कृति सेनन के जीवन से जुडी कुछ दिलचस्प बातें, रोचक तथ्य, रोचक जानकारी, Interesting facts about Kriti Sanon, Kriti Sanon Rochak Tathya.

Kriti Sanon Rochak Tathya

बॉलीवुड की खुबसुरत अभिनेत्री कृति सेनन ने फिल्म “हीरोपंती” से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई और आज वे एक लोकप्रिय सेलिब्रेटी बन गई है| आज हम आपको इनके बारे में कुछ ऐसी बातों से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो आपको काफी रोचक लगेंगी। Kriti Sanon Rochak Tathya in Hindi.

 

कृति सेनन के बारे में रोचक बातें, रोचक तथ्यKriti Sanon Rochak Tathya

🔘 फिल्म “हीरोपंती” से अपनी पहचान बनाने वाली कृति सैनन एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री एवं मॉडल हैं|

🔘 कृति सेनन (Kriti Sanon) का जन्म 27 जुलाई 1990 को नई दिल्ली में हुआ था|

🔘 अभिनेत्री कृति सेनन के पिता का नाम नाम राहुल सेनन हैं, जो एक चार्टेड अकाउंटेंट हैं|

🔘 कृति सेनन के माँ का नाम गीता सेनन हैं जो कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर हैं|

🔘 कृति सेनन की एक छोटी बहन भी है, जिनका नाम नुपुर सेनन है, जो कृति सेनन से चार से पांच साल छोटी है|

🔘 कृति सेनन की स्कूली पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर. के. पुरम से हुई है और स्नातक की पढाई जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, नोएडा से हुई है|

🔘 कृति सेनन ने इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है, वह दिखने में बेहद खूबसूरत हैं, इसलिए पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग में अपनी किस्मत आजमाने की सोची|

🔘 मॉडलिंग के बाद कृति सेनन ने फिल्मो में अपना पहला डेब्यू साउथ फिल्म “नेनोक्कडीने” से किया था जिसमे उनके साथ साउथ अभिनेता महेश बाबू थे|

🔘 यह फिल्म वर्ष 2014 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म में कृति के अभिनय को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था|

🔘 उसके बाद कृति सेनन ने बॉलीवुड फिल्म “हीरोपंती” में अभिनय किया, यह फिल्म मई 2014 को रिलीज हुई थी|

🔘 फिल्म “हीरोपंती” हिट रही, इस फिल्म में उनकी पहचान बढ़ गई और इस फिल्म के लिए कृति सेनन को फिल्म फेयर में “बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड” से भी नवाजा गया|

🔘 फिल्म “हीरोपंती” में कृति सेनन के साथ प्रमुख भूमिकाओं में अभिनेता टाइगर श्रॉफ थे , इनकी भी यह पहली फिल्म थी| इन्हें भी इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यू के लिए चुना गया था|

🔘 फिल्म “हीरोपंती” के बाद कृति सेनन के प्रशंशको में वृद्धी होने लगी और वो लोकप्रिय हो गई| उसके बाद उन्हें फिल्मो के ऑफर मिलने लगे थे|

🔘 उसके बाद कृति सेनन ने वर्ष 2015 में सुधीर वर्मा निर्देशित तेलगु फिल्म “दोचे” में अभिनय किया|

🔘 उसके बाद कृति सेनन ने वर्ष 2016 में रोहित शेट्टी की फिल्म “दिलवाले” में अभिनय किया और यह फिल्म भी सफल रही|

🔘 फिल्म “दिलवाले” में कृति सेनन के साथ प्रमुख भूमिकाओं में अभिनेता वरुण धवन, अभिनेता शाहरुख़ खान और अभिनेत्री काजोल थी, ख़बरों के मुताबिक, इस फिल्म ने 394 करोड़ का बिजनेस किया|

🔘 उसके बाद वर्ष 9 जून 2017 में कृति सेनन ने हिंदी फिल्म “राब्ता” में अभिनय किया| उनके साथ मुख्य भूमिकाओं में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत थे|

🔘 फिल्म “राब्ता” कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन कृति सेनन के अभिनय को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया था|

🔘 उसके बाद कृति सेनन ने फिल्म “लुका छुपी” में अभिनय किया, इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता कार्तिक आर्यन भूमिकाओं में थे| यह फिल्म 1 मार्च 2019 को रिलीज हुई है, यह फिल्म भी सफल रही रही|

🔘 फिर उसके बाद, कृति सेनन ने फिल्म “हाउसफुल 4” में अभिनय किया, यह फिल्म 25 अक्तूबर 2019 को रिलीज हुई थी, यह फिल्म भी दर्शकों द्वारा पसंद की गई है. 

🔘 फिर उसके बाद, कृति सेनन ने फिल्म “पानीपत” में अभिनय किया, यह फिल्म 6 दिसंबर 2019 को रिलीज हुई थी, यह फिल्म भी दर्शकों द्वारा पसंद की गई है. 

🔘 कृति सेनन के फेवरेट एक्टर्स शाहरुख खान, सलमान खान और रितिक रोशन है और फेवरेट एक्ट्रेस काजोल देवगन, माधुरी दीक्षित और रेखा है|

🔘 कृति सेनन को बारिश का मौसम बहुत पसंद है, मुंबई में बारिश के मौसम को वे जमकर इंजॉय करती हैं|

Author: Nilesh

यह भी पढ़े:

Tagsकृति सेनन के जीवन से जुडी कुछ दिलचस्प बातें, रोचक तथ्य, रोचक जानकारी, Interesting facts about Kriti Sanon, Kriti Sanon Rochak Tathya.

Related keyword: Kriti Sanon age, height, date of birth, Kriti Sanon movies, songs, Kriti Sanon, study, biography, Kriti Sanon marriages,  

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :

देशभक्ति से जुड़े 5 डायलॉग जो आपके दिल में देशभक्ति जगा देंगे यह 10 फ़िल्मी डायलॉग जो आपको सफलता की ओर खीचते है
नासा के बारे में 10 रोचक तथ्य, जाने यहां माँ काली के बारे में 11 रोचक बाते, जो बहुत से लोग नहीं जानते
शेर माँ दुर्गा का वाहन कैसे बना, जाने यहां माँ दुर्गा की उत्पत्ति कैसे हुई, जाने यहां
महाभारत के अर्जुन के बारे में कुछ रोचक बाते महारथी कर्ण के बारे में कुछ रोचक बाते
भगवान् शिव शंकर के बारे में रोचक

इस तरह की रोचक जानकारी पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को अपने दोस्तों में एवं सोशल साइट्स पर शेयर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *