प्रधानमंत्री का मासिक वेतन कितना होता है, नरेंद्र मोदी जी का मंथली वेतन कितना है, प्रधानमंत्री कितना पेमेंट लेते है, नरेंद्र मोदी मंथली कितना पेमेंट उठाते है जानिये सभी जानकारी.

Prime Minister of India's monthly salary

आज हम इस लेख में प्रधानमंत्री का मासिक वेतन कितना है इसके बारे में जानने वाले है. कई बार कई जगह हम लोग अफवाह करते रहते है – सुनते रहते है की, प्रधानमंत्री इतना वेतन उठा रहे है, मुख्यमंत्री इतना वेतन उठा रहे है, लेकिन सच क्या है, क्या वे अपने वेतन से अधिक पेमेंट ले रहे है, क्या आपको मालुम है प्रधानमंत्री का पेमेंट कितना होता है, क्या आप बता सकते है प्रधानमंत्री को कितना पेमेंट होना चाहिए.

ये बाते हम आम लोग कई बार करते है, हम कई बार अंदाज़ा भी लगाते है की एक देश के पीएम अर्थात प्रधानमंत्री को कितना पेमेंट होना चाहिए. Bharat Ke Pradhanmantri Narendra Modi Ka Monthly-Yearly Payment In Hindi.

 

प्रधानमंत्री का मासिक वेतन कितना है (Prime Minister’s monthly salary)

एक आरटीआई की जानकारी के अनुसार न्यूज़ चॅनेल वालों ने तथा कुछ वेबसाइट वालो ने नरेंद्र मोदी उर्फ़ भारत के प्रधानमंत्री का मासिक वेतन प्रदर्शित किया है, जो इस प्रकार है –

जी न्यूज़ मिडिया के अनुसार, एक आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी में यह पता चला है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री एक महीने में सिर्फ डेढ़ लाख रुपये ही प्रतिमाह वेतन उठाते है जिसका खुलासा 2013 के एक आरटीआई में मांगी गई जानकारी में हुवा है।

 

31 जुलाई 2013 के आरटीआई के रिपोर्ट के अनुसार-

 मूल वेतन
 50,000 हजार मासिक रुपये
 व्यय भत्ता
 3000 हजार मासिक रुपये
 रोजाना भत्ता
 2000 X 31 = 62,000 हजार मासिक रुपये
 सांसद भत्ता
 45,000 हजार मासिक रुपये
 कुल वेतन
 160,000 हजार मासिक रुपये
हमारे देश के प्रधानमंत्री एक महीने सिर्फ एक लाख साठ हजार रूपये ही पेमेंट लेते है, जैसे उनका मूल वेतन महीने में 50 हजार रुपये, रोजाना भत्ता 2 हजार रुपये, इसके हिसाब से 31 दिन के 62 हजार रुपये, सांसद भत्ता महीने में 45 हजार रुपये और व्यय विषयक भत्ता 3 हजार रुपये, मिलाकर कुल वेतन एक लाख साठ हजार रूपये।

सिर्फ हमारे देश के प्रधानमन्त्री ही महीने में  एक लाख साठ हजार रूपये अर्थात वर्ष के उन्नीस लाख बीस हजार रुपये वेतन ले रहे है लेकिन इस मामले में कई देश के राजनेता व प्रधानमंत्री हमारे देश के प्रधानमंत्री से अधिक वेतन ले रहे है।

यह भी पढ़े :

HMJ की जानकारी के अनुसार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा वार्षिक ढाई करोड़ से अधिक वेतन लेने वाले व्यक्ति थे। ब्रिटेन के पीएम डेविड कैमरून वार्षिक 1 करोड़ 34 लाख रुपये वेतन लेते है। कनाडा के पीएम स्टीफन हार्पर वार्षिक 1 करोड़ 62 लाख रुपए वेतन लेते है। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जूमा वार्षिक लगभग 1 करोड़ 39 लाख रुपए वेतन लेते है और जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल वार्षिक 1 करोड़ 46 लाख रुपए वेतन लेती है।

अगर “भारत के प्रधानमंत्री का मासिक वेतन” यह जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।

यह भी पढ़े

Mobile tips Mobile tips
बिना इन्टरनेट हिंदी बोलें और टाइप करें किसी के भी फ़ोन की कॉल्स डिटेल्स कैसे निकाले
अपने स्मार्टफ़ोन को कंप्यूटर बनाये सिर्फ 50 से 60 रुपये में Mobile को छूते ही बजेगा Alarm
CCTV Camera कैसे बनाये अपने मोबाइल को अब आपके मोबाइल को कोई छू भी नहीं पायेगा
किसी के भी Mobile को अपने Control में कैसे करें Mobile को Remote कैसे बनाये
Primo App से अपना Mobile Number Hide कर Free Calling कैसे करे मोबाइल नंबर दिखाए बिना किसी के भी नंबर पर कॉल कैसे करे
कैसे किसी को भी प्राइवेट नंबर से कॉल करे किसी भी मोबाइल को कैसे ट्रैक करें
Mobile को Projector कैसे बनाये चोरी हुए या खोये हुए फ़ोन का सभी डाटा कैसे डिलीट करें
यदि आपका फोन खो जाये तो अपनाइये यह उपाय खोये हुए या चोरी हुए फोन का IMEI Number कैसे पता करे
खोये हुए या चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे लॉक करें मोबाइल का IP Address कैसे चेक करे
एंड्राइड मोबाइल को बनाये कंप्यूटर का माउस और कीबोर्ड मोबाइल का IMEI Number कैसे चेक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *