Kisi ke bhi phone ki Phone calls details kaise nikale, Phone calls details kaise pata kare, Kaise prapt kare kare kisi ke bhi phone ki Phone calls details in hindi.
आज हम इस लेख में एक ऐसे calling tips बारे में जानने वाले है, जिसके प्रयोग से हम किसी के भी फ़ोन की call details आसानी से निकाल सकते है। आपने internet पर ऐसे article कई सारे पढ़े होंगे लेकिन वो कितनी प्रतिशत सही साबित हुए है ये आप से बढ़कर कोई नहीं जानता।
अब किसी के भी phone की calls details निकाले इस app से
किसी के भी फ़ोन की phone calls details निकालना आसान काम नहीं है, बहुत ही रिस्की तथा गैरकानूनी काम है। हम आपको ऐसा करने के लिए कभी भी नहीं कहेंगे। लेकिन इस तरह से भी किसी के भी फ़ोन की calls details निकाली जा सकती इसकी भी जानकारी आपको होना चाहिए। क्या पता कोई कभी आपके फ़ोन की कॉल्स डिटेल्स निकाल ले, इससे बचने के लिए आपको इस तरह के ट्रिक की जानकारी तो होनी ही चाहिए।
आज के समय में कुछ भी नामुमकिन सा नहीं रहा है, technology के ज़माने हर असंभव काम संभव किया जा रहा है। अब हर किसी के पास smartphone ही दिखाई देते है, smartphone user अपने फ़ोन में तरह तरह के ऐप्प्स इस्तेमाल कर रहे है। Play Store पर इतने सारे ऐप्प्स मौजूद है की हम पूरी जिंदगी भर वो सभी apps इस्तेमाल नहीं कर सकते।
आज हम ऐसे ही एक ऐप्प्स के बारे में जानने वाले है, जिससे किसी के भी फ़ोन की कॉल्स डिटेल्स आसानी निकाल सकते है। वह ऐप्प्स आपको google play Store मिल जाएगा। प्ले स्टोर पर देखे उस ऐप्प्स के रिव्यु की कितने लोगो ने उसे download किया है और लोगोंका क्या कहना है, उस ऐप्प के बारे में, तो चलिए अब आगे जानते है उस ऐप्प के बारे में।
.
अपने फ़ोन में Free Phone Tracker का इस्तेमाल कैसे करे ?
2. अब उस ऐप्प को ओपन करे, सभी नियम और शर्ते एक्सेप्ट करते हुए आगे बढ़ना है। उसके बाद निचे दिए हुए बॉक्स में अपना name और email id दर्ज करना है।
3. उसके बाद अब निचे की और स्क्रॉल करना है और उसमे जिस वक्त आपको फ़ोन कॉल डिटेल्स की जानकारी प्राप्त करना है, वो समय सिलेक्ट करके continue करना है।
4. अब उसके बाद उसमे password दर्ज करके Submit करना है।
5. उसके बाद अपने phone restart करे, जब फ़ोन सुरु हो जाये तो फिर से वह app open करे।
6. उसके बाद उसमे अपना email और password दर्ज करे और login करे।
7. अब आपको जिसके भी फ़ोन की कॉल डिटेल्स निकालनी है, उसके फ़ोन में यह app install करे और उसमे अपनी email save कर ऐप्प हाईड कर दे।
8. अब सेटिंग हो चुकी है, अब आपने जो समय सिलेक्ट किया था उस समय में आपको उसके फ़ोन कॉल की सभी डिटेल्स मिलती रहेगी।
ध्यान रहे :
इस ट्रिक का गलत उपयोग ना करे, ये जानकारी सिर्फ जानकारी के लिए ही है की आपके साथ भी ऐसा हो सकता है, आपके calls details भी कोई चोरी कर सकता है, इसलिए सिर्फ सावधान करने के लिए है।
- मोबाइल का डिलीट हुआ डाटा कैसे वापस लाए
- बिना इन्टरनेट हिंदी बोलें और टाइप करें
- अपने स्मार्टफ़ोन को कंप्यूटर बनाये सिर्फ 50 से 60 रुपये में
- किसी के भी फ़ोन की कॉल्स डिटेल्स कैसे निकाले
- CCTV Camera कैसे बनाये अपने मोबाइल को
- मोबाइल को छूते ही बजेगा अलार्म.
- अब आपके मोबाइल को कोई छू भी नहीं पायेगा
- किसी के भी Mobile को अपने Control में कैसे करें
- Mobile को Remote कैसे बनाये
- Primo App से अपना Mobile Number Hide कर Free Calling कैसे करे
- मोबाइल नंबर दिखाए बिना किसी के भी नंबर पर कॉल कैसे करे
- कैसे किसी को भी प्राइवेट नंबर से कॉल करे
- किसी भी मोबाइल को कैसे ट्रैक करें
- Mobile को Projector कैसे बनाये
- चोरी हुए या खोये हुए फ़ोन का सभी डाटा कैसे डिलीट करें
- यदि आपका फोन खो जाये तो अपनाइये यह उपाय
- खोये हुए या चोरी हुए फोन का IMEI Number कैसे पता करे
- खोये हुए या चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे लॉक करें
- मोबाइल का IP Address कैसे चेक करे
- मोबाइल का IMEI Number कैसे चेक करे
- एंड्राइड मोबाइल को बनाये कंप्यूटर का माउस और कीबोर्ड
Jankari me dam hai boss, i really like this article