IBPS SO HR/Personnel Officer कैसे बने? एचआर/कार्मिक अधिकारी की जॉब-नौकरी कैसे पाए? आगे पढ़े- सैलरी, भर्ती पात्रता, नौकरी योग्यता से सबंधित महत्वपूर्ण जानकारी.

Read in English


HR/Personnel Officer कैसे बने

HR/Personnel Officer कैसे बने? जाने- एचआर/कार्मिक अधिकारी की नौकरी कैसे पाए?

क्या आप ऐसी किसी नौकरी की तलाश में हैं जिसमें मान-सम्मान के साथ अच्छी सैलरी भी मिलती हो. यदि हाँ, तो आज हम इस लेख में ऐसी ही एक नौकरी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. How to become an HR/Personnel Officer? in Hindi. आगे पढ़े इससे संबंधित जरुरी जानकारी.

आज हम इस लेख में “HR/Personnel Officer” की नौकरी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. बता दें कि HR/Personnel Officer को हिंदी में “एचआर/कार्मिक अधिकारी” के रूप में जाना जाता है. यह बैंकिंग क्षेत्र की एक प्रतिष्ठित नौकरी है, जिसमें सैलरी भी अच्छी मिलती है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि “एचआर/पर्सनल ऑफिसर” का पद एक उच्च स्तर का पद है. इस पद पर नियुक्त कर्मचारी HR Department में नौकरी करते हैं.

यह एक Specialist Officer की नौकरी है, जिसकी नियुक्ति IBPS के तहत की जाती है. इसलिए जब भी “एचआर/पर्सनल ऑफिसर” पदों के लिए भर्ती होती है तो उसकी विज्ञापन “IBPS SO HR/Personnel Officer Requirements” के नाम से प्रकाशित की जाती है. बता दें कि बैंकिंग में “स्पेशलिस्ट ऑफिसर” के छह पद हैं, उनमें से “HR/Personnel Officer” यह भी एक पद है.

 

स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist Officer) के पद
  1. Agriculture field Officer
  2. IT Officer
  3. Law Officer
  4. Rajbhasha Adhikari
  5. HR/Personnel Officer
  6. Marketing Officer

बैंकिंग में हर साल “एच-आर/पर्सनल ऑफिसर” पद के लिए कई पदों पर भर्ती की जाती है, जिसके लिए इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार आवेदन करते है. अधिकांश बैंकों में IBPS के तहत “एच-आर/पर्सनल ऑफिसर” का चयन सामान्य लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाता है. जबकि SBI, IDBI और ICICI बैंक इस पद के लिए अलग से भर्ती परीक्षा आयोजित करते हैं. आईबीपीएस और इन बैंकों की भर्ती प्रक्रिया थोड़ी अलग ही है.

आइए अब आगे जानते हैं कि एचआर/कार्मिक अधिकारी यानी HR/Personnel Officer कैसे बनें? और इस नौकरी के लिए Eligibility क्या होनी चाहिए? इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी.

 

एचआर/कार्मिक अधिकारी की नौकरी के लिए योग्यता

हमारे देश में कई बैंक हैं और आईबीपीएस उनमें से अधिकांश बैंकों में कर्मचारियों की भर्ती परीक्षा का आयोजन करता है और आवश्यकता के अनुसार वह समय-समय पर इसके लिए नोटिफिकेशन जारी करता रहता है. आप आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Job notifications के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

 

Educational Qualification for HR/Personnel Officer

Graduate and Full time Post Graduate degree or Full time Post Graduate diploma in Personnel Management / Industrial Relations/ HR/ HRD/ Social Work / Labour Law.

 

Age Limit for HR/Personnel Officer

जो उम्मीदवार एचआर/कार्मिक अधिकारी यानी HR/Personnel Officer की नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम आयु 30 वर्ष तक होनी चाहिए. इसमें, भारत सरकार के नियमों के अनुसार, अनुसूचित जाति/जनजाति, विकलांग और पूर्व सैनिकों को आयु में छूट दी जाती है.

  • एससी/एसटी: 5 साल
  • ओबीसी: 3 साल
  • पीडब्ल्यूडी: 10 साल
  • पूर्व सैनिक: 5 साल
  • जम्मू-कश्मीर राज्य में रहने वाले व्यक्ति: 5 साल (1-1-80 से 31-12-89 अवधि के दौरान)
  • 1984 के दंगों से प्रभावित व्यक्ति: 5 साल

 

HR/Personnel Officer भर्ती परीक्षा की जानकारी

बता दें कि स्पेशलिस्ट ऑफिसर “एचआर/कार्मिक अधिकारी” की भर्ती परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है, कहने का मतलब- HR/Personnel Officer पदों पर उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित तीन चरणों के आधार पर किया जाता है.

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary exam)
  2. मुख्य परीक्षा (Main exam)
  3. साक्षात्कार (Interview)

 

HR/Personnel Officer परीक्षा का सिलेबस

  • रीजनिंग (Reasoning)
  • अंग्रेजी भाषा (English Language)
  • मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude)
  • प्रोफेशनल नॉलेज (Professional Knowledge)

 

>>> बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कैसे करे? जाने यहां

>>> सरकारी नौकरियां

 

नौकरी अधिसूचना की जानकारी कहां से प्राप्त करे?

आवश्यकतानुसार, समय-समय पर, विभिन्न बैंकों में “एचआर/कार्मिक अधिकारी” पदों के लिए भर्ती आयोजित की जाती है, जिसमें उम्मीदवार अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि “HR/Personnel Officer Recruitment Notification” को IBPS की वेबसाइटो, रोजगार समाचार पत्रों, दैनिक समाचार पत्रों और नौकरी अलर्ट वेबसाइटों पर प्रदर्शित किया जाता है. जिसमें कितने पदों के लिए भर्ती की जा रही है? आवेदन के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? कितना वेतन मिलेगा? चयन कैसे होगा? आवेदन कैसे करें? इसकी सारी जानकारी दी गई होती है. उस जानकारी को फॉलो करके नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.

वही SBI, IDBI और ICICI बैंकों की अधिसूचना इन बैंकों के आधिकारिक वेबसाइटों, रोजगार समाचार पत्रों, दैनिक समाचार पत्रों और नौकरी अलर्ट वेबसाइटों पर प्रदर्शित की जाती हैं.

 

इस नाम से प्रदर्शित की जाती है नौकरी की अधिसूचना
  • आईबीपीएस विशेषज्ञ अधिकारी भर्ती (IBPS specialist officer recruitment)
  • आईबीपीएस एसओ भर्ती (IBPS SO Recruitment)
  • एसबीआई विशेषज्ञ अधिकारी भर्ती (SBI specialist officer recruitment)
  • एसबीआई एसओ भर्ती (SBI SO Recruitment)
  • आईडीबीआई एसओ भर्ती (IDBI SO Recruitment)
  • आईसीआईसीआई एसओ भर्ती (ICICI SO Recruitment)
  • एचआर/कार्मिक अधिकारी भर्ती (HR / Personnel Officer Recruitment)

 

एचआर/कार्मिक अधिकारी को वेतन कितना मिलता है?

बैंकिंग क्षेत्र में सभी विशेषज्ञ अधिकारियों को काफी अच्छा वेतन मिलता है, इसमें एचआर/कार्मिक अधिकारी के वेतन के बारे में बात करे तो उन्हें हर महीने 35 हजार रूपये या इससे अधिक भी वेतन मिलता है. इसके अलावा उन्हें कई भत्ते भी मिलते हैं.

 

अंतिम शब्द (Last Word)

दोस्तों, इस लेख में हमने, HR/Personnel Officer कैसे बने? इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि How to become an HR/Personnel Officer in Hindi” यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.


 

यह लेख भी जरुर पढ़े

Tags: IBPS SO HR/Personnel Officer कैसे बने? एचआर/पर्सनल ऑफिसर की जॉब-नौकरी कैसे पाए? सैलरी, भर्ती पात्रता, नौकरी योग्यता से सबंधित महत्वपूर्ण जानकारी.

3 thoughts on “HR/Personnel Officer कैसे बने, जाने- एचआर/कार्मिक अधिकारी की नौकरी कैसे पाए”
  1. Kalpesh Kumar says:

    Aapne HR/Personnel Officer ki job ke bare me kafi achchi jankari post ki hai. mai bhi SO banana chahta hun.

  2. Urvashi Sahu says:

    Goverment HR banne ke liye kynsi books leni chaiye?

  3. अपने एजुकेशन से जुड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की बुक्स पढ़े..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *