भारतीय सेना में ट्रेड्समैन की नौकरी कैसे पाए (Army Tradesman kaise Bane) इंडियन आर्मी ट्रेडमैन जॉब भर्ती, पात्रता (Tradesman naukri) आगे पढ़े पूरी जानकारी.
सेना में ट्रेड्समैन (Army Tradesman) की नौकरी कैसे पाए? इन हिंदी
भारतीय सेना, जिसे हम इंडियन आर्मी के नाम से भी जानते हैं. यह आर्मी भारतीय सशस्त्र बलों का सबसे बड़ा हिस्सा है. जिसमें हर साल हजारों पदों के लिए भर्ती की जाती है और हर साल हजारों पदों पर बेरोजगारों को नौकरी दी जाती है. इंडियन आर्मी में कई तरह के पद होते है, जिसमें पुरुष और महिलाएं अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, इंडियन आर्मी में ज्यादातर भर्तियाँ पुरुषों के लिए ही होती है.
बता दें कि इंडियन आर्मी में “ट्रेडसमैन” का भी एक पद होता है. इस पद पर कार्यरत सैनिक भी देश की सुरक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. कई युवा छात्रों को इस पद से संबंधित जानकारी ही नहीं होती है. इसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए, यह लेख प्रकाशित किया जा रहा है.
आज हम इस लेख में, भारतीय सेना में ट्रेडमैन की नौकरी कैसे पाए? इंडियन आर्मी में ट्रेडमैन कैसे बनें? (Army Tradesman kaise Bane) इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है. यदि आप भारतीय सेना में ट्रेडमैन की नौकरी कैसे पाए या आर्मी ट्रेडमैन कैसे बने? इससे संबंधित जानकारी चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े.
इंडियन आर्मी में ट्रेड्समैन कैसे बने (Indian Army Tradesman kaise Bane? in Hindi)
भारतीय सेना में ट्रेडमैन की नौकरी पाने के लिए अधिक शिक्षा की आवश्यकता नहीं है. केवल 8 वीं, 10 वीं पास छात्र भारतीय सेना में ट्रेडमैन की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, आईटीआई धारक भी आर्मी ट्रेडमैन के लिए आवेदन कर सकते हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय सेना में हर साल आर्मी ट्रेडमैन पदों के लिए भर्ती की जाती है. यह भर्ती दो तरह से होती है, सोल्जर ट्रेड्समैन (Syce, Mess Keeper and House Keeper) और सोल्जर ट्रेड्समैन (All arms) इस तरह आर्मी में ट्रेडमैन पदों के लिए भर्ती की जाती है.
सोल्जर ट्रेड्समैन (साईस, मेस कीपर और हाउस कीपर) इन पदों के लिए 8 वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. लेकिन सोल्जर ट्रेड्समैन (ऑल आर्म्स) पदों के लिए उम्मीदवारों को 10 वीं पास होना जरुरी है. तभी वे इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे.
इंडियन आर्मी ट्रेडमैन योग्यता (Eligibility For Indian Army Tradesman)
- सोल्जर ट्रेड्समैन (Syce, Mess Keeper and House Keeper) के लिए 8 वीं में हर विषय में 33% अंक जरूरी है.
- सोल्जर ट्रेड्समैन (All arms) के लिए 10 वीं में हर विषय में कम से कम 33% अंक जरूरी है.
- आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
- आवेदन करने वाला उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
- उम्मीदवार किसी अन्य बीमारी जैसे हाइड्रोसील, बवासीर, तथा हड्डि की बीमारी इत्यादि नही होनी चाहिए.
- या वह किसी भी तरह की गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं होना चाहिए.
- उम्मीदवार की आयु 17 ½ से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- दोनों ट्रेडमैन पदों के लिए ऊंचाई 170 सेमी होनी चाहिए.
- वैसे, राज्यों के अनुसार ऊंचाई की मांग की जाती है, अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
- शरीर का वजन 48 से 50 किलोग्राम तक होना चाहिए.
- बिना फुलाए छाती का आकार 77 सेमी और फुलाने पर 5 सेमी ज्यादा होना चाहिए.
- उम्मीदवार को आंखों की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए या रंगों का अंधापन नहीं होना चाहिए.
- प्रत्येक आंख के साथ दूर दृष्टि चार्ट में 6/6 पढ़ने में सक्षम होना चाहिए.
- 1.5 मीटर से मार्टिन लालटेन द्वारा दिखाए गए सफेद, लाल और हरे रंगों को पहचानने में सक्षम होना चाहिए.
- उम्मीदवार के दोनों ही कानों को साफ साफ सुनाई देना चाहिए और कान साफ होने चाहिए.
- दांतों की पर्याप्त संख्या यानी न्यूनतम 14 दंत होने चाहिए.
- इंडियन आर्मी में ट्रेड्समैन के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार अविवाहित होना चाहिए.
ट्रेड्समैन जॉब वर्क (Tradesman job work)
- House keeper
- Chef
- Mess keeper
- Hair dresser
- Artisan (wood)
- Artisan (painter)
- Store hand
- Artisan (metallurgy)
- Animal store holder
- Artisan (Tailor)
- Artisan (Musician)
- Ferrier
- Pioneers
- Postal
- Steward
- Equipment repairer
- Kennel man
- Washer man
आर्मी ट्रेड्समैन पदों पर चयन (Army Tradesman Selection)
- Documents verification
- PFT (Physical Fitness Test)
- Medical Test
- CEE (Common Entrance Exam)
सबसे पहले, उम्मीदवारों के ओरिजनल दस्तावेजों की जांच की जाती है. उसके बाद योग्य उम्मीदवारों का शारीरिक माप और परीक्षण किया जाता है. उसके बाद, योग्य उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण किया जाता है. फिर, उसके बाद योग्य उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है. उपरोक्त परिक्षण और परीक्षा में अधिक अंक लाने वालों के नाम मेरिट सूची में शामिल किये जाते है. जिनके नाम मेरिट सूची में शामिल होते हैं उन्हें ही नौकरी के लिए नियुक्त किया जाता है.
आवश्यक दस्तावेज (Important Document)
- 8th or 10th marksheet
- Id proof
- Address proof
- Domicile Certificate
- Character certificate
- Passport size photograph
- Caste certificate
- Sport certificate – If so
शारीरिक माप और परीक्षण (Physical measurement and test)
- Height, weight, chest check
- Running: 1.6 Km run
- jumping: 9 feet ditch
- Pull ups: Maximum 10
- Balance test
- And other processes
बता दें कि फिजिकल टेस्ट कुल 100 अंकों का होता है. जिसमें दौड़ के लिए 60 अंक होते है और पुल अप्स के लिए 40 अंक होते हैं. इस प्रकार अंक दिए जाते है-
- यदि आप 5 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलोमीटर दौड़ते हैं तो आपको 60 अंक मिलेंगे.
- यदि आप 5 मिनट 45 सेकंड में 1.6 किलोमीटर दौड़ते हैं तो आपको 40 अंक मिलेंगे.
- आप यदि 1.6 किलोमीटर दौड़ के लिए 5 मिनट 45 सेकंड से अधिक समय लगाते है तो आपको रिजेक्ट किया जाएगा.
- यदि आप 10 पुल अप्स लगाते है तो आपको 40 अंक मिलेंगे.
- 9 पुल अप्स लगाने पर आपको 33 अंक मिलेंगे.
- 8 पुल अप्स लगाने पर आपको 27 अंक मिलेंगे.
- 7 पुल अप्स लगाने पर आपको 21 अंक मिलेंगे.
- 6 पुल अप्स लगाने पर आपको 16 अंक मिलेंगे.
मेडिकल परीक्षण (Medical Test)
- Eye, ear and teeth examination
- Body check
- Sickness check
- Fitness check
लिखित परीक्षा (Written Exam)
यह मैट्रिक स्तर की परीक्षा होती है, जिसमें मैथ्स, जनरल नॉलेज, जनरल साइंस से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है, जिसके लिए 60 मिनट का समय मिलता है. नौकरी पाने के लिए इस परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.
आर्मी ट्रेड्समैन के लिए आवेदन कैसे करे (How to apply for army tradesman)
आप भारतीय सेना में ट्रेडमैन की नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले आपको आधिकारिक नोटिफिकेशन देखना होगा, उसके बाद भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ध्यान रहे, आवेदन करते समय फॉर्म में जो जानकारी पूछी गई है वह जानकारी देना महत्वपूर्ण है.
ट्रेड्समैन की नौकरी कैसे मिलती है (How to get a tradesman job)
केवल वे उम्मीदवार जो शारीरिक परीक्षा और लिखित परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करते हैं, उन्हें ही नौकरी के लिए नियुक्त किया जाता है. इसलिए शारीरिक परीक्षा और लिखित परीक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें. तभी आप भारतीय सेना में ट्रेडमैन की नौकरी प्राप्त कर सकते है.
- इंडियन आर्मी में 10 वी पास के लिए नौकरी
- इंडियन नेवी में 10 वी पास के लिए नौकरी
- वायुसेना में 10 वीं पास के लिए नौकरी
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, “इंडियन आर्मी में ट्रेड्समैन की नौकरी कैसे पाए?” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि “Indian Army Tradesman kaise Bane?” यह लेख कई छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- नौकरी चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान
- सरकारी इंजीनियर कैसे बने
- पीएचडी क्या है? कैसे करे?
- इंडियन नेवी कैसे ज्वाइन करे
- आईटी इंजीनियर कैसे बने
- हार्डवेयर इंजीनियर कैसे बने
- बीई/बीटेक क्या है कैसे करे?
- किसानों को मिलेंगे 50 हजार रुपये
- NIA में नौकरी कैसे पाए
- IT के 5 बेस्ट कोर्स
- 12 वीं के बाद मर्चेंट नेवी में नौकरी
Tags: भारतीय सेना में ट्रेड्समैन की नौकरी कैसे पाए (Army Tradesman kaise Bane) इंडियन आर्मी ट्रेडमैन जॉब, भर्ती, पात्रता (Tradesman naukri) इन हिंदी.
Mai army tradesman ki tayari kar raha hu. apne kafi useful jankari share ki hai.
army tradesman bharti har sal hoti hai kya?
हां हर साल होती है..
Tradesman ki naukri chahiye, meri height 165 cm hai.
आपने कौन से राज्य से है?
Meri dob 28.08.1997 keya me आर्मी ट्रेड्समैन exam de sekta hu
हां, 23 साल की आयु तक आवेदन कर सकते है.
Trademan banana hai cook ke liye
जब आर्मी में इसकी vacancy आएगी तब अप्लाई जरुर कीजियेगा..
Mera english me 8 number hi kiya me tradesman form bhar saktaa hu
Total percentage kitne hai?
Ye tredsmen ka hindi means kya hota h
शिल्पकार
Mere 10th me math me 5 number ka gres laga huaa h GREs ke bad 33 number ho rhe h kya me army tredsmen me support staff me ja sakta hu or 8th me sb number jada h sirf 10 me math me hi gres h
आपके सवाल का जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करे.
आर्मी ट्रेडमेन| मे डिप्लोमां चाहिए क्या हाऊस किपर का
जरुरी नहीं है..
Bhai yeh tradesman ko kon kon sa kam Karna hoga
आर्टिकल में ट्रेड्समेन जॉब वर्क दिया गया है..
Eye me thora problem hai sirf paani girta hai
Muskil hai, kyonki railway me railway me eyesight ki janch hoti hai.
Sir ji married log nhi ja sakte hai ky
नहीं अविवाहित होना चाहिए.