game के मुख्य निर्माता और निर्देशक Brendon Greene है. लेकिन PUBG game की मालिक Bluehole की एक सब्सिडरी PUBG corporation है, जो इस गेम को संचालित करती है.
लेकिन इसके पब्लिशर Tencent gaming और VNG Gaming publishing है और इसके Producer की बात करे तो PUBG के Producer “Chang han kim” है.
क्योंकि PUBG को बनाने के पीछे जितना भी खर्च हुआ है वो Chang han kim ने किया और अब वे PUBG गेम से करोड़ों रुपये कमा रहे है. इसीलिए ये कहा जा सकता है कि Chang han kim और Brendan Greene ही PUBG के 2 मालिक है.
PUBG Game को बनाने में और पब्लिश करने में Lightspeed & Quantum, Krafton और Tencent जैसी कंपनी ने भी सहयोग किया है. इस Game को दुनियाभर में फैलाने का काम मुख्य रूप से Krafton और Tencent द्वारा किया गया है.
PUBG Game किस देश का गेम है? क्या ये एक चीनी गेम है?
दोस्तों आपने ऊपर पढ़ा होगा कि PUBG यानी Playerunknown’s Battlegrounds एक South Korean Game है, जिसे साउथ कोरिया की कंपनी Bluehole की हिस्सेदार कंपनी PUBG Corporation द्वारा बनाया गया है. इस Game को Chinese कंपनी Tencent द्वारा दुनियाभर में फैलाने का काम किया जाता है. इसलिए ज्यादातर लोग PUBG को चाइनीज कंपनी समझते है.
लेकिन ये सच नहीं है. ये साउथ कोरियाई Game है जिसका निर्माण भी साउथ कोरिया में ही हुआ है और Tencent केवल इसकी एक सहायक कंपनी है, जो इसे लोगो तक पहुंचाने में Krafton कंपनी की सहायता करती है. इसलिए आप इसमें भ्रमित ना होइए कि ये एक चीनी Game है, बल्कि यह एक साउथ कोरियाई Game है.
क्या PUBG को भारत में खेला जा सकता है या PUBG गेम भारत में कैसे खेले?
कंप्यूटर में खेले जाने वाला PUBG game आसानी से किसी भी कंप्यूटर के अंदर भारत में खेला जा सकता. यह पूरी तरह सुरक्षित और सही है. हालांकि, जो PUBG game कंप्यूटर पे खेला जाता है, वह मुफ्त नहीं है, उसे खरीदने के बाद ही आप उस Game को खेल सकते है.
वहीँ, अगर बात करे PUBG mobile और PUBG moible lite की, तो ये दोनों ही भारत में Ban हो चुके है और इन्हे खेलना भारत में गैर कानूनी है. आप किसी भी प्रकार से इन्हे भारत में नहीं खेल पाएंगे.
लेकिन आप सभी Mobile gamers के लिए एक Good news यह है कि PUBG की कोरियाई कंपनी Krafton ने भारत के लिए खासतौर पर एक अलग Game लांच कर दिया है, जिसका नाम है Battlegrounds mobile india.
जिससे PUBG mobile का आनंद आप दुबारा से ले सकते है, साथ ही कानून को तोड़े बिना आप इसे सुरक्षित खेल सकते है. क्योंकि भारत सरकार की तरफ से साफ किया गया है कि PUBG mobile के कोरियन वर्जन को भारत में खेला जा सकता है.
लेकिन इस नए गेम में 18 साल से कम उम्र के बच्चों को खेलने के लिए अपने पेरेंट्स की अनुमति लेनी होगी. क्योंकि Battlegrounds mobile india ने अपनी वेबसाइट पर प्राइवेसी पॉलिसी पोस्ट की है और इसमें जानकारी दी है कि 18 साल से कम उम्र के प्लेयर्स को गेमिंग के लिए अपने माता-पिता की परमिशन लेनी होगी. इसकी मुख्य वजह बच्चों की सिक्योरिटी हो सकती है.
जानकारी के अनुसार Battlegrounds mobile india में छोटे-छोटे बदलाव किए गए हैं. इसको ट्राई करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके टेस्टर बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. क्योंकि Battlegrounds mobile india के रिलीज डेट पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. इस वजह से आप इसके बीटा वर्जन को ट्राई कर सकते हैं.
PUBG Game पर हमारे विचार
PUBG एक बेहद प्रसिद्ध और अच्छा Game है जिसे कोई भी समय बिताने या फिर कुछ पल आनंद के लिए खेल सकता है. यह एक shooting और Action game है जिसमे Gamers को कमाल का अनुभव मिलता है.
हालांकि, कोई भी Game हमें सीमा में रहकर ही खेलना चाहिए. PUBG खेलना कई लोगो के लिए काफी फायदेमंद और अच्छा भी हो सकता है लेकिन इसे सीमा में रहकर खेलने में ही सभी की भलाई है.
अब आप ये तो जान ही गए होंगे कि PUBG Game का मालिक कौन है PUBG किस देश का Game है और इसे किसने बनाया. तो अगर आपको लगता है कि यह एक हेल्पफुल पोस्ट है तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें और अगर आपका इससे जुड़ा कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट के जरिए पूछ सकते हैं. धन्यवाद.
ये भी पढ़े
- हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देने वाली जगह, जाने क्या है रह्श्य
- रातों रात गायब हो गया पूरा का पूरा गांव, जाने इसका रहस्य
- एलियन के बारे मे किया खुलासा AbleTricks.Com ने
- कहीं हमारे बीच कोई एलियन तो नहीं है
- 150 साल तक जीते हैं यहा के लोग, जानें इनकी लंबी उम्र का राज
- चुंबक बन गया इस आदमी का शरीर
- इस जगह हजारो पक्षी एक साथ आत्महत्या करते हैं
- यहां पानी ऊपर की ओर बहता है और गेंद हवा में ठहर जाती है
- 24 घंटे उबलता है इस नदी का पानी, जाने इसका रहस्य
- एक लड़की की इज्जत बचाने के लिए 84 गांव हो गए वीरान
- ये है दुनिया का सबसे जहरीला पेड़, जिसे छूते ही इंसान की मौत
Topic of this article: PUBG game ka malik kaun hai, PUBG kis desh ka game hai information Hindi.
Leave a Reply