आज हम इस आर्टिकल में Income tax tips के बारे में जानने वाले है। इनकम टैक्स कब लगेगा, कितनी इनकम पर लगेगा, कितना लगेगा इसकी सभी जानकारी हम यहाँ पर जाननेवाले है। सभी Income holder को पता होना चाहिए की उनके पैसो पर, उनके आय पर कितना टैक्स लग सकता है। Income tax kab lagega, kitna lagega, info in hindi.

Income tax kab lagega, kitna lagega, info in hindi.

कई सारे लोग ऐसे है, जो इनकम तो कर रहे है लेकिन उन्हें पता ही नहीं की उनके द्वारे की जाने वाली इनकम पर उन्हें टैक्स देना पड़ता है, अगर टैक्स देना पड़ता है ये मालुम है तो फिर कितना टैक्स देना पड़ता है यह मालुम ही नहीं होता। सरकार सिर्फ खेती, किसानी पर होने वाली इनकम पर टैक्स नहीं लेता बाकी सभी व्यवसायों पर तथा इनकम होल्डर से टैक्स लेता है।

अगर आप इस जानकारी से अंजान है तो आपको इसकी जानकारी इस आर्टिकल से मिल जायेगी। अभी कुछ ही दिन पहले टैक्स स्लैब में कुछ बदलाव किये गए है। चालू वर्ष  2016-17 के लिए जो Income tax return आप फाइल करेंगे, वे मौजूदा दरों से होंगे लेकिन नए बदलाव के अनुसार वर्ष यानी 2018-19 के लिए टैक्स कुछ कम किया गया है। जैसे पहले 250,000 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक की वार्षिक इनकम पर 10 % टैक्स लगता था, लेकिन अब सिर्फ 5 % ही टैक्स लगेगा।

 

Read : रेलवे में टिकेट कलेक्टर कैसे बने
Read : इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने

 

अभी वित्तीय वर्ष 2016-17 का टैक्स रेट (Tax rate for the financial year 2016-17)

Income
Tax Slab
Income
Tax Rates
18 वर्ष से अधिक है तो ———
250,000 सालाना आय पर
कोई टैक्स नहीं
250,000 से 5 लाख तक की सालाना आय पर
(ढाई लाख 1 रुपये से 5 लाख तक)
10 प्रतिशत टैक्स लगेगा
5 लाख से 10 लाख तक की सालाना आय पर
(5 लाख 1 रुपये से 10 लाख तक)
20 प्रतिशत टैक्स लगेगा
10 लाख से अधिक जितनी भी सालाना आय है उस पर
30 प्रतिशत टैक्स लगेगा
60 वर्ष से अधिक है तो ——–
3 लाख सालाना आय पर
 कोई टैक्स नहीं
3 लाख से  5 लाख तक
(3 लाख 1 रुपये से 5 लाख तक)
10 प्रतिशत टैक्स लगेगा
5 लाख तक से 10 लाख तक
(5 लाख 1 रुपये से 10 लाख तक )
 20 प्रतिशत टैक्स लगेगा
 10 लाख से अधिक जितनी भी सालाना आय है उस पर
 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा
80 वर्ष से अधिक आयु है तो —–
5  लाख सालाना आय पर
कोई टैक्स नहीं
5 लाख तक से 10 लाख तक
(5 लाख 1 रुपये से 10 लाख तक )
20 प्रतिशत टैक्स लगेगा
10 लाख से अधिक जितनी भी सालाना आय है उस पर
30 प्रतिशत टैक्स लगेगा
Related keyword : earned income tax credit, federal income tax, negative income tax,free income tax filing.
.

अगर “इनकम टैक्स कब लगेगा, कितनी लगेगा” यह जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।

.

ये आर्टिकल भी अवश्य पढ़े :  
वन अधिकारी कैसे बने  न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने
आर्मी भर्ती की तैयारी कैसे करे  12 वी के बाद नेवी में जॉब कैसे पाए
एयरफ़ोर्स में जॉब कैसे पाए  Raw एजेंट कैसे बने
बैंक में क्लर्क की जॉब कैसे पाए  बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर कैसे बने
RTO ऑफिसर कैसे बने  DSP कैसे बने
फ़ॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने  आर्किटेक्चर कैसे बने
वेब डेवलपर कैसे बने  जिला मजिस्ट्रेट कैसे बने
डीएम कैसे बने  कॉल सेंटर में जॉब कैसे पाए
 रेलवे में जॉब कैसे पाए  गूगल में जॉब कैसे पाए
 रेलवे में टीसी कैसे बने  Government जॉब पाने के ट्रिक्स
 पायलट कैसे बने   बैंक में नौकरी कैसे पाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *