Maa Kali Interesting Fact In Hindi

 

आज हम इस लेख में माँ काली के बारे में रोचक बाते, रोचक जानकारी जानने वाले है। माँ काली से जुड़े आश्चर्यचकित करने वाले तथ्य, माँ दुर्गा महाकाली की कहानी। Maa kaali ke bare me rochak tathy in hindi.

महाकाली माँ दुर्गा रूप है, महाकाली को दुर्गा की महाकाया कहा जाता है। एक कथा के अनुसार महाकाली की उत्पत्ति धर्म की रक्षा एवं पापियों का सर्वनाश करने के लिए हुई थी। माँ काली का रूप इतना भयंकर था की असुर तो असुर, देवता भी डर कर भाग जाते थे। माँ काली अच्छे मनुष्यों की शुभेच्छु है और पूजनीय है, लेकिन दानवों के लिए वो महाकाल है।

माँ काली के बारे में अदभुत रोचक तथ्य (Maa Kali Interesting Fact)

1. माता आदिशक्ति ही महाकाली है, अगर माता क्रोधित हो जाये तो वह महाकाली में परिवर्तित हो जाती है।

2. महाकाली का क्रोध शांत करने की क्षमता सिर्फ भगवान् शिव में है।

3. कितना भी बलशाली राक्षस क्यों ना हो महाकाली के एक हुंकार से ही जल कर भस्म हो जाता था।

4. माँ काली का अस्त्र तलवार व त्रिसुल है।

5. माता का वार शुक्रवार और दिन अमावस्या है।

6. माता काली के चार रूप है, दक्षिण काली, शमशान काली, मात्रु काली और महाकाली।

7. हमारे भारत में बंगाल और असम में महाकाली की पूजा बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है।

कैसे दिखती है महाकाली (How does mahakali look)

Maa Kali Interesting Fact In Hindi

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

8. महाकाली के चार हाथ है, एक हाथ में तलवार, एक हाथ में राक्षस का सिर, और दो हाथ भक्तो को आशीर्वाद देने के लिए है।

9. महाकाली के गर्दन में 52 खोपड़ीयों का हार होता है।

10. महाकाली की जीभ मुह से बाहर निकली दिखती है।

11. महाकाली का एक पैर भगवान शिव के ऊपर रहता है, दूसरे शब्दों में कहा जाए तो भगवान शिव जमी पर लेटे रहते है और उनके छाती के  ऊपर माँ काली एक पैर रखा रहता है।

अगर यह जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।

Mobile tips Mobile tips
बिना इन्टरनेट हिंदी बोलें और टाइप करें किसी के भी फ़ोन की कॉल्स डिटेल्स कैसे निकाले
अपने स्मार्टफ़ोन को कंप्यूटर बनाये सिर्फ 50 से 60 रुपये में Mobile को छूते ही बजेगा Alarm
CCTV Camera कैसे बनाये अपने मोबाइल को अब आपके मोबाइल को कोई छू भी नहीं पायेगा
किसी के भी Mobile को अपने Control में कैसे करें Mobile को Remote कैसे बनाये
Primo App से अपना Mobile Number Hide कर Free Calling कैसे करे मोबाइल नंबर दिखाए बिना किसी के भी नंबर पर कॉल कैसे करे
कैसे किसी को भी प्राइवेट नंबर से कॉल करे किसी भी मोबाइल को कैसे ट्रैक करें
Mobile को Projector कैसे बनाये चोरी हुए या खोये हुए फ़ोन का सभी डाटा कैसे डिलीट करें
यदि आपका फोन खो जाये तो अपनाइये यह उपाय खोये हुए या चोरी हुए फोन का IMEI Number कैसे पता करे
खोये हुए या चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे लॉक करें मोबाइल का IP Address कैसे चेक करे
एंड्राइड मोबाइल को बनाये कंप्यूटर का माउस और कीबोर्ड मोबाइल का IMEI Number कैसे चेक करे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *