मकर राशि के अनुसार लड़कियों के नाम (Names of Girls of Capricorn, Makar Rashi Ke Anusar Ladkiyo Ke Nam), ख- से शुरू होनेवाले नाम, ज- से शुरू होनेवाले नाम, ग- से शुरू होनेवाले नाम, झ- से शुरू होनेवाले नाम.
मकर राशि (Capricorn Zodiac)
यह राशिचक्र में दसवीं राशि है और यह त्याग और बलिदान की राशि है. इस राशि के अपने परिजनों से प्रेम करते हैं लेकिन उसका प्रदर्शन नहीं करते. इस राशि का स्वामी शनि है, शनि अच्छा होने पर ये लोग ईमानदार, सजग और विश्वसनीय होते हैं और शनि खराब होने पर ठीक उल्टा होता है. इस राशि के जातको के लिए शुभ दिन शुक्रवार, मंगलवार और शनिवार होता है और शुभ रंग लाल, नीला और सफेद होता है.
इस राशि के लिए भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी यह अक्षर निर्धारित किये गए है जिनके द्वारे हम अपना नाम कौनसी राशि में आता है यह जान सकते है या मकर राशि में जन्म होने पर इन अक्षरों पे नामकरण कर सकते है.
मकर राशि की लड़कियों के नाम (Names of Girls of Capricorn)
अगर आपके बेटी/लड़की का जन्म मकर राशि में होता है तो आप अपने बेटी/लड़की का नामकरण भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी इन अक्षरो पर कर सकते है. जिसके अनुसार कुछ लोकप्रिय नाम की लिस्ट नीचे दी गई है-
“ख” से शुरू होनेवाले नाम
“ज”से शुरू होनेवाले नाम
“ग” से शुरू होनेवाले नाम
सबंधित लेख
- नाम के अनुसार अपनी राशि पता करे
- जन्मतिथि के अनुसार जन्मराशि जाने
- मांगलिक है या नहीं कैसे पता पता करे
- अपना जन्मनक्षत्र पता कैसे करे
- राशि के अनुसार भगवान किस पूजा करे
Sir mera name uma h. Apne mera tula rasi btaye hye h mera date of birth20.02.1995 h time 3.20 am h
20-February-1995 Monday : 03.20.00 am : इस जन्मतिथि के अनुसार जन्मराशि (मून राशि) तुला है. मून राशि जन्मतिथि के अनुसार देखी जाती है.
Plz hme ye bataye ki mujhe naukri hogi ya nh aur ager hogi to kab aur kis tipe ka sir plz reply
माफ़ कीजिये, यह जानकारी हमारे पास उपलब्ध नहीं है..
Dotb 27 /04/1981,time 12pm,place dharmaputr kanpur dehat u.p. india
इनकी जन्मराशि कर्क है..
Hiii
क्या मुझे बता सकते हैं
मेरी ज़िंदगी में ढंग की job कब मिलेगी
जिससे मैं अपने परिवार कि मदद कर सकूं
आप जॉब खोजने का प्रयास करते रहे..
–> सरकारी नौकरी पाने के लिए यह पढ़े