प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की जानकारी, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ कैसे लें, इस योजना के क्या फायदे है? PMJJBY info in Hindi.
क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना – PMJJBY info in Hindi
प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना भारत सरकार द्वारा समर्थित एक बीमा योजना है. इसे टर्म इंश्योरेंस प्लान कहा जाता है. अगर आप पॉलिसी होल्डर हैं और किसी कारण से आपकी मृत्यु हो जाती है, तो आपके परिवार को 2 लाख रुपये मिलते है. इसका प्रीमियम काफी कम है.
भारत के गरीब और निम्न आय वर्ग के सभी नागरिकों को जीवन बीमा लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से, केंद्र सरकार ने 9 मई, 2015 को प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना शुरू की.यह उन लोगों के लिए उपलब्ध है जो 18 वर्ष से 50 वर्ष की आयु के हैं.
क्या होता है टर्म प्लान इंश्योरेंस – What is Term Plan Insurance
बीमा कंपनी के अनुसार, टर्म प्लान का मतलब किसी भी जोखिम से सुरक्षा है. इस योजना के अनुसार, यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो बीमा कंपनी बीमा के रूप में संबंधित राशि का भुगतान करती है. यदि पॉलिसीधारक समय बीतने के बाद अच्छा है, तो उसे कोई लाभ नहीं मिलेगा.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जुडी जरुरी बातें – Important things related to PMJJBY
- प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की पॉलिसी लेने के लिए आपको किसी मेडिकल जाँच की आवश्यकता नहीं है.
- इस योजना के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष है और पॉलिसी की परिपक्वता अवधि 55 वर्ष निर्धारित है.
- आपको प्रत्येक वर्ष अपनी टर्म प्लान को नवीनीकृत करना होगा. इसमें बीमा राशि दो लाख रुपये है.
- इस योजना के लिए, पॉलिसीधारक को प्रति वर्ष 330 रुपये का प्रीमियम देना होगा, आपको सीधे बैंक खाते से ईसीएस करना होगा. अधिक जानकारी बँक से मिल जायेगी. अतिरिक्त प्रशासनिक शुल्क और जीएसटी भी लगेगा.
- यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु 330 रुपये सालाना के प्रीमियम पर होती है, तो उसके परिवार को मुआवजे के रूप में दो लाख रुपये मिलते हैं.
- अगर आपने कई बैंकों से इस योजना के तहत बीमा कराया है और प्रीमियम का भुगतान भी किया है, तो भी कुल मृत्यु लाभ 2 लाख रुपये से अधिक नहीं हो सकता है.
- कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को एक वर्ष या उससे अधिक के लिए चुन सकता है. व्यक्ति लंबी अवधि के लिए भी बीमा का विकल्प चुन सकता है. ऐसी स्थिति में, बैंक प्रत्येक वर्ष बैंक खाते से प्रीमियम राशि काट लेता है.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से लाभ – Benefits from PMJJBY
- मुआवजे के रूप में पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद, उसके परिवार को 2 लाख रुपये मिलते है.
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का प्रीमियम बहुत कम है.
- योजना का लाभ उठाने के लिये पॉलिसीधारक को हर साल सिर्फ 330 रुपये का प्रीमियम देना होगा. वह इस राशि को किस्तो मे भी दे सकता है. जिसकी अवधी पहले साल के लिये 31 मई तय की है.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जुड़ी कुछ मुख्य बातें
- प्रीमियम राशि 330 रूपये प्रति वर्ष है.
- कवरेज नियम मृत्यु कवरेज (एक्सीडेंटल/ सामान्य) है.
- आयु सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष तय की गयी है.
- कवरेज अवधी 50 वर्ष तक की है.
मास्टर पॉलिसी धारक – Master policy holder
सहभागी बैंक मास्टर पालीसी धारक होंगे. सहभागी बैंक के साथ परामर्श के पश्चात, जीवन बीमा निगम/अन्य बीमा कम्पनी द्वारा एक सरल और ग्राहक अनुकूल प्रशासन और दावा निपटान की प्रकिया को अंतिम रूप दिया जाएगा.
प्रीमियम का विनियोग – Premium Appropriation
- एलआईसी/ बीमा कम्पनी को बीमा प्रीमियम: रुपये 289/-प्रति वर्ष प्रति सदस्य.
- बीसी/माइक्रो/निगमित/अभिकर्ताओं को व्यय की प्रति पूर्ति: रुपये 30/- प्रति वर्ष प्रति सदस्य.
- सहभागी बैंको को प्रशासनिक व्यय की प्रति पूर्ति: रुपये 11/-प्रति वर्ष प्रति सदस्य.
- इस योजना की प्रस्तावत प्रारंभ तिथि 01 जून 2015 थी. उत्तरवती वार्षिक नवीनीकरण तिथि हर अनुक्रमिक वर्ष की पहली जून होगी.
- यदि स्थिति ऐसी हो तो, इस योजना को अगली नवीनीकरण तिथि प्रारंभ होने से पूर्व बंद किया जा सकता है.
दोस्तों यह काफी अच्छी योजना है जो कि हमे हमारे माननीय प्रधान मंत्री जी ने गरीब और नीचले दर्जे के लोगों के किये लाई है. हमें इस योजना का लाभ उठाना चाहियें और ज्यादा से ज्यादा अपने निकटतम लोगों तक यह बात पहुंचानी चाहियें. प्रीमियम राशि यांनी सरकार के खाते मे बीमा पाने के लिए जमा करने वाली राशि काफी कम है. आपको सिर्फ 330/- रुपये हर साल के देने है और इसके बदले मे सरकार उम्मीदवार को उसके देहांत के बाद परिवार जनों को दो लाख रुपये का मुआवाजा देगी. यह राशि सीधे बँक में आ जायेगी.
सामान्य परिवार को फायदा – Benefit to the General Family
जिस परिवार में कोई कमाने वाला नहीं होता है, ऐसे में अगर उन्हें बीमा के रूप में सरकार से यह राशि मिलती है, तो यह परिवार की परवरिश के लिए बहुत मददगार साबित होगी. जिस परिवार का मुखिया चला जाता है तो, परिवार बिखर जाता है.
दोस्तों, इसलिये हमें बीमा कराना बेहद जरूरी है. आप इस बात को समझे और इसकी जानकारी दूसरों को भी दे. इससे जिंदगी बनती है, बिखरती नहीं.
देश में 40% वर्ग ऐसा है जो वित्तीय स्थिति से सबसे नीचे के स्तर पर आता है. आज भी हम देखते है काफी घरों में अगर घर का व्यक्ती काम पर गया तो चुला जलेगा और परिवार को खाने मिलेगा. ऐसी स्तिथी मे अगर घर का मुखिया ही न रहे तो घर बिखर जायेगा. इसलिए दोस्तो आज ही बीमा करायेंं.
Related keyword: प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की जानकारी, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ कैसे लें, इस योजना के क्या फायदे है? PMJJBY info in Hindi.
Author: Nevindra
यह लेख भी जरुर पढ़े
- छत्रपति शिवाजी महाराज किसान सन्मान योजना
- विधवा पेंशन योजना की जानकारी
- अन्नदाता सुखी भव योजना की जानकारी
- अटल पेंशन योजना की जानकारी
- किसान विकास पत्र योजना की जानकारी
- विकलांग पेंशन योजना की पूरी जानकारी
- बेरोजगार भत्ता योजना की पूरी जानकारी
- क्रेडिट लिंक सब्सिडी की पूरी जानकारी
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की जानकारी
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की पूरी जानकारी
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की पूरी जानकारी
- मुद्रा लोन योजना से लोन कैसे ले
- प्रधान मंत्री युवा योजना की जानकारी
- प्रधानमंत्री फेलोशिप योजना की जानकारी
- प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन लोन योजना की जानकारी