फेसबुक समय समय पर अपनी टर्म्स एंड कंडीशंस चेंज करती रहती है इसलिए कई यूजर्स उसकी शर्ते समझ ही नहीं पाते जिस वजह से वह लोग फेसबुक पेज को एडिट नहीं कर पाते। साथ ही यदि फेसबुक पेज में अथवा फेसबुक अकाउंट में ज्यादा छेड़छाड़ होती है तो फेसबुक अकाउंट टेम्पररी ब्लॉक हो जाता है।
200 लाइक के बाद यदि फेसबुक पेज नेम चेंज करना रहा तो अपने भारत के तथा कुछ कुछ कंट्री के लोकेशन पर फेसबुक पेज नेम नहीं चेंज कर सकते। फेसबुक इसकी अनुमति बिल्कुल भी नहीं देती। अब ऐसे में उन देश के फेसबुक पेज यूजर्स कैसे फेसबुक पेज नेम चेंज करेंगे। लेकिन अब उन्हें चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है, क्योंकि आज हम इस आर्टिकल एक ऐसा ट्रिक शेयर करने जा रहे है उससे आप बहुत ही आसानी से फेसबुक पेज नेम कर पाएंगे।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Hola VPN Software से फेसबुक पेज नेम कैसे चेंज करे, जानिए स्टेप बाई स्टेप इन हिंदी
1. सबसे पहले Hola Vpn Software Extension गूगल क्रोम ब्राउज़र में ऐड करें।
2. यह सॉफ्टवेयर गूगल क्रोम में ऐड होने के बाद राइट में टॉप पर दिखाई देगा।
3. अब Hola software आइकॉन पे क्लिक करें।
4. अब हॉन्गकॉग Country सिलेक्ट करें।
5. उसके बाद कुछ सेकंड इन्तजार करें और क्रोम ब्राउज़र रीस्टार्ट करें।
अब आपके कंप्यूटर आपका सिलेक्ट किया हुवा कंट्री लोकेशन ऐड हो गया है। आपका कंट्री लोकेशन चेंज हो गया है।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :