हम में से कई लोग इसी सोच में रहते हैं कि ऐसा कौन सा काम किया जाए जिससे हमें ज्यादा से ज्यादा Salary मिल सके, जिससे हम अपने Career को बेहतर बना सकें.
यदि आप भी उनमें से एक हैं या आप भी अच्छी Salary वाली Job की तलाश में हैं, तो यह जानकारी आपके लिए भी है, क्योंकि यहां पर हम लाखों-करोड़ों में सैलरी दिलाने वाली 10 नौकरियां कौन सी है, इसके बारे में जानने वाले है.
ये 10 नौकरियां जो दिलाएंगी आपको लाखों-करोड़ों में सैलरी
वर्तमान में यदि आप सबसे अच्छी और मोठी सैलरी देने वाली नौकरी की तलाश कर रहे है, तो आपको Software development या IT से जुड़ा Course करना चाहिए.
क्योंकि इस क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त करने के बाद आपको लाखों-करोड़ों में सैलरी मिल सकती है. तो आइए अब बिना समय गवाए जानते हैं उन 10 नौकरियों के बारे में, जिनमें सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है.
According to Glassdoor सबसे ज्यादा वेतन वाली 10 नौकरियां
- सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट सैलरी: औसत 80 लाख रुपये सालाना
- सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट मैनेजर सैलरी: औसत 77 लाख रुपये सालाना
- सॉल्यूशन आर्किटेक्ट सैलरी: औसत 72 लाख रुपये सालाना
- एनालिटिक्स मैनजर सैलरी: औसत 70 लाख रुपये सालाना
- आईटी मैनेजर सैलरी: औसत 70 लाख रुपये सालाना
- प्रोडक्ट मैनेजर सैलरी: औसत 68 लाख रुपये सालाना
- डेटा साइंटिस्ट सैलरी: औसत 63 लाख रुपये सालाना
- सिक्योरिटी इंजीनियर सैलरी: औसत 61 लाख रुपये सालाना
- क्वालिटी मैनेजर सैलरी: औसत 60 लाख रुपये सालाना
- कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर सैलरी: औसत 60 लाख रुपये सालाना
Glassdoor जॉब साइट के मुताबिक इन 10 नौकरियों में सबसे ज्यादा वेतन मिलता है. उपरोक्त सभी नौकरियां Software development या IT क्षेत्र की है. इससे यह साबित होता है कि इस क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त करने के बाद आपको लाखों-करोड़ों में सैलरी मिल सकती है.
दुनिया भर में लाखों-करोड़ों कंपनियां हैं, जो अपने हिसाब से अपने कर्मचारियों को सैलरी देती हैं, लेकिन उनमे से कुछ चुनिंदा कंपनियों का नाम सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली कंपनियों (Highest Paying Companies) की लिस्ट में शामिल है.
जिनका नाम आपने कई बार सुना होंगा या आपने उन कंपनियों के बारे में कई बार पढ़ा भी होगा. तो आइए उन कंपनियों के बारे में जानते हैं, जो अपने कर्मचारियों को सबसे ज्यादा सैलरी देती हैं.
- गूगल (Google)
- फेसबुक (Facebook)
- सेल्सफोर्स (Salesforce)
- माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)
- नेटफ्लिक्स (Netflix)
- ऐपल (Apple)
यह कंपनियां अपने कर्मचारियों को सबसे ज्यादा सैलरी देती है, इसमें गूगल टॉप पर है. यदि गूगल द्वारा कर्मचारियों को दी जाने वाली औसतन सैलरी की बात करें तो यह करीब 1.19 करोड़ रुपये (1 करोड़ 19 लाख रुपये) है.
इससे संबंधित विस्तारपूर्ण जानकारी के लिए यहां क्लिक करे और सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली कंपनियों / नौकरियों के बारे में विस्तार से जाने.
सबंधित लेख
- 12वीं के बाद भी लाखों में मिलेगी सैलरी
- बिना डिग्री के भी लाखो में मिलेगी सैलरी
- सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली कंपनियां
- लाखों-करोड़ों रुपये कमाने का फार्मूला
Topic of this article: Ye 10 Jobs dilayenge aapko Lakho Karodo me Salary information in Hindi
Leave a Reply