आज हम आपको बताने जा रहे की.. कैसे घर बैठे अपने Mobile number को Aadhaar card से Link कर सकते है। जी हां.. हाल ही में इस सेवा का सुभारंभ किया गया है, जिसके तहत आप अपने घर पर ही अपने Mobile number को Aadhaar card से Link कर सकते है। इस सेवा के लिए आपको किसी भी तरह का कोई खर्चा नहीं लगेगा, ये सेवा निशुल्क है।
अब आपके Mobile number को Aadhaar number से Link करने के लिए आपको कई भटकने की आवश्यकता नहीं है और ना ही आपसे कोई Charge वसूला जाएगा, मुप्त में घर बैठे Aadhaar से Mobile number link हो जाएगा। वैसे तो भारत सरकार के अनुसार Mobile number को Aadhaar card से Link करने की अंतिम तारीख 31 मार्च है पर अगर आप उससे पहले करते है तो आपका ही फायदा होगा।
जानकारी के अनुसार कई सारे लोगों ने अब तक अपने Mobile number को Aadhaar card से लिंक नहीं किया है, अगर आप भी उस में से एक है तो जल्द से जल्द अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करिए वर्ना आपका मोबाइल नंबर बंद हो सकता है, इसलिए 31 मार्च से पहले ही अपने Mobile number को Aadhaar number से Link करे।
चलिए आगे जानते है.. Mobile number को Aadhaar card से Link करने के तरीकों के बारे में – उन तरीकों से आप बिना इधर उधर भटके अपने घर पर ही Aadhaar card को Mobile number से Link कर सकते है, चलिए अब समय ना गवाते हुए आगे दिए हुए Steps follow करे –
घर बैठे ऐसे करें आधार से मोबाइल नंबर लिंक – Ghar baithe mobile number ko aadhar se link kaise kare
फॉलो स्टेप्स :
- सबसे पहले अपने Mobile में 14546 डायल करे !
- उसके बाद अपना Aadhaar number enter करना होगा !
- उसके बाद आपके मोबाइल पे One time password यानी की OTP मिलेगा !
- अब दर्ज करने के बाद आपको नंबर घर बैठे Verify हो जाएगा अर्थात आपका Mobile number को Aadhaar card से लिंक हो जाएगा !
14546 is no par call nahi lagta hai
Mera SIM bhul gaya hai mera mobile number jodana hai
सर जी, अब यह काम घर पर नहीं होगा, इसके लिए aadhar center ही जाना होगा.
मोबाइल नंबर जोड़ने है
887487XXXX
अब यह काम घर पर नहीं होगा, आधार सेण्टर ही जाना होगा.
Add karna hai mobile number 933001XXXX
अब यह काम केवल आधार सेण्टर में ही होगा.
क्या आप बैंक अकाउंट की बात कर रहे है?
Mera mob no account se jodna hai jun jaye ga
अब आपको इसके लिए आधार में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आधार सेण्टर ही जाना होगा.
sir mera mobil no.benk accont me jodna kese jodu
आप यह पढ़े- बैंक खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कैसे करे
Bank account me mobile number kise Link Kare
आप यह पढ़े- बैंक खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कैसे करे