आज हम इस आर्टिकल में ATM loan के बारे में जानने वाले है। इसके पहले हमने लोन के प्रकार कितने होते है और कौन कौन से लोन भारत में ले सकते है इसके बारे में जाना है साथ ही आईसीआईसीआई बैंक एटीएम से लोन कैसे प्राप्त करते है ये भी जाना है। उस प्रकार आज इस आर्टिकल में जानेंगे की.. State Bank of India के ATM से चंद मिनटों में Loan प्राप्त कर सकते है।
मिनटों में मिलेगा इस एटीएम से लोन – Loans from this ATM in a few minutes
यह लोन Personal loan की तरह होगा, इस तरह की Loan सुविधा और भी कई बैंकों ने भी उपलब्ध कराई है, जो Instant loan प्रदान करते है, जैसे ICICI Bank, HDFC Bank आदि। इस तरह के लोन में आपको ज्यादा भागदौड़ करने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है, ना ही किसी दस्तावेजो की आवश्यकता है और ना किसी गारंटर की जरुरत। सिर्फ ATM card के माध्यम से ही आपको Loan मिल जाएगा।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अर्थात SBI ने यह ख़ास सुविधा सिर्फ ख़ास ATM customers के लिए ही उपलब्ध कराई है जिसके मार्फ़त वोह ग्राहक चंद मिनट में अपने Bank account में Loan ले सकते है। यह लोन Mini loan के रूप में होगा, इस सुविधा से Emergency customers को अधिक लाभ होगा।
यह लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास सिर्फ State Bank of India अर्थात SBI का Bank account एवं ATM card होना जरुरी है। इसके अलावा आपको किसी भी दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं है। बस अब आप Loan के लिए Apply कर सकते है अर्थात Loan प्राप्त कर सकते है। चलिए आगे जानते है.. SBI ATM card से Mini personal loan कैसे प्राप्त करते है इसकी प्रक्रिया के बारे में।
एसबीआई एटीएम कार्ड से मिनी पर्सनल लोन कैसे प्राप्त करे.. जाने प्रोसेस
- सबसे पहले अपना SBI ATM Card लेकर एसबीआई एटीएम में जाए।
- अब ATM machine में ATM Card Swipe करे।
- अब अपना ATM PIN इंटर करे।
- अब स्क्रीन पर Personal loan का Option आएगा।
- अब उस Personal loan option पे क्लिक करे।
- अब Amount डालकर Apply कर दे।
- अप्लाई करते ही कुछ मिनटों में आपके Bank account में Loan transfer हो जाएगा।
नोट : यह Personal loan की सुविधा उन्हीं ग्राहकों को मिलेगी जिनका क्रैडिट स्कोर अच्छा होगा। सभी SBI ATM Card Customers को ATM machine पर Personal loan का Option नहीं दिखाई देगा, जिनका क्रैडिट स्कोर अच्छा होगा उन्हें ही दिखाई देगा।
Related keyword : Personal loan, Home loan, Business loan, Marksheet loan, Project loan, Policy loan, FD loan, Corporate loan, Share loan, ATM loan.
दोस्तों अगर आपको यह लेख अच्छा लगे तो हमें कमेंट करके जरुर बताये एवं हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके इस लेख को अपने मित्रों में शेयर जरुर करे साथ ही इस लेख जुड़ा किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वह हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
यह आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
Leave a Reply