NSG Commando Kaise Bane Jane Hindi Me, How to become a NSG commando, How to join NSG commandos in Hindi, एनएसजी कमांडो कैसे बनें, जाने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (National Security Guard) कैसे बनते है.
एनएसजी कमांडो कैसे बनें? – NSG Commando Kaise Bane? in Hindi
कैसे बनें एनएसजी कमांडो? NSG Commando Kaise Bane? How to become a NSG commando? How to join NSG commandos? राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (National Security Guard) कैसे बनते है? आगे पढ़े पूरी जानकारी.
एनएसजी कमांडो क्या है? (What is NSG Commando)
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड यानी एनएसजी कमांडो (NSG Commando), जिसे नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (National Security Guard) के नाम से भी जाना जाता है. यह भारत की सबसे पॉवरफुल फ़ोर्स में से एक है.
एनएसजी कमांडो के हाथ में भले ही हथियार न हों, लेकिन ये दुश्मन को मार गिराने की ताकत रखते हैं. ये कमांडोज दुश्मन के हाथों से हथियार छीनकर दुश्मन को तबाह करने का जिगरा रखते हैं.
एनएसजी कमांडो फोर्स का मूल मंत्र है सर्वत्र सर्वोत्तम सुरक्षा. यह काफी फुर्तीले और तेज तर्रार होते है. जो दुश्मनों के दांत खट्टे करने का हुनर जानते हैं. यह एक मशीन की तरह काम करते है. इन्होंने अब तक कई हमलो में अपनी अहम भूमिका निभाई है.
इनके कपड़ों का रंग काला होता है और ये नक़ाब या हेलमेट पहनते हैं और इनमे बिल्ली जैसी चपलता होती है, इस वजह से इन्हें ब्लैक कैट (Black cat) भी कहा जाता है. यह कमांडोज अच्छी तरह से जानते हैं कि हमले के स्थिति में हमलावरो से कैसे निपटना है.
क्योंकि इन कमांडोज को लगभग सभी तरह के हमलो से निपटने की कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है, जिसके बाद वे बड़े से बड़े खतरनाक ऑपरेशन को भी अंजाम दे सकते है. इसलिए इन्हें देश के सबसे जांबाज सिपाहियों में गिना जाता है.
यह कमांडो फोर्स (NSG Commando Force) गृह मंत्रालय के निरीक्षण में काम करती है. इसका उपयोग मुख्य रूप से आतंकवाद विरोधी गतिविधियों के लिए, वीआईपी सुरक्षा के लिए, इसके अलावा बम निरोधक और एंटी हाईजैकिंग के लिए किया जाता है.
एनएसजी कमांडो फोर्स का गठन भारतीय संसद के राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड अधिनियम के तहत कैबिनेट सचिवालय द्वारा 1986 में किया गया था. इसका नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा का महानिदेशक करता है, जो एक आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) होता है.
एनएसजी कमांडो की ट्रेनिंग (NSG Commando Training)
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड यानी एनएसजी कमांडो (NSG Commando) की ट्रेनिंग शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत ही कठिन और सख्त होती है, कई जवान एनएसजी की ट्रेनिंग पूरी करने में असफल हो जाते है.
जिन जवानों की उम्र 35 वर्ष तक होती है केवल वहीँ एनएसजी कमांडो ट्रेनिंग के लिए पात्र होते है. एनएसजी कमांडो ट्रेनिंग लगभग 90 दिनों तक चलती है. लेकिन ट्रेनिंग से पहले भी जवानों को कुछ कठिन टेस्ट से गुजरना पड़ता है.
ट्रेनिंग से पहले जवानों को एक सप्ताह की कठिन टेस्ट से गुजरना पड़ता है, जिसमे 15 से 20 प्रतिशत जवानो का बाहर कर दिया जाता है. इस ट्रेनिंग में जवानों को आग के गोले और गोलियों की बौछारों के बीच ट्रेनिंग दी जाती है.
जो जवान इस टेस्ट में सफल हो जाते है उन्हें ही एनएसजी कमांडो के 90 दिनों के मुश्किल ट्रेनिंग के लिए चुना जाता है. इस ट्रेनिंग में जवानों को लगभग सभी तरह से हमले से लड़ने की ट्रेनिंग दी जाती है.
90 दिनों के ट्रेनिंग में शामिल
- हथियार के साथ और हथियार के बिना दोनों तरह से मुकाबले की ट्रेनिंग
- गोलियों की बौछार के बीच से गुजरकर अपना मिशन पूरा करने की ट्रेनिंग
- निशानेबाजी को अचूक बनाने के लिए कम रोशनी या अंधेरे में ट्रेनिंग
- निर्धारित समय में कई बाधाओं को पार करने की ट्रेनिंग (जिग जैग रन की ट्रेनिंग)
- हाथों में हथियार और पीठ पर वजन के साथ स्प्रिंग दौड़ निर्धारित समय में करने की ट्रेनिंग
- शरीर के ऊपरी हिस्से को मजबूत बनाने के लिए लॉग एक्सरसाइज ट्रेनिंग
- बंदर की तरह रस्सी के सहारे एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने की (मंकी क्रॉल) ट्रेनिंग
- इनक्लाइंड पुश अप्स- शरीर को मजबूत बनाने के लिए ट्रेनिंग
- शटल रन- शरीर को फिट बनाने के लिए ट्रेनिंग
- गढ्ढा फांदना- आत्मविश्वाश बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग
- हाई बैलेंस- किसी भी परिस्थिती का सामना करने के लिए ट्रेनिंग
- पैरलल रोप- शरीर को फिट और मजबूत बनाने के लिए के लिए ट्रेनिंग
- स्पाइडर वेबनेट से चढना उतरना- हाथों की पकड़ मजबूत बनाने के लिए ट्रेनिंग
- रस्सी के सहारे दीवार पर चढ़ने ट्रेनिंग, बिना सहारे के पहाड़ पर चढने की ट्रेनिंग
- आसमान से सीधे किसी भी कमरे में घुसने ट्रेनिंग
- कई तरह के मार्शल आर्ट कलाए और दिमागी कसरती ट्रेनिंग
- कर्तव्य के प्रति ईमानदार बने रहने के लिए मानसिक ट्रेनिंग (मनोवैज्ञानिक परीक्षण)
कैसे बनें एनएसजी कमांडो? NSG Commando Kaise Bane?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड यानी एनएसजी कमांडो (NSG Commando) के लिए सीधी भर्ती नहीं होती है और न ही इसके लिए कोई वैकेंसी निकलती है.
अगर आप एनएसजी कमांडो में शामिल होना चाहते है तो पहले आपको इंडियन आर्म्ड फोर्स या पैरा मिलिट्री फोर्स में शामिल होना होगा, क्योंकि एनएसजी में 53 प्रतिशत कमांडो इंडियन आर्म्ड फोर्स से आते हैं जबकि 47 प्रतिशत कमांडो 4 पैरामिलिट्री फोर्सेज- सीआरपीएफ, आईटीबीपी, आरएएफ और बीएसएफ से आते हैं.
इसलिए पहले आपको इन रक्षा सेनाओ (Defense forces) में नौकरी प्राप्त करनी होगी, उसके बाद ही आप एनएसजी कमांडो (NSG Commando) बनने के लिए आगे कदम बढ़ा सकते है.
ध्यान रहे, एनएसजी कमांडो के लिए उपरोक्त रक्षा सेनाओं में से सर्वश्रेष्ठ सैनिको मौक़ा मिलता है. इसके बाद भी उनका चयन कई चरणों से गुजर कर होता है. जिसमे 15 से 20 प्रतिशत सैनिक अंतिम दौड़ तक पहुंचने में रह जाते हैं.
जो सैनिक उन चरणों में सफल होते है उन्हें कठोर ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है, जो करीब 3 महीनो की होती है. एनएसजी कमांडो ट्रेनिंग के बाद भी सैनिक मनोवैज्ञानिक टेस्ट से गुजरते हैं, जिसे पास करना अनिवार्य होता है.
एनएसजी कमांडोज की नौकरी की अवधि लगभग पांच साल तक ही होती है. पांच साल भी केवल 15 से 20 प्रतिशत कमांडोज को ही रखा जाता है और बाकी कंमाडोज को उनके नौकरी के तीन साल पूरे होते ही उन्हें उनकी मूल सेनाओं में वापस भेज दिया जाता है.
इंडियन आर्म्ड फोर्स या पैरा मिलिट्री फोर्स में नौकरी
जो युवां “इंडियन आर्म्ड फोर्स” या “पैरा मिलिट्री फोर्स” में नौकरी पाना चाहते है वे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए. बता दें कि दिल में देश सेवा जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए इन सैन्य बलों में हर साल भर्ती होती है. आगे पढ़े निम्नलिखित सैन्य बलों में नौकरी कैसे पाए? इसके बारे में जरुरी जानकारी.
- यह भी पढ़े – एनडीए क्या है, एनडीए की तैयारी कैसे करे
- यह भी पढ़े – सीडीएस क्या है, सीडीएस की तैयारी कैसे करे
1. भारतीय थलसेना (Indian army)
भारतीय थलसेना एक पूर्ण सशस्त्र बल है जो हमेशा देश की रक्षा के लिए तैनात किया जाता है. भारतीय सेना यह भूमि आधारित दल की शाखा है और भारतीय सशस्त्र बलों का सबसे बड़ा हिस्सा है.
भारतीय थलसेना का प्राथमिक उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रीयता की एकता सुनिश्चित करना, राष्ट्र को बाहरी आक्रमण और आंतरिक खतरों से बचाना और अपनी सीमाओं पर शांति और सुरक्षा बनाए रखना है.
सेना में बारह लाख से भी ज्यादा सैनिक कार्यरत है, इसलिए हर साल हजारों लोग सेवानिवृत्त होते हैं. इसी वजह से भारतीय सेना में हर साल हजारों पदों पर भर्ती होती है और हजारों बेरोजगारों को नौकरी दी जाती है. यदि आप भारतीय थलसेना यानी भारतीय सेना में नौकरी पाना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें, आपको संबंधित जानकारी मिल जाएगी.
2. भारतीय जलसेना (Indian navy)
जलसेना (नौसेना) देश की प्रमुख रक्षा सेवा है. यह एक ऐसी सेना है जो भारत के देश को जलमार्ग, समुद्री मार्ग के हमलों से बचाती है. भारतीय नौसेना यह दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी नौसेना है.
आर्मी सेना और वायु सेना की तरह, नौसेना रक्षा बल भी बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए बहुत ही आकर्षक और प्रतिष्ठित करियर के अवसर प्रदान करता है. यदि आप भारतीय जलसेना यानी भारतीय नौसेना में नौकरी पाना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें, आपको संबंधित जानकारी मिल जाएगी.
3. भारतीय वायुसेना (Indian air force)
भारतीय वायु सेना दुनिया की प्रमुख वायु सेनाओं में से एक है. यह सेना भारतीय सशस्त्र सेना का एक अंग है जो वायु युद्ध, वायु सुरक्षा, एवं वायु चौकसी का महत्वपूर्ण काम देश के लिए करती है. यह देश को हवा से बाहरी हमलों से बचाती है.
इस सेना में भी हर साल नौकरी की भर्ती होती है, यदि आप भारतीय वायु सेना में नौकरी पाना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें, आपको संबंधित जानकारी मिल जाएगी.
4. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force)
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल जिसे सीआरपीएफ के नाम से जाना जाता है. यह भारत के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सबसे बड़ा है. जिसका कर्तव्य देश की सेवा और वफादारी है.
यह 27 जुलाई, 1939 को क्राउन प्रतिनिधि पुलिस के रूप में अस्तित्व में आया और भारत की स्वतंत्रता के बाद, यह 28 दिसंबर, 1949 को सीआरपीएफ अधिनियम के कार्यान्वयन पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बन गया. यदि आप “केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल” में नौकरी पाना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें, आपको संबंधित जानकारी मिल जाएगी.
5. सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force)
सीमा सुरक्षा बल यह भारत की प्रमुख अर्धसैनिक बलों और दुनिया की सबसे बड़ी सीमा सुरक्षा बलों में से एक है. इसे बीएसएफ (BSF) के नाम से जाना जाता है. यह बल गृह मंत्रालय के अधीन होता है.
बीएसएफ का काम अंतरराष्ट्रीय अपराध को रोकना और शांति के समय सीमा की निगरानी करना है. देश की आंतरिक सुरक्षा और सीमा सुरक्षा में इंडियन आर्मी के साथ, बीएसएफ का महत्वपूर्ण योगदान है. यदि आप “सीमा सुरक्षा बल” में नौकरी पाना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें, आपको संबंधित जानकारी मिल जाएगी.
6. भारत तिब्बत सीमा पुलिस (Indo Tibetan Border Police)
भारत तिब्बती सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी (ITBP) यह एक अर्धसैनिक बल है. भारत-चीन संघर्ष के बाद भारत की उत्तरी सीमाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल का गठन किया गया था.
इस बल का प्रमुख कार्य भारत-तिब्बत सीमा की निगरानी और सुरक्षा करना, सीमावर्ती लोगों को सुरक्षा प्रदान करना, महत्वपूर्ण लोगों की रक्षा और आंतरिक सुरक्षा कर्तव्यों का निर्वहन और आपदा का प्रबंधन करना आदि है. यदि आप “भारत तिब्बती सीमा पुलिस” में नौकरी पाना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें, आपको संबंधित जानकारी मिल जाएगी.
7. रैपिड एक्शन फोर्स (RAF)
आरएएफ (RAF) यानी रैपिड एक्शन फोर्स (Rapid Action Force), यह एक अर्धसैनिक बल है. यह बल सीआरपीएफ का ही एक विशेष विंग है, इसे सीआरपीएफ के 10 स्वाधीन बटालियन को परिवर्तित करके बनाया गया था.
रैपिड एक्शन फोर्स का गठन 11 दिसंबर, 1991 को हुआ था और इसे 7 अक्टूबर 1992 को पूरी तरह से चालू किया गया है. वर्तमान में, इसका मुख्यालय नई दिल्ली भारत में स्थित है.
आरएएफ देश की महत्वपूर्ण फोर्स में से एक है, इसके नाम से दंगेबाज थर-थर कांपते हैं. बहुत ही कम समय में आरएएफ ने देश और दुनिया में अपनी विश्वसनियता बनाने में बहुत बड़ी सफलता हासिल की है. यदि आप “रैपिड एक्शन फोर्स” में नौकरी पाना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें, आपको संबंधित जानकारी मिल जाएगी.
- देश की रक्षा सेनाओं में नौकरी कैसे पाए
- मार्कोस कमांडो कैसे बने, जाने यहां
- जाने- इंडियन आर्मी में कमांडो कैसे बने
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, “एनएसजी कमांडो कैसे बनें? NSG Commando Kaise Bane?” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि “एनएसजी कमांडो कैसे बनें? NSG Commando Kaise Bane?” यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- आर्मी में नर्सिंग असिस्टेंट कैसे बनें? नौकरी भर्ती
- आर्मी ट्रेड्समैन: भर्ती, नौकरी कैसे पाए
- नौकरी चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान
- आर्मी में फायरमैन: कैसे बने? भर्ती / नौकरी
- आर्मी भर्ती: Height, Chest and Weight
- CISF में नौकरी कैसे पाए, पढ़े जरुरी जानकारी
- कृषि इंजीनियर कैसे बने, जाने यहा
- आईटी इंजीनियर कैसे बनें, जाने यहा
- बैंक नौकरी के लिए जरुरी योग्यता, जाने यहा
- IT के 5 बेस्ट कोर्स: खूब मौके और जबरदस्त सैलरी
## एनएसजी कमांडो कैसे बनें? NSG Commando Kaise Bane? How to become a NSG commando? How to join NSG commandos? राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (National Security Guard) कैसे बनते है?
NSG ka Full Form Kya hai? Kya Graduate ko ye job mil sakti hai?
NSG Full Form: National Security Guard – राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG commando)
.
इसके लिए पहले आपको Indian armed force या Paramilitary force ज्वाइन करना होगा. इस लेख में इससे सबंधित जानकारी दी गई है.
Nice information
Mujhe bhi NSG Commando banana hai. Sir aapne para-military force me RAF bataya hai, yah kya hota hai?
RAF means Rapid Action Force.
NSG Requirements Direct Nahi Hoti Hai. Pahle Apko Indian Armed Forces Ya Para-Military Forces Join Karna Hoga, Tab Jakar Aap NSG Commando Ban Sakte Hai.
Right..