Facebook Page Name Kaise Change Kare In Hindi : दोस्तों हम इस लेख में सीखेंगे की, 200 से ज्यादा लाइक होने पर फेसबुक पेज नाम कैसे बदले, Facebook page name कैसे चेंज किया जाता है, कैसे 200 से ज्यादा Like होने पर फेसबुक पेज को नया नाम दिया जाता है। बहुत से Facebook page users को इसकी जानकारी बिल्कुल भी नहीं होती है, इसी Point को ध्यान रखते हुए यह लेख लिखा जा रहा है।
200+ Like से अधिक Like होने पर फेसबुक पेज नेम कैसे चेंज करें
यह ट्रिक हम तब प्रयोग कर सकेंगे जब अपने फेसबुक पेज पर 200+ like से अधिक लाइक होते है। इस ट्रिक का प्रयोग हमारे इंडिया के लोकेशन में पॉसिबल नहीं है। इसलिए हमें VPN Software की मदद से गूगल क्रोम की लोकेशन चेंज करना होगा तभी यह ट्रिक काम करेगा। तो चलिए अब आगे जानते की कैसे इस ट्रिक का प्रयोग किया जाता है।
.
Follow Steps :
.
1. सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउज़र में Zen Mate Extension ऐड करे। Zen mate यह एक Vpn software है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से Country location change किया जाता है।
.
2. Zen mate में Signup करे ईमेल के द्वारे, पासवर्ड आपके स्क्रीन पर तथा ईमेल पर मिल जायेगा।
.
3. अब Zen mate में Location USA अथवा हॉंगकॉंग सेट करें।
.
4. अब Google chrome को रिस्टार्ट करें।
.
5. अब जिस फेसबुक पेज का नेम चेंज करना है उसमे में लॉगिन करें उसके बाद अबाउट About में जाएं, अब वह पर आपको पेज नाम दिखाई दे रहा होगा और सामने एडिट Edit ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसपे क्लिक करें।
.
6. अब उसमे आपको Request Change का लिंक दिख रहा होगा उसपे क्लिक करें।
.
7. अब एक नई विंडो खुलेगी उसमे अपने पेज की आवश्यक जानकारी दर्ज करना है। जैसे : फ़ेसबुक पेज का प्रकार, फ़ेसबुक पेज का नया नाम, यदि आपकी कोई संस्था हैं तो सम्बंधित काग़ज़ात भी संलग्न कर सकते हैं उसके बाद Send बटन पर क्लिक कीजिए।
.
8. अब आप 3-4 दिन इन्तजार करें, जल्द ही आपके फेसबुक पेज का नेम चेंज किया जायेगा। यदि 3-4 दिन के अंदर आपके फेसबुक पेज का नेम चेंज नहीं होता है तो आप चिंता ना करें, आपको वहा पर Page Name Change Scheduled का मैसेज दिखेगा। Scheduled time में आपके फेसबुक पेज का नेम चेंज हो जायेगा।
.
इस तरह हम उपरोक्त चरणों का पालन करके अपना Facebook Page Name Change कर सकते है।
.
Tag : Facebook fan page name change karne ka 100 working trick in hindi, Facebook page name kaise change kare, 200+ se jyada like hone par Facebook page name kaise change kare, Change facebook fan page name in hindi.
.
दोस्तों, यदि आप इस लेख के लेखन से संतुष्ट हैं तो आप अपनी टिप्पणी कर हमें बता सकते हैं। और यदि आप इस लेख को अपने दोस्तों को शेयर करना चाहते हैं तो निश्चित रूप से शेयर करें।
.
➲ Related Article
खूब छान माहिती दिली सर