National Means Cum Merit Scholarship के लिए कैसे अप्लाई करे, NMMS Scholarship के लिए कैसे आवेदन करे, NMMS स्कॉलरशिप कैसे पाए।
Education loan | Mark-sheet loan | Pashpalan loan | Emergency loan | KCC loan | Aadhaar loan
नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप (National Means Cum Merit Scholarship) के लिए कैसे अप्लाई करे
नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (National Means Cum Merit Scholarship Scheme) के अंतर्गत कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं के छात्रों को स्कॉलरशिप दी जायेगी। यह स्कॉलरशिप आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी छात्रों के लिये है।
जानकारी के लिए आपको बता दे की, नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग (Department of School Education and Literacy) के अंतर्गत दी जाएगी। इस स्कॉलरशिप के लिए स्टूडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (National Means Cum Merit Scholarship Scheme) के अंतर्गत कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं के 1 लाख पात्र छात्रों को हर महीने 500 रुपये हिसाब से प्रति वर्ष 6000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
आज हम इस आर्टिकल में नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप (National Means Cum Merit Scholarship) के लिए कैसे आवेदन करे इस बारे में जानने वाले है। लेकिन उससे पहले यह जानते है की, इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन हेतु आवेदक में कौन कौनसी योग्यता होनी चाहिए, इस बारे में।
नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप (National Means Cum Merit Scholarship) के लिए आवश्यक योग्यता
>> इस स्कॉलरशिप के लिए एनवीएस, केवीएस, सैनिक स्कूल और निजी स्कूलों के छात्र हकदार नहीं हैं।
>> जिन छात्रों के माता पिता की वार्षिक आय 1,50,000/- से अधिक है वो इस स्कॉलरशिप के लिए हकदार नहीं हैं।
>> आवेदक पिछली कक्षा में 55 प्रतिशत अंकों के साथ पास हुवा होना चाहिए, तभी वो इस स्कॉलरशिप के लिए हकदार हो सकता हैं।
>> इसकी अधिक आपको नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल यानी की https://scholarships.gov.in/ इस वेबसाइट पे Central Schemes के अंडर में Department of School Education and Literacy इस सेक्शन में मिल जायेगी। वहां आपको इसकी गाइडलाइन और एफएक्यू पढना होगा।
नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप (National Means Cum Merit Scholarship) के लिए कैसे अप्लाई करे
फॉलो स्टेप्स:
- सबसे पहले https://scholarships.gov.in/ इस वेबसाइट पे जाए।
- उसके बाद वहां पे Central schemes पे क्लिक करे।
- उसके बाद Department of School Education and Literacy इस विकल्प पे क्लिक करे।
- उसके बाद National Means Cum Merit Scholarship यह विकल्प आपके सामने आएगा, उसके आगे Apply का विकल्प दिखाई देगा, उसपे क्लिक करे।
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उसमे New Student-Register Here इस विकल्प पे क्लिक करना है।
- अब आपके सामने प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम की गाइडलाइन आ जाएगी, उसे अच्छे से पढ़ ले ताकि आपको इस योजना के बारे में सविस्तर जानकारी प्राप्त हो सके।
- उसके बाद Continue पे क्लिक करके आगे बढना है।
- अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा उसमे जो जानकारी मांगी गई है वो भरना है।
- उसके बाद दर्ज की गई जानकारी एक बार जांच लेना है, ये इसलिए की आपके द्वारा भरी गई जानकारी सही है या नहीं।
- उसके बाद सभी शर्ते एक्सेप्ट करके, कैत्प्चा कोड भरके निचे दी गई Register बटन पे क्लिक करना है।
- अब आपका रजिस्ट्रेशन हो चूका होगा, आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर “स्टूडेंट्स अप्लिकेंट आयडी” दिख रही होगी, उसे अपने पास लिखके रखना है।
- अब आपको Continue बटन पे क्लिक करना है, उसके बाद लॉग इन के लिए कहा जाएगा, वहां “स्टूडेंट्स अप्लिकेंट आयडी” दर्ज करना है और पासवर्ड में स्टूडेंट्स की DOB टाइप करना है साथ ही कैप्त्चा बॉक्स में कैप्त्चा कोड दर्ज करना है, उसके बाद लॉग इन कर देना है।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे एक OTP आएगा, उसे OTP बॉक्स में दर्ज करना है और उसके बाद Confirm OTP बटन पे क्लिक करना है।
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उसमे आपको अपना पासवर्ड चेंज करना है, आप उसमे अपने पसंद का कोई भी पासवर्ड रख सकते है, उसके बाद आपको Submit बटन पे क्लिक करना है।
- उसके बाद फिर से एक नया पेज खुलेगा, उसमे आपको Apply बटन पे क्लिक करना है, अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलेगा, उसमे आपको मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी जांचकर भरनी है। ताकि आपको आगे किसी भी तरह बदलाव करने की जरुरत ना पड़े।
- अब उसके बाद आपको Save & Continue पे क्लिक करना है।
- अब उसके बाद जरुरी कांटेक्ट डिटेल्स भरनी है और अन्तः में Final Submit बटन पे क्लिक करना है।
- अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आपने जो फॉर्म भरा था, वो पूरा दिखाई देगा, अब आपको उसे प्रिंट कर लेना है।
- अब आपको वह प्रिंट और कुछ दस्तावेज जैसे.. इनकम सर्टिफिकेट, आवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड कॉपी, एक पासफोटो और पिछले साल की मार्कशीट की कॉपी लेकर अपने स्कूल-कॉलेज में जमा कर देना है, फायनली अब आपका काम हो चूका है।
इस तरह आप बहुत ही आसानी नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप (National Means Cum Merit Scholarship) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। दोस्तों, कुछ दिनों बाद आप अपने आवेदन का स्टेटस भी चेक कर सकते है, इसके लिए आपको वेबसाइट पर लॉग इन करके “चेक योर एप्लीकेशन स्टेटस” में जाना है। वहां पे आपके आवेदन की स्थिति क्या है, इस बारे में सभी जानकारी मिल जायेगी।
Related article:
- 12वीं के बाद इन Scholarship Schemes के जरिये कर सकते है आगे की पढ़ाई
- लड़कियों को दी जा रही है यह स्कॉलरशिप, जल्द करे आवेदन
- Pre Matric Scholarships के लिए कैसे अप्लाई करे जाने यहां
- Post Matric Scholarships के लिए कैसे अप्लाई करे जाने यहां
- नेशनल स्कॉलरशिप के लिए कैसे करें अप्लाई
- लड़कियों को मिलेगी 10000 की स्कॉलरशिप
Tags: Online Colleges, Degree Course, Classes, Salary, Scholarship Scheme, Personal, Car, Motor Loan Insurance, NMMS Scholarships Scheme.
Related keyword: National Means Cum Merit Scholarship के लिए कैसे अप्लाई करे, NMMS Scholarship के लिए कैसे आवेदन करे, NMMS स्कॉलरशिप कैसे पाए।
दोस्तों, यदि आपको “National Means Cum Merit Scholarship के लिए कैसे अप्लाई करे” यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर
National Means Cum Merit Scholarship Mujhe Bhi Chahiye
आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है..
Bank manager bane ke liye konsa course kare
कोई भी मैनेजमेंट कोर्स.. MBA या PGDBM.. आदि.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे
bahut achi janakri share ki bhai aapne….. aap hamesha aise hi achi janakri share karte rahe
Keep visiting.. Sonu ji.
agar hum printout ko school me jama nahi katenge to kya hame schorlarship nahi milega
स्कूल में जमा करना जरुरी है. आप इस 0120-6619540 नंबर पे कॉल करके पूछे..
Pinku kumar singh website banane tarika janna h sir
आप यहां क्लिक करे, आपको जानकारी मिल जायेगी.
मैने ईयर 2015 म नेशनल मेन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप का एग्जाम दिया था उसकी स्कॉलरशिप नहीं मिली उसका क्या करना हे सर जी या म कंप्लेन करू 181 पर
आप 0120-6619540 इस नंबर पे कॉल करके पूछताछ कीजिये.