लोको पायलट कैसे बने (How to become loco pilot in Hindi)
नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल में एक Educational tips के बारे में जानने वाले है। इस आर्टिकल का टॉपिक है.. लोको पायलट (Loco Pilot) कैसे बने, रेलवे ड्राइवर (Train Driver) कैसे बने, How to become loco pilot – हाउ टू बिकम लोको पायलट इन हिंदी।
अगर आप “लोको पायलट कैसे बनते है” इस बारे में जानकारी तलाश रहे है तो आप सही जगह पर आये है। हम यहां पर Loco Pilot के बारे में सभी जानकारी विस्तार से बताने वाले है। जनाकारी के लिए आपको बता दू की एक Train Driver को ही Loco Pilot कहा जाता है। ये इसलिए बताया है की आपको आगे इसके बारे में कोई भी कन्फुजन ना रहे और आप आर्टिकल में लिखी सभी जानकारी ठीक से समज सके।
वर्तमान समय में Railway में Job पाना अधिकांश स्टूडेंट्स की चाहत होती है। कोई रेलवे में टीसी या टिकेट कलेक्टर बनना चाहता है तो कोई रेलवे ऑफिसर बनना चाहता है तो कोई लोको पायलट बनना चाहता है। हर स्टूडेंट्स अपने इंटरेस्ट एवं योग्यता के अनुसार Railway में नौकरी प्राप्त करना चाहते है।
हर साल Indian Railway Ministry आवश्यकताओं के अनुसार समय समय पर भर्तियां निकालती रहती है। जिसमे स्टूडेंट्स अपने योग्यता एवं इंटरेस्ट के अनुसार अप्लाई कर सकते है। Loco Pilot के लिए भी कई भर्तियां निकलती रहती है, आप न्यूज़पेपर या रोजगार समाचार में पढ़ते भी होंगे। चलिए आगे जानते है, लोको पायलट कैसे बने एवं Loco Pilot बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए इसके बारे में।
- Read : कस्टम ऑफिसर कैसे बने, जाने यहां
- Read : डीएसपी कैसे बने, जाने यहां
- Read : रेलवे में क्लास 1 ऑफिसर कैसे बने
- Read : डॉक्टर कैसे बने..जाने यहां
लोको पायलट कैसे बनते है एवं इसके लिए आवश्यक योग्यता (Eligibility for loco pilot)
- लोको पायलट अर्थात रेलवे चालक बनने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वी क्लास पास होना अनिवार्य है।
- उम्मीदवार ITI या पालीटेक्निक से दो वर्ष का डिप्लोमा होल्डर होना चाहिए, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिक, ऑटोमोबाइल इनमें से किसी भी एक ट्रेड में।
- नौकरी के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष तक होनी चाहिए, इसके अलावा SC/ST/OBC के उम्मीदवारोंको कुछ वर्ष की छुट दी गई है।
- उम्मीदवार मानसिक और शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए।
- उम्मीदवार को आँखों से सबंधित कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए, इसकी बारीकी से जांच की जाती है।
- लोको पायलट इस पद के लिए हाइट की कोई शर्त नहीं रखी गई है, लेकिन आपका वजन आपके हाइट के अनुसार ही होना चाहिए।
- इस पद के लिए उम्मीदवार की तर्किक क्षमता बेहतर होनी चाहिए उम्मीदवार को सही गलत की समज होनी चाहिए।
- उम्मीदवार एक्टिव एवं बुद्धिमान होना चाहिए, लिखित परीक्षा के बाद इसके लिए दिमाग की परीक्षा का एक टेस्ट किया जाता है।
अगर उम्मीदवार में यह सभी गुण है तो वे Loco Pilot बनने के लिए अर्थात रेलवे चालक बनने के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करते समय उम्मीदवार को Eye test certificate देना अनिवार्य होता है क्योंकि इसमें आँखों का बहुत ही अहम् रोल होता है। अगर आपको आँखों की जरा सी समस्या हो तो आपको रिजेक्ट किया जा सकता है।
- Read : सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने..जाने यहां
- Read : कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बने..जाने यहां
- Read : सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट कैसे बने..जाने यहां
- Read : मकैनिकल इंजीनियर कैसे बने..जाने यहां
लोको पायलट लिखित परीक्षा (Loco Pilot Written Exam)
लिखित परीक्षा के रूप में यह परीक्षा ली जाती है, इस परीक्षा में लगभग 100 प्रश्न पूछे जाते है जिसके लिए 90 मिनट का समय मिलता है। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान होता है। इसलिए बड़े ही सावधानीपूर्वक प्रश्नों के उत्तर लिखना है। इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, रीजनिंग और गणित विषय से प्रश्न पूछे जाते है। रेलवे भर्ती की तैयारी कैसे करे, जाने यहां
लोको पायलट चयन प्रक्रिया (Loco Pilot Selection Process)
मेडिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा, साइकोलॉजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन इन प्रक्रिया के आधार उम्मीदवार का सहायक Loco Pilot पद पर चयन किया जाता है। उसके बाद उसे Training पर भेजा जाता जाता है।
लोको पायलट सैलरी (Loco pilot salary)
लोको पायलट अर्थात रेलवे चालक को काफी बढ़िया Salary प्रदान की जाती है। सुरुवात में Salary कम होती है लेकिन जैसे जैसे अनुभव बढ़ते जाता है वैसे वैसे सैलरी भी बढ़ते जाती है। जानकारी के अनुसार एक लोको पायलट को 30,000 से जयादा प्रतिमाह Salary दी जाती है। इसके अलावा इन्हें कुछ विशेष सुविधाये भी दी जाती है।
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
Meri 28 se jyada hai but Mai SC Cast se hu to kya mai Loco pilot ke liye apply kar sakta hu. Maine poly electrical me diploma course kiya hai.
हां आप लोको पायलट के लिए अप्लाई कर सकते है..
Ham Janna chahte Hain ki ki railway mein jo paper aate Hain vah Hindi mein aate Hain ki English mein
आप हिंदी में भाषा में पेपर दे सकते है.. वैसे रेलवे के पेपर लगभग 7 भाषा में आते है. आप उसमे से हिंदी इंग्लिश जो भी आपकी बेस्ट उसका चयन कर सकते है.
Loco pilot ke liye apply karne ke liye age 18 sal hona jaruri hai. aap ek sal bad apply kar sakenge.
Sir hum polytechnic electrical engineer se Kiye hai, mujhe railway driver ya guard ka job karna hai please help kare sir
आप लोको पायलट या गार्ड जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Sir aap reply q nhi de rhe hai
Rishu जी.. आप क्या पूछना चाहते है ?
sir mene 12th art site se pass ki h kya m bn skta hu train driver
हां बन सकते हो, लेकिन इसके लिए उम्मीदवार ITI या पालीटेक्निक से दो वर्ष का डिप्लोमा होल्डर होना चाहिए, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिक,ऑटोमोबाइल इनमें से किसी भी एक ट्रेड में।
Sir hum locopilot job karna chayte hi Kya iska lie poly tecnic civil sa karna thik hai
इलेक्ट्रिकल, मैकेनिक, ऑटोमोबाइल इनमें से किसी भी एक ट्रेड में कीजिये.
Railway ki group B taiyaari ke liye kon si book perfect hai , sir
आप इसके बारे में गूगल पर सर्च करे..
Sir ham 12th 49% marks se pass hai aur iti ka disal mecainic cours one yers ka kiye hua hai kaya sir mai loco pilot ke liye apply kar sakta hu.
जी नहीं.. ITI से 2 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए.. लेकिन रेलवे में कई सारे जॉब के लिए आवेदन कर सकते है.
Loco pilot candidate ke liye ITI ke 2 Saal krne ke BAAD exam me Uske nmbr kitne % hone chahie???…
जितने अधिक होंगे उतना अच्छा ही है लेकिन इसके लिए फ़िलहाल ऐसी कोई शर्त नहीं है.
Sir me loco poilet banana chahata hu isleya math ke kase question hote he
ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन होते है.
Sir mla train dryvire banayche ahe tar me kay karu
अनिकेत, तुम्ही रेलवे भर्ती परीक्षा ची तैयारी करा आणि भर्ती आल्यावर अप्लाई करा..
जैसे सर 100 question होते हैं तो इनमें से कितना करूं मतलब कितने नंबर का करूं की पास हो जाऊ
रिजल्ट पे डिपेंड करता है कि कॉम्पेटीटर कितने अंक प्राप्त करते है, उनसे ज्यादा ही अंक लाना होगा. आप 70 में भी सिलेक्ट हो सकते है और 80 में भी. यह रिजल्ट पे डिपेंड करता है.
हम हिंदी पेपर देना चाहते हैं कक्षा 12 पास में नंबर 341 है 68 पॉइंट 2 परसेंटेज है लोको पायलट की करना चाहता हूं जॉब प्लीज सर करवा दीजिए
इसके लिए ITI या पॉलिटेक्निक से 2 साल का डिप्लोमा होना जरुरी है.
Kya tractor mechanic iti karke railway me job mil sakati hai?
हां, मिल सकती है.
Tractor mechanic iti karne se kya loko pilot ki job mil sakti hai
आपने कितने साल का ITI कोर्स किया है?
1 year ka
विनय जी, रेलवे लोको पायलट के लिए कम से कम 2 साल का कोर्स जरुरी है.
To mughe railway me kaun si post mil sakti hai.
क्या आप 12 वीं पास है?
Yes,pcb group se
तो फिर आप बहुत से रेलवे पदों के लिए पात्र है. click here for more info
I really appreciate your blog post. It really covers most things about this subject. Keep it up! Don’t forget to check out my website also!
Sir Mai Loco pilot Job Karna Chahta hoon But sir medical test kya check hota hai sir Tell Me Please Sir
बहुत कुछ टेस्ट होता है- Eye test & Ear test (Vision and hearing test) Mental test, Physical test, Sickness test and other..
sir mere aankh main thoda sa dikkat hai kya main loco poilet ke liye apply kar sakta hoon plese mujhe bataye mera mob no 787029XXXX par call kare sir
किस प्रकार की दिक्कत है?
Sir mujhe batiya ke main iti Ka bad khy kro Jo train driver Ka job mil jaya plz reply me sir
iti electrical, ITI Mechanical, ITI automobile इनसे कोई भी.
Sir mera Iti electrician trade sa hai Iti complete ho gaya hai ab khy kara sir loco pilot Ka liya plz reply me sir
Loco pilot vacancy निकलने पर अप्लाई करिए.
Sir apply Karna Ka liya Alp Ka tarriye v to krne paragi na tab na main form apply karung
हाँ तैयारी कर सकते हो.
Uski tariya kon sa book sa kara sir gkgs ka book ka name btiya plz replay me sir
Railway assistant loco pilot exam book, Railway assistant loco pilot and technician book.
Sir GS Ka book luccent Ka book kasha raha ga sir assistant loco pilot Ka liyai
काफी नहीं है. यहां क्लिक करे और देखे.
Assistant loco pilot ke form kitna year main niklthe hai sir
Har sal niklta hai.