Offline Hindi typing trick on mobile – Speak and write
आज हम इस आर्टिकल में आपको Voice search का एक नया तरीका बताने जा रहे है, इस तरीके से आप ऑफलाइन (Without internet) व्हाइस् सर्च का उपयोग कर सकते है। आज तक आपने ऑनलाइन व्हाइस् सर्च का उपयोग कैसे करते है यह सुना या कहीं पढ़ा होगा या फिर आपका आता भी होगा, जिसमे Internet connection होना बहुत जरुरी होता है तभी आप उस ट्रिक का लाभ ले सकते है, लेकिन ऑफलाइन ट्रिक में Without internet voice search का लाभ कैसे लेते है आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे। कई लोग इस ट्रिक का इस्तेमाल कर अपने मोबाइल में Typing work को आसान कर रहे है। आप भी इस ट्रिक इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर सकते है। इसमें आपको सिर्फ आपके मोबाइल में बोलना है, Automatic typing हो जायेगी। बिना इस तरह के टूल के, मोबाइल में Hindi typing करना आसान नहीं है, छोटा सा Sms बनाने के लिए काफी समय लग जाता है, इसलिए यह टूल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। ऑनलाइन व्हाइस् सर्च के मुकाबले Offline voice search बहुत ही अच्छा है, इसमें हम बगैर इन्टरनेट हिंदी में बोलकर कर हिंदी टाइपिंग कर सकते है, Hindi typing speed work बढा सकते है, वह टाइपिंग टेक्स्ट कई भी Copy paste कर सकते है, यह हिंदी टाइपिंग को आसान बनाने का सबसे आसान तरीका है। चलिए आगे जानते है, इस ट्रिक को कैसे प्रयोग किया जाता है। .बिना इन्टरनेट मोबाइल पर हिंदी बोलें और टाइप करें (Offline voice speech to text Hindi)
फॉलो स्टेप : ➲ सबसे पहले अपने स्मार्टफ़ोन के Setting में जाए ! ➲ उसके बाद Language and Input में जाए ! ➲ उसके बाद Google Voice Search में जाए ! ➲ उसके बाद Offline Speech recognition में जाए ! ➲ उसके बाद Download Languages – All में जाये ! ➲ उसके बाद हिन्दी (भारत) – Download से ऑफलाइन हिंदी टूल डाउनलोड करे ! ➲ उसके बाद उस टूल को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे ! यदि वह टूल इन्स्टाल हो गया है तो चेक करके देखे, व्हाइस् सर्च में जाए और चेक करे। इस तरह आप बगैर इन्टरनेट मोबाइल पर हिंदी बोलकर हिंदी टाइपिंग कर सकते है।अगर उपरोक्त जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- गूगल से पैसे कैसे कमाए, 3 तरीके
- करोड़पति कैसे बने? टिप्स
- गूगल एप्प से पैसे कैसे कमाए
- गूगल से जुड़े और घर बैठे हजारों लाखो
- सबसे ज्यादा सैलरी देनेवाली कंपनियां
- टिकटोक एप्प से पैसे कैसे कमाए
- अमेजन फ्लेक्स से पैसे कमाए
- क्या आप अमीर बनना चाहते है
- पैसे कमाने के यह तरीके भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 1 रुपये में लखपति बन सकते है
- रोज 10 रूपये बचाकर 1 करोड़ रू. कैसे पाए