नेवी में सेलर कैसे बने? नाविक की नौकरी कैसे पाए? (Navy me sailor kaise bane? in Hindi) नौसेना नाविक भर्ती योग्यता/पात्रता (Naval sailor eligibility) आगे पढ़े पूरी जानकारी.

Navy me sailor kaise bane? in Hindi

नौसेना में नाविक की नौकरी कैसे पाए? (How to get a naval sailor job in the Navy)

क्या आप इंडियन नेवी में नौकरी पाना चाहते है? क्या आप नेवी में सेलर बनना चाहते है? यदि हाँ, तो इस लेख में आपको इससे संबंधित जानकारी मिल जाएगी. इंडियन आर्मी और इंडियन एयरफोर्स की तरह, युवा भी इंडियन नेवी में रुचि ले रहे हैं. हर साल इंडियन नेवी में कई पदों के लिए भर्ती होती है, जिसमें बेरोजगार युवाओं को रिक्त पदों पर नौकरी दी जाती है.

इंडियन नेवी भारतीय सेना का एक समुद्री हिस्सा है, जो भारतीय समुद्री सीमाओं की रक्षक ही नहीं बल्कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति की भी रक्षक हैं. इंडियन नेवी का गठन 5 सितंबर 1612 में हुआ है, तब से, यह सेना पूरी ईमानदारी के साथ समुद्री सीमाओं के रक्षक के रूप में काम कर रही है और समुद्री खतरों से देश की रक्षा कर रही है.

अगर आप देश की इस रक्षा सेना में नौकरी चाहते हैं या नेवी में सेलर कैसे बनें? (Navy me sailor kaise bane? in Hindi) इस बारे में जानकारी चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें. यकीनन, इस लेख में प्रदर्शित की गई जानकारी कई लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी.

 

इंडियन नेवी में सेलर कैसे बने? नाविक की नौकरी कैसे पाए? (Navy me sailor kaise bane)

भारतीय नौसेना समय-समय पर सीनियर सेकेण्डरी रिक्रूट (SSR), मैट्रिक रिक्रूट (MR), म्युजीशियन (एमयूएस), नान-मैट्रिक रिक्रूट (एनएम आर), खेलकूद कोटा और आर्टिफिसर अप्रेंटिस के लिए आवेदन आमंत्रित करती है. 

यदि आप नौसेना में शामिल होना चाहते हैं, तो आप नेवी सेलर की नौकरी के तहत नौसेना में शामिल हो सकते हैं. नेवी सेलर की नौकरी के लिए आपको अधिक शिक्षित होने की भी आवश्यकता नहीं है, आप 10 वीं, 12 वीं पास करने के बाद भी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, इसमें आवश्यकता के अनुसार न्यूनतम ऊंचाई, छाती और आयु सीमा की मांग की जाती है. आइए आगे जानते हैं, नेवी सेलर या नौसेना नाविक योग्यता (Naval sailor eligibility) के बारे में आवश्यक जानकारी.

 

शैक्षिक योग्यता (Educational eligibility)

जो उम्मीदवार भारतीय नौसेना में नाविक (Sailor) की नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें कम से कम 10 वीं, 12 वी पास होना चाहिए.

  • सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR): MHRD, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स एवं फिजिक्स विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए. 12वीं में केमिस्ट्री / बायोलॉजी / कंप्यूटर साइंस में से एक विषय होना चाहिए.
  • आर्टिफिसर अप्रेंटिस (AA): MHRD, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स एवं फिजिक्स विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए. 12वीं में केमिस्ट्री / बायोलॉजी / कंप्यूटर साइंस में से एक विषय होना चाहिए.
  • मेट्रिक रिक्रूट (MR): MHRD, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास होना चाहिए.

 

आयु सीमा योग्यता (Age limit qualification)

जो उम्मीदवार भारतीय नौसेना में नाविक (Sailor) की नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

 

ऊंचाई और छाती (Height and chest)

भारतीय नौसेना में नाविक (Sailor) की नौकरी के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 157 सेमी होनी चाहिए और छाती फुलाने पर 5 सेमी अधिक होना चाहिए.

 

शरीर पर टैटू (Tattoo)

शरीर पर स्थाई टैटू बाजू के अन्दरूनी भाग में ही अनुमेय है अर्थात बाजू अन्दरूनी भाग से कलाई तक और हथेली का पिछ्ला भाग/ हाथ का पिछ्ला भाग (पृष्ठीय) शरीर पर स्थित टैटू शरीर के किसी और भाग में नहीं होना चाहिए और यदि है तो अभ्यर्थी को भर्ती प्रक्रिया से हटाया जाता है.

 

अन्य योग्यतायें (Other qualifications)

  • भारतीय नौसेना में एमआर या नाविक (Sailor) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार भारत के नागरिक होने चाहिए.
  • वह शारीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ और तंदुरुस्त होने चाहिए.
  • वह मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ होने चाहिए.
  • उम्मीदवारों को आंखों की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए, रंगों का अंधापन नहीं होना चाहिए.
  • उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं होना चाहिए.
  • दांत और कान साफ़ होने होने चाहिए, क्योंकि इनकी जांच की जाती है.
  • ऊंचाई, आयु और वजन तथा अन्य योग्यता की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.

 

नौसेना नाविक चयन प्रक्रिया (Navy sailor selection process)

इंडियन नेवी के अधिकांश नाविक भर्तियों में लिखित परीक्षा, क्वालिफाइंग फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) और मेडिकल जांच के आधार पर चयन होता है. चयनित उम्मीदवारों को कुछ दिनों का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद, उन्हें नौकरी सौंपी जाती है.

नाविक भर्ती लिखित परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होती है, सबसे पहले उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा देनी होती है. परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार से पूछे जाते है. इस परीक्षा में में निगेटिव मार्किंग भी होती है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए आपके 0.25 अंक काट लिए जाते हैं. इस परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों का ही फिजिकल फिटनेस टेस्ट किया जाता है.

फिजिकल फिटनेस टेस्ट में 7 मिनट में 1.6 कि. मी. की दौड़ पूरी करनी होती है. इसके साथ 20 स्क्वाट (उठक-बैठक), 10 पुश अप टेस्ट किया जाता है. इस टेस्ट में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का ही मेडिकल टेस्ट किया जाता है. उसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाती है. चयन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.

 

नौसेना नाविक वेतन (Navy sailor salary)

भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना की तरह, भारतीय नौसेना में भी कर्मचारियों को पदों के अनुसार काफी अच्छा वेतन दिया जाता है. यहीं नहीं, प्रशिक्षण के दौरान भी प्रशिक्षकों को वेतन दिया जाता है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.

 

अंतिम शब्द (Last Word)

दोस्तों, इस लेख में हमने, नेवी में सेलर कैसे बने? नाविक की नौकरी कैसे पाए? इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि Navy me sailor kaise bane? in Hindi यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.


 

यह लेख भी जरुर पढ़े

Tags: नेवी में सेलर कैसे बने? नेवी में नाविक की नौकरी कैसे पाए? (Navy me sailor kaise bane? in Hindi) नौसेना नाविक भर्ती योग्यता/पात्रता (Naval sailor eligibility)

4 thoughts on “नेवी में सेलर कैसे बने? नौकरी कैसे पाए? | Navy me sailor kaise bane? in Hindi”
  1. Sureshlaljat says:

    I love you India Army

  2. Milan Dindoria says:

    Navy sailor bharti har sal hoti hai kya ?

  3. जीं हां, नेवी सेलर भर्ती हर साल होती है.

  4. अगर Biology के साथ Maths होगा तो आप पात्र है, या फिर आप MR पोस्ट के लिए 10TH के आधार पर अप्लाई कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *