आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएँगे की, अपनी मनपसंद कोई भी वेबसाइट बिना इंटरनेट से कैसे खोले, बिना इंटरनेट के कोई भी वेबसाइट कैसे ओपन करे, कैसे उस वेबसाइट के सभी आर्टिकल पढ़े, कैसे ऑफलाइन किसी भी वेबसाइट का डेटा डाउनलोड करे, डेटा अर्थात Image, video and software ! तो चलिए इस बारे में आगे जानते है।
ऑनलाइन स्टडी को ऑफलाइन करना हुवा आसान – जानिये सभी जानकारी (Make online study offline, all info in Hindi)
अगर आप ऑनलाइन रीडर्स होंगे या स्टूडेंट होंगे तो आप इंटरनेट पर आर्टिकल पढ़ते या स्टडी करते ही होंगे।आपको हमेशा इंटरनेट की आवश्यकता होती होंगी, लेकिन आप बिना इंटरनेट के भी अपनी स्टडी कर सकते हो। कई बार हमारे पास इंटरनेट अवेलेबल नहीं रहता है, अब ऐसे में अगर हमें किसी वेबसाइट के आर्टिकल पढ़ने है, या फिर स्टडी करनी है तो इंटरनेट नहीं होने की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
इसलिए आज हमने कॉलेज स्टूडेंट एवं ऑनलाइन रीडर्स के लिए ये ट्रिक लाये है, जिसके प्रयोग से वो ऑनलाइन स्टडी को ऑफलाइन स्टडी में कन्वर्ट कर सकते है, ऑफलाइन पढाई कर सकते है। टेक्नोलॉजी के दौर में ऑनलाइन स्टडी पर स्टूडेंट ज्यादा ही फोकस करते है। लेकिन कभी कभी इंटरनेट नहीं होने पर पढाई करने में दिकक्तें आ सकती है, इसलिए यह ट्रिक स्टूडेंट के बहुत काम आएगा।
ऑफलाइन स्टडी करने के लिए या फिर किसी वेबसाइट के आर्टिकल ऑफलाइन पढ़ने के लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना आवश्यक है, तभी आप इस ट्रिक का लाभ ले सकते है। तो चलिए अब जानते है, “इंटरनेट के बिना अपनी पसंदीदा वेबसाइट कैसे खोलें” इस बारे में।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
बिना इन्टरनेट के खोलें अपनी मनपसंद वेबसाइट (Open your favorite website without internet, info in Hindi)
नोट : यह सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के लिए व ऑनलाइन वेबसाइट का डेटा ऑफलाइन बनाने के लिए आपको इंटरनेट की आवश्यकता होती है !
फॉलो स्टेप :
➲ सबसे पहले http://www.surfoffline.com/ इस वेबसाइट पर जांए !
➲ अब इस वेबसाइट से Surfoffline software download करे, यह सॉफ्टवेयर सिर्फ 3-4 Mb का ही है !
➲ अब इस सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करे, यह एक प्रीमियम सॉफ्टवेयर भी है लेकिन इसे हम 30 दिन तक फ्री में उपयोग कर सकते है। पहली बार वह सॉफ्टवेयर चलाने पर एक विज़ार्ड आता है उसे नेक्स्ट करे और आगे बढे। अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए चित्र देखे।
➲ अब सॉफ्टवेयर ओपन हो चुका होगा, अब एक वेबसाइट एंटर बॉक्स दिखाई दे रहा होगा उसमे वेबसाइट यूआरएल दर्ज करे और डाउनलोड बटन पर क्लिक करे। अब कुछ देर इंतज़ार करे, सम्पूर्ण डेटा डाउनलोड में समय लग सकता है, यह आपके इंटरनेट स्पीड पर निर्भर है। अगर वेबसाइट में वीडियो इमेज या सॉफ्टवेयर अधिक होंगे तो समय अधिक लग सकता है।
➲ अब मान लेते है वेबसाइट डेटा डाउनलोड हो चुका है, अब आप उसे ओपन करके देखे इंटरनेट कनेक्शन ऑफ कर दे, अब आप उस वेबसाइट के सभी आर्टिकल ऑफलाइन पढ़ सकते है।
सभी प्रक्रिया चित्र द्वारे देखिये ……
इस सॉफ्टवेयर से सिर्फ 30 दिन तक ही फ्री ऑफलाइन सर्विस का लाभ ले सकते है, यदि 30 दिन से ज्यादा समय तक इस सर्विस का लाभ लेना है तो इसमें आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
अगर “How To Open Your Favorite Website Without Internet, In Hindi” यह जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});