आज हम इस आर्टिकल में एक दिलचस्प फेसबुक टिप्स के बारे में जानने वाले है। आज का टॉपिक है – How to hide the Facebook account name : फेसबुक अकाउंट का नाम कैसे छुपाएं। बिना नाम का फेसबुक अकाउंट : अर्थात आपके फ्रेंड्स को आपका नाम ही नहीं दिखेगा सिर्फ प्रोफाइल फोटो ही दिखेगी।

Facebook Account Name Kaise Hide Kare

आजकल लोग फेसबुक पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते है इसका कारण फेसबुक से मिलने वाली बेहतरीन निशुल्क सुविधाएं हो सकती है। हर कोई अपनी अपनी हिसाब से फेसबुक पर समय गुजरता है, कोई मनोरंजन के लिए फेसबुक पर आता है तो कोई बिज़नेस को प्रमोट करने लिए। हर किसी का उद्देश्य अलग अलग होता है, फेसबुक के नई नई निशुल्क सुविधाओं ने लोगों के दिलो पर राज कर लिया है।

फेसबुक पर लोगो की अधिक ट्रैफिक होने की वजह से बड़े बड़े बिज़नेस भी फेसबुक पर प्रमोट किये जाते है। Business Promote करने के लिए Facebook Group तथा Facebook Page की Free service उपलब्ध कराई गई है। फेसबुक पर लोगों की भारी संख्या होने से बिज़नेस प्रमोट करने के लिए आसानी होती है।

➲ पेन को अपने कंप्यूटर की रैम बनाएं
➲ बोलने वाली फोटो कैसे बनाये
➲ एंड्रॉयड मोबाइल से पैसा कमाए
➲ इंटरनेट से फ्री कॉल करे

मनोरंजन के लिए तथा अपने मित्र परिवार से जुड़े रहने के लिए Free Chat, Facebook Group सर्विस उपलब्ध कराई गई है। उसी तरह फेसबुक पर हम अपनी फोटो की जगह किसी ओर की फोटो अपलोड करना, Status, photo, audio-video शेयर करना, मित्रों को अपने किसी भी पोस्ट में टैग करना यह सब मनोरंजन को बढ़ावा देते है। उसी तरह आज हम इस पोस्ट में एक मनोरंजन भरा नया ट्रिक सीखने वाले है, तो चलिए आगे जानते इस ट्रिक के बारे में !

फेसबुक पर अपना Profile Name कैसे Hide करते है : Make Invisible Facebook Profile Name

हम यहां पर Uc Browser और Mozila Firefox के बारे में बताने जा रहे क्योकि आजकल यह दोनों ब्राउज़र अधिक Use किये जाते है।

➲ Uc Browser


यदि आप इंटरनेट ब्राउज़िंग के लिए Uc Browser का उपयोग करते है तो निचे दिए गए Step Follow करें।

➛ सबसे पहले Uc Browser का Web version ओपन करें।

➛ अब Uc Browser की Setting में जाएं।

➛ अब उसमे Proxy And Port सेटिंग में जाएं।

➛ अब Proxy And Port सेटिंग में निचे दिए गए कोड दर्ज करें।

   1. Proxy : 219.083.100.195

   2. Port : 8080

 ➛ अब Save Setting पे क्लिक करें।

➲ Mozila Firefox

➛ सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Mozila Firefox ब्राउज़र ओपन करें।

➛ अब Right side में टॉप पर 3 लाइन वाला आइकॉन इसपे क्लिक करें।

Mozila setting icon

➛ अब Advance >> Network >> Setting में जाएं।

➛ अब Manual Proxy Configuration के सामने टिक मार्क करें।

➛ अब Proxy में : 118.98.35.251 दर्ज करें।

➛ Port में : 8080 दर्ज करें।

➛ अब Setting Save करें।

अब दोनों ब्राउज़र में सेटिंग हो चुकी है, अब हमें फेसबुक अकाउंट से अपना नाम Hide करना है उसके लिए निचे गए स्टेप फोलोव करें।

Follow Step :

➛ अब Facebook Mobile Version ओपन करें।

➛ अब उसमे अपना Facebook Id – password दर्ज करके Login करें।

➛ अब Setting में जाएं।

➛ उसके बाद Language में जाएं और Indonesia भाषा सिलेक्ट करें।

➛ अब General Setting में जाएं।

➛ Name के सामने Edit पे क्लिक करें,

➛ अब वहां से अपना First और Last Name डिलीट करें, और वहां पर First Name में kﱞﱞﱞk यह कोड दर्ज करें।

kﱞﱞﱞk

Note: यह कोड कीबोर्ड से लिखना नहीं है, यह कोड कॉपी करके पेस्ट करें।

➛ अब कोड कॉपी करके पेस्ट करने के बाद “k” वर्ड को डिलीट करें और Setting Save करें।

➛ फिर वहां पर पासवर्ड के लिए पूछा जायेगा वहां पर अपना फेसबुक पासवर्ड दर्ज करें और Setting Save करें।

 ➛ अब फिर से Language setting में जाएं और अपनी मनपसंद भाषा सेलेक्ट करें English, Hindi जो भी आपको अच्छी लगे।

अब आप देख सकते है आपके फेसबुक अकाउंट में आपका नाम नहीं दिख रहा होगा। क्योकि अब वह अकाउंट बिना नाम का अकाउंट हो चूका है।

इस तरह हम बहुत ही आसानी से अपने फेसबुक खाते का नाम निकाल सकते है।

दोस्तों यदि यह लेख अच्छा लगे तो इस लेख को अधिक से अधिक लोगो तक शेयर करें तथा इस लेख सबंधी किसी का कोई भी सवाल है तो वह हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

Mobile tips Mobile tips
बिना इन्टरनेट हिंदी बोलें और टाइप करें किसी के भी फ़ोन की कॉल्स डिटेल्स कैसे निकाले
अपने स्मार्टफ़ोन को कंप्यूटर बनाये सिर्फ 50 से 60 रुपये में Mobile को छूते ही बजेगा Alarm
CCTV Camera कैसे बनाये अपने मोबाइल को अब आपके मोबाइल को कोई छू भी नहीं पायेगा
किसी के भी Mobile को अपने Control में कैसे करें Mobile को Remote कैसे बनाये
Primo App से अपना Mobile Number Hide कर Free Calling कैसे करे मोबाइल नंबर दिखाए बिना किसी के भी नंबर पर कॉल कैसे करे
कैसे किसी को भी प्राइवेट नंबर से कॉल करे किसी भी मोबाइल को कैसे ट्रैक करें
Mobile को Projector कैसे बनाये चोरी हुए या खोये हुए फ़ोन का सभी डाटा कैसे डिलीट करें
यदि आपका फोन खो जाये तो अपनाइये यह उपाय खोये हुए या चोरी हुए फोन का IMEI Number कैसे पता करे
खोये हुए या चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे लॉक करें मोबाइल का IP Address कैसे चेक करे
एंड्राइड मोबाइल को बनाये कंप्यूटर का माउस और कीबोर्ड मोबाइल का IMEI Number कैसे चेक करे
2 thoughts on “फेसबुक खाते से अपना नाम कैसे छुपाएं | Facebook Account Name Kaise Hide Kare”
  1. Bahut sundar prastuti, ye article mere liye bahut upyogi raha.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *