आज हम इस लेख में एक महत्वपूर्ण फेसबुक टिप्स के बारे में जानने वाले है। इस लेख का टॉपिक है – Facebook Account Full Verified Kaise kare : How To Create A Fully Verified Facebook Account : पूरी तरह से सत्यापित फेसबुक खाता कैसे बनाएं।
यदि हमारा Facebook Account वेरिफाइड नहीं है तो हमारा Facebook Account कभी भी ब्लॉक हो सकता है। ब्लॉक जैसी समस्या से बचने के लिए एक ही उपाय है, हमें अपना Facebook Account फुल वेरिफाइड करना आवश्यक है।
Full Verified Facebook Account के फायदे
➨ आप फेसबुक पर कितनी भी Friends request भेज सकते है, कितने भी Post share कर सकते है आपका अकाउंट कभी ब्लॉक नहीं होगा।
➨ यदि कोई आपकी बार बार रिपोर्ट करें तो भी Facebook team
आपका फेसबुक अकाउंट ब्लॉक करने से पहले आपको बार बार Warning देगी। आपकी गलती क्या है चेक किया जायेगा, लेकिन फेसबुक टीम Normal account को Direct block कर देती है।
➨ आपकी बहुत सारी Mistakes पर भी आपका फेसबुक अकाउंट ब्लॉक करने से पहले फेसबुक टीम सोचेगी। आपको बार बार Warning दी जाएगी, उसके बाद ही फेसबुक टीम Action लेगी।
Note : फुल वेरीफाई का मतलब ये नहीं की आप कुछ भी करो, यदि आप हद से ज्यादा गलतियां करते है तो Facebook team आपका फेसबुक अकाउंट ब्लॉक भी कर सकती है।
.
Full Verified फेसबुक अकाउंट होने के बाद भी हो सकता है आपका Facebook Account Block
➛ बार बार Adult content, Adult post share करने पर हो सकता है आपका Facebook Account Block.➛ किसी को हद से ज्यादा परेशान करने पर हो सकता है आपका Facebook Account Block.➛ जातीवाद, धर्मवाद की अधिक और बार बार चेष्टा करने पर हो सकता है आपका Facebook Account Block.
➛ आपके फेसबुक अकाउंट से कोई छेड़छाड़ जैसे बार बार गलत पासवर्ड एंटर करने पर हो सकता है आपका Facebook Account Block.
फेसबुक अकाउंट फुल वेरीफाई होने पर फेसबुक टीम आपकी छोटी छोटी बहुत सारी गलतियों को अनदेखा कर देती है लेकिन अगर आप हद से ज्यादा गलतियां करेंगे तो आपको फेसबुक टीम बार बार वार्निंग देगी यदि आप फिर भी अपनी गलतियों रोकथाम नहीं लगाते तब फेसबुक टीम के द्वारे आपका फेसबुक अकाउंट ब्लॉक भी किया जा सकता है।
.
Without Id Block Facebook Account Verify Kare
आज हम इस लेख एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिससे हमारा Facebook Account Fully Verified हो जायेगा। यह तरीका प्रयोग करने के लिए हमारे पास कोई भी एक फेसबुक अकाउंट सपोर्टेड आयडी प्रूफ होना आवश्यक है। जिसके बिना हम अपने फेसबुक खाते को Full Verified नहीं कर सकते। अपना Facebook Account Verified करने के लिए निचे हुए स्टेप फॉलो करें।
Follow Step :
➛ सबसे पहले एक फेसबुक अकाउंट बनाये, फेसबुक खाता किसी दूसरे नाम से बनाये जिस नाम का आपके पास आयडी प्रूफ है उस नाम से नहीं।
➛ फेसबुक खाता बनाने के बाद निचे दिए हुये लिंक पर क्लिक करें।
➛ इस लिंक पे क्लिक करे : Click Here
➛ इस लिंक पर क्लिक करने बाद एक फॉर्म खुलेगा उसमे सभी आवश्यक जानकारी करें।
➛ जो आयडी प्रूफ में First Name And Surname है, वो ही इस फॉर्म में दर्ज करें। और Pick One में Legal Name Change सिलेक्ट करें।
➛ Choose File में आयडी प्रूफ अपलोड करें।
➛ अब निचे दिए हुए Send विकल्प पर क्लिक करें।
➛ अब आपकी Facebook Team को Request Send हो चुकी है।
Thanks for contacting Facebook. We may reach out to you if we need more info.
➛ यदि आपका Id Proof फेसबुक ने एक्सेप्ट कर लिया तो आपको 7-8 घंटो में आटोमेटिक नाम चेंज हो जाएगा और फेसबुक अकाउंट फुल वेरिफाइड हो जायेगा। और फेसबुक की तरफ से एक मैसेज आएगा। Message कुछ इस तरह होगा –
Thanks For Verifying Your Identity. We Have Change The Name On Your Account To The Name That You Requested.
इस तरह आप अपना फेसबुक अकाउंट फुल वेरिफाइड कर सकते है। एक बार फेसबुक अकाउंट फुल वेरिफाइड हो गया तो आपका अकाउंट कभी भी ब्लॉक नहीं होगा।
Related Article
Nice
Real Me Bhai Sahab Aisa Hoga
हाँ..होगा.