कंप्यूटर में बिना हिंदी टाइपिंग किये हिंदी कैसे टाइप करे, जाने यहां. ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग करने का तरीका, (Offline Hindi Typing Kaise Kare in Hindi)

Offline Hindi Typing Tricks

आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएँगे की ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग कैसे करते है। कंप्यूटर पर बिना हिंदी टायपिंग कोर्स किये ऑफलाइन हिंदी टायपिंग कैसे करते है। बिना हिंदी टाइपिंग कोर्स किये हिंदी टाइपिंग करने का आसान तरीका।

 

अब ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग करना हुवा आसान (Now it’s easy to type offline Hindi)

कई लोग हिंदी टाइपिंग कोर्स नहीं लगाते है, अब ऐसे में उन्हें हिंदी टाइपिंग करना रहा या फिर हिंदी में कुछ लिखना रहा तो कैसे लिखेंगे, ऑनलाइन तरीकों से हिंदी टाइपिंग करना आसान है लेकिन उसके लिए इन्टरनेट कनेक्शन सुरु करना होता है उसके बाद Online hindi typing की वेबसाइट पर जाकर अथवा ट्रांसलेटर की मदद से हिंदी टाइपिंग कर सकते है।

बिना टाइपिंग कोर्स किये ऑफलाइन हिंदी में लिखना आसान नहीं है, लेकिन इस प्रक्रिया हम आसान बना रहे है। आप यह लेख पढ़कर बहुत ही आसानी अपने कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कर सकते है, वो भी बिना Hindi Typing Course किये। अगर आप जानना चाहते है कैसे तो यह लेख अंत तक जरुर पढ़े।

 

बिना हिंदी टायपिंग कोर्स किये, अपने कंप्यूटर में ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग कैसे करे (How to type Hindi on your computer, without typing course)

➲ सबसे पहले निचे दिए गए लिंक पर जाए, वहा से आपको एक Software download करना है। जिसका नाम हिंदी इनपुट टूल है।

Download : Google Hindi input tool (गूगल ने हिंदी इनपुट टूल बंद कर दिया, आप यहां क्लिक करे और नया तरीका जानिये)

Download Google Hindi Input Tool
.

➲ हिंदी भाषा सिलेक्ट करे, Terms and Conditions एक्सेप्ट करे और डाउनलोड पे क्लिक करे। (आप हिंदी भाषा के साथ और भी भाषाए सिलेक्ट कर सकते है)

➲ अब Google hindi input tool download हो जाएगा।

➲ अब उस टूल को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करे। (यह टूल कंप्यूटर में इंस्टाल के लिए Internet connection की आवश्यकता होती है)

➲ यह टूल कंप्यूटर में इनस्टॉल होने समय लग सकता है (आपके कंप्यूटर के इन्टरनेट कनेक्शन पर निर्भर है यह Tool installations का समय)

➲ जब यह टूल इनस्टॉल हो जाता है तो, आपके कंप्यूटर में राईट में सबसे निचे की ओर दिखाई देता है।

Download Google Hindi Input Tool

➲ अब उसमे हिंदी भाषा सिलेक्ट करे, उसके बाद नोटपैड खोले और उसमे लिखे, आप बहुत ही आसानी से हिंदी टाइपिंग कर रहे होंगे। वह हिंदी टाइपिंग टेक्स्ट आप कॉपी करके कई भी पेस्ट कर सकते है, ऑनलाइन-ऑफलाइन कई भी सेव कर सकते है।

इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपने कंप्यूटर में बिना हिंदी टाइपिंग कोर्स किये, हिंदी टाइपिंग कर सकते है।

अगर उपरोक्त जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक Share करे तथा इस Article संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :

Mobile tips Mobile tips
बिना इन्टरनेट हिंदी बोलें और टाइप करें किसी के भी फ़ोन की कॉल्स डिटेल्स कैसे निकाले
अपने स्मार्टफ़ोन को कंप्यूटर बनाये सिर्फ 50 से 60 रुपये में Mobile को छूते ही बजेगा Alarm
CCTV Camera कैसे बनाये अपने मोबाइल को अब आपके मोबाइल को कोई छू भी नहीं पायेगा
किसी के भी Mobile को अपने Control में कैसे करें Mobile को Remote कैसे बनाये
Primo App से अपना Mobile Number Hide कर Free Calling कैसे करे मोबाइल नंबर दिखाए बिना किसी के भी नंबर पर कॉल कैसे करे
कैसे किसी को भी प्राइवेट नंबर से कॉल करे किसी भी मोबाइल को कैसे ट्रैक करें
Mobile को Projector कैसे बनाये चोरी हुए या खोये हुए फ़ोन का सभी डाटा कैसे डिलीट करें
यदि आपका फोन खो जाये तो अपनाइये यह उपाय खोये हुए या चोरी हुए फोन का IMEI Number कैसे पता करे
खोये हुए या चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे लॉक करें मोबाइल का IP Address कैसे चेक करे
एंड्राइड मोबाइल को बनाये कंप्यूटर का माउस और कीबोर्ड मोबाइल का IMEI Number कैसे चेक करे
4 thoughts on “ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग कैसे करे (Offline Hindi Typing Kaise Kare in Hindi)”
  1. Howtotuts says:

    Amazingly written. You run on wordpress. can tell me how to create google XML Sitemap ? is this correct way? glad to recieve a reply form you.

    1. विडियो देखा आपका..हां सही है..
      वैसे इस वेबसाइट पर लिंक अलाव नहीं है, पर कोई बात नहीं..आप फिर से लिंक ना शेयर करियेगा.

  2. Niraj Kumar says:

    NICE INFORMATION

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *