ख़ुशी कपूर की जीवनी, खुशी कपूर के जीवन से जुडी कुछ खास बातें, रोचक बातें, ख़ुशी कपूर का परिचय, Khushi Kapoor ki Jivani, Biography in Hindi.

ख़ुशी कपूर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेटी हैं. अभिनेत्री श्रीदेवी की दो बेटियां हैं. उनमे खुशी छोटी है और बड़ी बेटी जिसे आप अच्छी तरह से जानते हैं. खुशी की बड़ी बहन जो धड़क गर्ल के नाम से जानी जाती है, जिसका नाम जानवी कपूर है. जो वर्तमान में काफी चर्चित अभिनेत्रियों में एक है.

Khushi Kapoor ki Jivani

 

जीवनी: खुशी कपूर के बारे में रोचक बातें : Khushi Kapoor ki Jivani in Hindi

जानवी कपूर ने करण जौहर की फिल्म “धड़क” से बॉलीवुड में प्रवेश किया है. जो 20 जुलाई 2018 को रिलीज़ हुई थी. जानवी कपूर के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करे. आइए अब आपको ख़ुशी कपूर के जीवन से जुड़ी कुछ बातों से परिचित कराते हैं. Khushi Kapoor ki in Hindi.

 

खुशी कपूर के बारे में रोचक बातें – Interesting Fact about Khushi Kapoor

🔘 ख़ुशी कपूर बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी कपूर की छोटी बेटी हैं. जो श्रीदेवी जी की तरह दिखने में बहुत खूबसूरत है.

🔘 ख़ुशी कपूर का जन्म 5 नवंबर 2000 को मुंबई, भारत में हुआ है. ख़ुशी वर्ष 2018 में पुरी में 18 साल की हो गई हैं.

🔘 ख़बरों के मुताबिक, ख़ुशी कपूर वर्तमान में मुंबई के उत्तर पश्चिम लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स, अंधेरी में एक अपार्टमेंट में रहती हैं.

🔘 ख़ुशी कपूर (Khushi Kapoor) की मां श्रीदेवी जी का 24 फरवरी, 2018 को निधन हो गया.

🔘 ख़ुशी कपूर के पिता का नाम बोनी कपूर है, जो एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता है. जिन्होंने 25 से ज्यादा फिल्म निर्माण की है.

🔘 ख़ुशी कपूर की एक बड़ी बहन हैं, जो एक हिंदी फिल्म अभिनेत्री है, जिनका नाम जानवी कपूर है.

🔘 ख़ुशी कपूर का एक सौतेला भाई और बहन भी हैं. जिनका नाम अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर है, जो ख़ुशी से उम्र में बड़े हैं.

🔘 भाई अर्जुन कपूर एक फिल्म अभिनेता हैं जिन्होंने बॉलीवुड में कई हिट फ़िल्में की हैं.

🔘 ख़ुशी कपूर वर्तमान में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई में पढ़ाई कर रही है.

🔘 ख़बरों के मुताबिक, खुशी को मॉडलिंग में काफी इंटरेस्ट है और वो इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं. उसके बाद वे बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी.

🔘 श्रीदेवी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि खुशी फिल्मों में आएंगी लेकिन पहले उसे अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी.

🔘 बता दें कि खुशी कपूर अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं, यह भी चर्चा है कि करण जौहर खुशी कपूर को लॉन्च करेंगे.

🔘 ख़ुशी कपूर इस समय अपनी बड़ी बहन “धड़क गर्ल जानवी कपूर” की तरह काफी चर्चाओं में हैं.

🔘 ख़ुशी कपूर का पसंदीदा शौक नृत्य करना है और ख़ुशी कपूर का पसंदीदा गायक जस्टिन बीबर है.

 

यह भी जरुर पढ़े:

Tags: Khushi kapoor study, Khushi kapoor movies, Songs, Khushi kapoor Age, Height, Date of Birth, Khushi kapoor biography, Khushi kapoor Hobbes. 

Related keyword: ख़ुशी कपूर की जीवनी, खुशी कपूर के जीवन से जुडी कुछ खास बातें, रोचक तथ्य, ख़ुशी कपूर का परिचय, Khushi Kapoor ki Jivani in Hindi.

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :

देशभक्ति से जुड़े 5 डायलॉग जो आपके दिल में देशभक्ति जगा देंगे यह 10 फ़िल्मी डायलॉग जो आपको सफलता की ओर खीचते है
नासा के बारे में 10 रोचक तथ्य, जाने यहां माँ काली के बारे में 11 रोचक बाते, जो बहुत से लोग नहीं जानते
शेर माँ दुर्गा का वाहन कैसे बना, जाने यहां माँ दुर्गा की उत्पत्ति कैसे हुई, जाने यहां
महाभारत के अर्जुन के बारे में कुछ रोचक बाते महारथी कर्ण के बारे में कुछ रोचक बाते
भगवान् शिव शंकर के बारे में रोचक

इस तरह की रोचक जानकारी पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को अपने दोस्तों में एवं सोशल साइट्स पर शेयर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *