अगर खो जाये आधार कार्ड या एनरोलमेंट स्लिप | खोया आधार कार्ड कैसे ढूंढे | नहीं मिला आधार कार्ड या खो गई है एनरोलमेंट स्लिप | अगर कहीं खो जाए तो इन तरीकों से बनवाएं नया आधार | खोया हुआ आधार आईडी या नामांकन क्रमांक पाएं | मुझे मेरा आधार नंबर मालुम नहीं है, क्या करुँ | Lost Aadhaar Card Prapt Karne Ka Tarika In Hindi.

Khoya Huwa Aadhaar Card Kaise Prapt Kare

 

क्या आपका आधार कार्ड खो गया है, क्या आपको आपका आधार नंबर पता नहीं है – कई बार बहुत से लोगों के साथ ऐसी दुर्घटना हो जाती है जैसे आधार कार्ड बनाने के बाद भी हमें आधार कार्ड नहीं मिलता, आधार कार्ड में दिए पत्ते पर आधार कार्ड नहीं पहुचता और आधार कार्ड नंबर मिलने से पहले अपनी Enrollment No (EID) की स्लिप भी खो जाती है ऐसे समय पर हम बहुत परेशान हो जाते है।

हमें लगता है की अब हमें आधार कार्ड मिलेगा या नहीं ? अगर मिलेगा तो कैसे मिलेगा। ऐसे बहुत से सवाल हमारे मन में उत्पन्न हो जाते है। अगर उसी समय (Urgent) हमें आधार कार्ड नंबर की जरुरत पड़ गई तो हम और ज्यादा परेशान हो जाते है।

लेकिन अब हमें ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योकि आज हम इस लेख में जानेंगे की हम बिना Enrollment No (EID) की स्लिप के भी अपना कार्ड नंबर प्राप्त कर सकते है तथा अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

 

.

मोबाइल नंबर और ईमेल पंजीकृत होना चाहिए/Must be registered mobile number and email.

हम अपना आधार कार्ड अपने नाम के द्वारे भी डाउनलोड कर सकते है, लेकिन उसके लिए हमें आधार कार्ड बनाते समय अपना मोबाइल नंबर या फिर अपनी ईमेल आयडी उसमे देना बहुत जरुरी होता है। अगर आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आयडी पंजीकृत नहीं है तो हम अपना आधार कार्ड नंबर तथा अपना आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते।

इसीलिए जब भी कोई नया आधार कार्ड बनायेगा तो उसमे अपना मोबाइल नंबर और अपनी ईमेल आयडी उसमे जरूर पंजीकृत करवाये, ताकि आधार कार्ड की उपरोक्त कोई भी समस्या होने पर हम मोबाइल नंबर द्वारे अपना आधार नंबर तथा अपना आधार कार्ड प्राप्त कर सके।

.

AADHAAR CARD नंबर कैसे प्राप्त करे अपने नाम के द्वारे – How to get aadhaar card number via your name.

अपना आधार कार्ड नंबर प्राप्त करने तथा आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए निचे दिए हुए स्टेप फॉलो करे।

.

1. सबसे पहले आधार कार्ड Official website पर प्रवेश करे अथवा डायरेक्ट निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे।

.

2. अपना आधार नंबर प्राप्त करे  यहाँ क्लिक करे।

 

Aadhar form

 

 .

3. अब आधार कार्ड की सरकारी वेबसाइट खुलेगी, चित्र के अनुसार उसमे सभी जानकारी दर्ज करे।

⇨ Full Name :  अपना पूरा नाम दर्ज करे।

.

⇨ Email or Mobile No. अब पंजीकृत ईमेल आयडी अथवा मोबाइल नंबर दर्ज करे।

.

⇨ Security code :  सिक्योरिटी कोड दर्ज करे।

.

⇨ अब Get OTP पे क्लिक करे।

.

⇨ अब मोबाइल नं. अथवा ईमेल आयडी पर एक OTP आएगा ( दोनों में से जो भी दर्ज किये थे उस पर )

.

⇨ अब Enter OTP में OTP दर्ज करे।

.

⇨ OTP दर्ज करने के बाद Verify OTP पे क्लिक करे।

.

⇨ अब ईमेल आयडी अथवा मोबाइल नंबर पर अपना आधार कार्ड नंबर आएगा।  (दोनों में से जो भी दर्ज किये थे उस पर)

.

इस तरह हम ऊपर दिए हुए स्टेप्स फॉलो करके अपना आधार कार्ड नंबर प्राप्त कर सकते है।

.

अपना आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे  : इस लिंक पे प्रवेश करे और जाने अपना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करते है।

.

इन्हें भी पढ़े :

➲ Related Article

Mobile tips Mobile tips
बिना इन्टरनेट हिंदी बोलें और टाइप करें किसी के भी फ़ोन की कॉल्स डिटेल्स कैसे निकाले
अपने स्मार्टफ़ोन को कंप्यूटर बनाये सिर्फ 50 से 60 रुपये में Mobile को छूते ही बजेगा Alarm
CCTV Camera कैसे बनाये अपने मोबाइल को अब आपके मोबाइल को कोई छू भी नहीं पायेगा
किसी के भी Mobile को अपने Control में कैसे करें Mobile को Remote कैसे बनाये
Primo App से अपना Mobile Number Hide कर Free Calling कैसे करे मोबाइल नंबर दिखाए बिना किसी के भी नंबर पर कॉल कैसे करे
कैसे किसी को भी प्राइवेट नंबर से कॉल करे किसी भी मोबाइल को कैसे ट्रैक करें
Mobile को Projector कैसे बनाये चोरी हुए या खोये हुए फ़ोन का सभी डाटा कैसे डिलीट करें
यदि आपका फोन खो जाये तो अपनाइये यह उपाय खोये हुए या चोरी हुए फोन का IMEI Number कैसे पता करे
खोये हुए या चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे लॉक करें मोबाइल का IP Address कैसे चेक करे
एंड्राइड मोबाइल को बनाये कंप्यूटर का माउस और कीबोर्ड मोबाइल का IMEI Number कैसे चेक करे
13 thoughts on “खोया हुवा Aadhaar Card कैसे प्राप्त करें | Khoya Huwa Aadhaar Card Kaise…”
  1. MN Hemant says:

    Mera aadhaar se koi number registered nahi hai? Online Kaise kare Please bataiye

  2. ऑनलाइन मोबाइल नंबर नहीं कर सकते..आपको ऑफलाइन ही करना है.. अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर जाए और अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करिए..

  3. Ramakant Bairagi says:

    MERI AADHAR GAD ME JANMVARSH GALTA HE USKO SUDHAR NA HE

  4. आधार सेंटर वहां से हो जाएगा.

  5. Amit maurya says:

    Nice Article

  6. dharmendra singh says:

    mera aadhar card kho gya hai, or mujhe uska number nhi pta , na mera phone no update hai, na mera email id, or aadhar card k siva mere pass koi dusra address proff nhi hai, aadhar center gya unhone mna kr diya bole koi address proof do or aadhar card k siva mere pass koi address proff nhi hai. ab btaoo mai kya karu.

  7. आप अपने नाम के जरिये भी aadhar card डाउनलोड कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे

  8. Tarun Sadana says:

    Mere pass adhar card no hai lekin card nahi hai, phone number b register nahi hai duplicate adhar card kaise milega

  9. आप आधार सेंटर जाए और अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाए और फिर आधार कार्ड डाउनलोड करे.

  10. Pawan kumar says:

    Villag Rampur thana chhAta pur dist supal pin no 852137

  11. Mera ashaar kho gaya hain o karde milega mujhe batao abhi

  12. अगर आपके आधार में आपका मोबाइल नंबर ऐड होगा तो आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *