दिशा पटानी की जीवनी, दिशा पटानी बायोग्राफी, दिशा पटानी के जीवन से जुडी कुछ रोचक बातें, Interesting Fact about Disha Patani, Disha Patani ki Jivani.
बॉलीवुड की बहुत ही खूबसूरत अभिनेत्री दिशा पटानी एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और मॉडल हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत पसंद की जाती हैं. दिशा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. यह अभिनेत्री इस समय काफी चर्चाओं में है. Disha Patani ki Jivani.
जीवनी: दिशा पटानी के बारे में रोचक बातें – Disha Patani ki Jivani
दिशा पटानी का जन्म 13 जून, 1992 को भारत के बरेली में हुआ है. दिशा पटानी उत्तराखंड के टनकपुर के अमाबाग के रहने वाली हैं. दिशा पटानी के पिता का नाम जगदीश सिंह पटानी है और वह एक डीएसपी अधिकारी है. आइये अब देर न करते हुए आपको दिशा पटानी के जीवन से जुडी कुछ रोचक बातों से परिचित कराते है.
दिशा पटानी के बारे में रोचक बातें – Interesting Fact about Disha Patani
🔘 खूबसूरत बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी (Disha Patani) का पुरा नाम दिशा जगदीश पटानी है.
🔘 दिशा पटानी का जन्म 13 जून 1992 को बरेली, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ है.
🔘 अभिनेत्री दिशा पटानी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के टनकपुर के आमबाग की निवासी हैं.
🔘 दिशा पटानी ने लखनऊ के पुरी स्थित अमेटी यूनिवर्सिटी (Amity University) से बी.टेक की पढ़ाई की है.
🔘 दिशा पटानी के घर में उनके अलावा उनके माता-पिता और एक भाई और एक बहन है.
🔘 दिशा पटानी के पिता का नाम जगदीश सिंह पटानी है और वह एक डीएसपी अधिकारी (DSP Officer) हैं.
🔘 दिशा पटानी के भाई का नाम सूर्यांश पटानी और बहन का नाम खुशबू पटानी है.
🔘 दिशा पटानी के पसंदीदा अभिनेता रणबीर कपूर, अक्षय कुमार, वरुण धवन, जिम कैरी, लियोनार्डो डिकैप्रियो हैं.
🔘 दिशा पटानी की पसंदीदा अभिनेत्रियां प्रियंका चोपड़ा, माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ यह हैं.
🔘 दिशा पटानी को पढ़ने, जिम्नास्टिक और डांस करने का बहुत शौक है.
🔘 दिशा पटानी के पसंदीदा क्रिकेटर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी हैं.
🔘 दिशा पटानी का पसंदीदा भोजन: भारतीय और चीनी भोजन और पेय पदार्थ में बबल टी पसंद है.
🔘 दिशा पटानी की पसंदीदा फिल्म “बर्फी” है. जिसमे रणवीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डी’क्रूज़ हैं प्रमुख भूमिका में थे.
🔘 दिशा ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी. उन्होंने 2013 पॉन्ड्स फेमिना मिस इंडिया में भाग लिया, जहां उन्हें पहला रनर-अप खिताब मिला.
🔘 दिशा पटानी ने वर्ष 2015 में तेलुगु फिल्म “लोफर” से अभिनय की दुनिया में कदम रखा. इस फिल्म में दिशा के अभिनय को खूब पसंद किया गया था.
🔘 दिशा पटानी को हिंदी सिनेमा में फिल्म “एमएस धोनी: अनटोल्ड स्टोरी” से पहचान मिली. यह फिल्म वर्ष 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से दिशा को पहचान मिली और उन्हें फिल्मो के ऑफर मिलने लगे थे.
🔘 यह फिल्म हिट रही और दिशा को फिल्म “एमएस धोनी: एन अनटोल्ड स्टोरी” के लिए स्क्रीन अवार्ड के तहत बेस्ट डेब्यू अवार्ड दिया गया है.
🔘 दिशा पटानी वर्ष 2017 में फिल्म “कुंग फू योगा” में जैकी चैन के अपोजिट दिखाई दीं थी. इनकी यह फिल्म भी सफल रही.
🔘 उसके बाद, दिशा पटानी साल 2018 में, फिल्म “बागी 2” में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट दिखाई दीं थी. इनकी यह फिल्म भी सफल रही.
🔘 फिल्मो में आने से पहले अभिनेत्री दिशा पटानी ने कैडबरी डेयरी मिल्क (Cadbury Dairy Milk) का प्रचार भी किया है.
यह भी जरुर पढ़े:
- अन्ना हजारे की जीवनी
- एक किसान की आत्मकथा
- टाइगर श्रॉफ की जीवनी
- संदीप माहेश्वरी की जीवनी
- कपिल शर्मा की जीवनी
- हिमा दास की जीवनी
- कल्पना चावला की जीवनी
Tags: Disha patani ki jivani, Disha patani study, Disha patani movies, songs, Disha patani biography, age, height, date of birth.
Related keyword: दिशा पटानी जीवनी, दिशा पटानी बायोग्राफी, दिशा पटानी टाइगर श्रॉफ, disha patani marriage, disha patani facebook, disha patani instagram, disha patani movies, disha patani birthday.
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
इस तरह की रोचक जानकारी पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को अपने दोस्तों में एवं सोशल साइट्स पर शेयर करे।