आज हम इस लेख में बात करेंगे Smartphone तथा Android Tips के बारे में। इस लेख का टॉपिक है – Android Phone का Volume कैसे बढ़ाये : अपने फ़ोन का वॉल्यूम कैसे बढ़ाएं। Android Mobile अथवा Smartphone का Volume बढ़ाने का सबसे आसान तरीका।

Increase Your Smartphone Volume

Android – Smartphone मार्केट में आने के बाद Mobile Market में एक खलबली सी मच गई है। कम समय में Smartphone ने लोगों के दिलों में जगह बनाली है। Mobile Shop में भी Android – Smartphone अधिक ही दिखाई दे रहे है। जानकारी के अनुसार 2015-2016 में Android – Smartphone की अधिक ही खपत हुई है।

Android -Smartphone के बेहतरीन फीचर्स के कारण लोग स्मार्टफोन के तरफ आकर्षित हो रहे है। Fast Internet, बढ़िया कैमरा, बढ़िया स्क्रीन साइज तथा स्मार्टफोन में उपयोग होने वाले App के कारण स्मार्टफोन अधिक मांग की जा रही है। एंड्राइड स्मार्टफोन में सब कुछ बढ़िया है लेकिन अधिकतर समस्या Volume की ही है। हमने बहुत सारे smartphone Users से पूछा उनके अनुसार स्मार्टफोन में अधिक समस्या कम वॉल्यूम की ही है।

लेकिन अब किसी भी स्मार्टफोन यूजर्स को वॉल्यूम को लेकर चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकी हम यहां पर एक ऐसा ट्रिक लेकर आये जिससे स्मार्टफोन का वॉल्यूम दुगना बढ़ जायेगा। तो चलिए अब आगे जानते है Volume Increase करने वाले ट्रिक के बारे में !

.

Android – Smartphone का Volume बढ़ाने का बेहद आसान तरीका 

➛ सबसे पहले Google Play Store से Speaker Boost नाम की एप्प डाउनलोड व इंस्टॉल करें।

 

Speaker Boost App

 

 

 

 

 

 

 

 

 

➛ यह एप्‍लीकेशन बिलकुल निशुल्क है। इसे इंस्टॉल कर ओपन करें।

.

➛ अब सभी प्रोसेस एक्सेप्ट करने के बाद Boost control panel विकल्प सामने आया होगा, उसकी मदद से हम वॉल्यूम बढ़ा सकते है। एक ही बार में फुल वॉल्यूम ना करें, थोड़ा थोड़ा बढ़ाके देखे।

 

 

 

 

 

 

 

➛ अब कई सारे Warning Msg सामने आ सकते है, उन्हें Yes करें। जैसे की निचे चित्र में देखे।

 

Speaker Boost Warning Msg

 

 

 

 

 

 

 

 

➛ ऐसा तभी होगा जब आप एप्‍लीकेशन में दिए गए वॉल्‍यूम ऑप्‍शन को फुल कर देंगे। Warning Msg को फॉलो करना भी जरुरी होता है।

.

➛ अब जब भी आपको अपने फ़ोन का Volume बढ़ाना रहा तो आप Boost control panel विकल्प से वॉल्यूम कंट्रोल कर सकते है।

.

इस तरह हम बहुत ही सरल तरीके से अपने Smartphone का Volume Increase कर सकते है।

.

दोस्तों यदि यह लेख अच्छा लगे तो इस लेख को अधिक से अधिक लोगो तक शेयर करें तथा इस लेख सबंधी किसी का कोई भी सवाल है तो वह हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

.

Mobile tips Mobile tips
बिना इन्टरनेट हिंदी बोलें और टाइप करें किसी के भी फ़ोन की कॉल्स डिटेल्स कैसे निकाले
अपने स्मार्टफ़ोन को कंप्यूटर बनाये सिर्फ 50 से 60 रुपये में Mobile को छूते ही बजेगा Alarm
CCTV Camera कैसे बनाये अपने मोबाइल को अब आपके मोबाइल को कोई छू भी नहीं पायेगा
किसी के भी Mobile को अपने Control में कैसे करें Mobile को Remote कैसे बनाये
Primo App से अपना Mobile Number Hide कर Free Calling कैसे करे मोबाइल नंबर दिखाए बिना किसी के भी नंबर पर कॉल कैसे करे
कैसे किसी को भी प्राइवेट नंबर से कॉल करे किसी भी मोबाइल को कैसे ट्रैक करें
Mobile को Projector कैसे बनाये चोरी हुए या खोये हुए फ़ोन का सभी डाटा कैसे डिलीट करें
यदि आपका फोन खो जाये तो अपनाइये यह उपाय खोये हुए या चोरी हुए फोन का IMEI Number कैसे पता करे
खोये हुए या चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे लॉक करें मोबाइल का IP Address कैसे चेक करे
एंड्राइड मोबाइल को बनाये कंप्यूटर का माउस और कीबोर्ड मोबाइल का IMEI Number कैसे चेक करे

 

.

3 thoughts on “अपने स्मार्टफोन का वॉल्यूम कैसे बढ़ाये | Increase Your Smartphone Volume”
  1. Wow Very useful information bro. Mere android phone volume double ho gaya. thank u very sir.

  2. Sushil mandal says:

    Volume badhane se acha hota hai mgr kahi na kahi noksani bhi hoti hai so carefull bt thanks for sharing info…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *