facebook page name kaise change kare,  200+ like ke bad facebook page name kaise change kare kaise badale, kisi bhi facebook page ka page name change kare, change facebook page name in hindi, hola vpn software se page name kaise change kare, fan page name change kaise kare, how to change facebook page name in hindi.आज हम इस आर्टिकल में Facebook page name कैसे चेंज किया जाता है यह जानने वाले है। फेसबुक पेज बदलना बहुत आसान तथा बहुत मुश्किल भी है। अधिकतर फेसबुक पेज यूजर्स कई कोशिशों के बावजूद भी अपने फेसबुक पेज अथवा फैन पेज का नाम नहीं बदल पाते है।

Facebook page name kaise badale

फेसबुक समय समय पर अपनी टर्म्स एंड कंडीशंस चेंज करती रहती है इसलिए कई यूजर्स उसकी शर्ते समझ ही नहीं पाते जिस वजह से वह लोग फेसबुक पेज को एडिट नहीं कर पाते। साथ ही यदि फेसबुक पेज में अथवा फेसबुक अकाउंट में ज्यादा छेड़छाड़ होती है तो फेसबुक अकाउंट टेम्पररी ब्लॉक हो जाता है।

200 लाइक के बाद यदि फेसबुक पेज नेम चेंज करना रहा तो अपने भारत के तथा कुछ कुछ कंट्री के लोकेशन पर फेसबुक पेज नेम नहीं चेंज कर सकते। फेसबुक इसकी अनुमति बिल्कुल भी नहीं देती। अब ऐसे में उन देश के फेसबुक पेज यूजर्स कैसे फेसबुक पेज नेम चेंज करेंगे। लेकिन अब उन्हें चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है, क्योंकि आज हम इस आर्टिकल एक ऐसा ट्रिक शेयर करने जा रहे है उससे आप बहुत ही आसानी से फेसबुक पेज नेम कर पाएंगे।


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

 

 

Hola VPN Software से फेसबुक पेज नेम कैसे चेंज करे, जानिए स्टेप बाई स्टेप इन हिंदी 

1. सबसे पहले Hola Vpn Software Extension गूगल क्रोम ब्राउज़र में ऐड करें।

 

hola vpn software

2. यह सॉफ्टवेयर गूगल क्रोम में ऐड होने के बाद राइट में टॉप पर दिखाई देगा।

3. अब Hola software आइकॉन पे क्लिक करें।

 

Hola Vpn software

4. अब हॉन्गकॉग Country सिलेक्ट करें।

5. उसके बाद कुछ सेकंड इन्तजार करें और क्रोम ब्राउज़र रीस्टार्ट करें।

अब आपके कंप्यूटर आपका सिलेक्ट किया हुवा कंट्री लोकेशन ऐड हो गया है। आपका कंट्री लोकेशन चेंज हो गया है।

6. सबसे पहले अपना Facebook page open कीजिये।
7. अब वहां पर Left side में “About” पे क्लिक करें। 

8. About पे क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा उसमे फेसबुक पेज नाम के आगे Edit पे क्लिक करें।
Change facebook page name
9.  Edit पे क्लिक करने के बाद एक pop up window खुलेगी उसमे नया फेसबुक पेज नाम दर्ज करना है और निचे दिए हुए Continue विकल्प पे क्लिक करें।
अब कुछ मिनटों में ही आपके फेसबुक पेज का नेम चेंज किया जायेगा। अगर फेसबुक पेज नेम चेंज नहीं हुवा या आपकी रिक्वेस्ट रिवीव पर रखी जाये तो 3 दिन तक इन्तजार करें। अथवा फेसबुक पेज नेम चेंज करने में कुछ परेशानी आये तो कमेंट करके जरूर बताये।
दोस्तों, यदि आप इस लेख के लेखन से संतुष्ट हैं तो आप अपनी टिप्पणी कर हमें बता सकते हैं। और यदि आप इस लेख को अपने दोस्तों को शेयर करना चाहते हैं तो निश्चित रूप से शेयर करें।

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :

Mobile tips Mobile tips
बिना इन्टरनेट हिंदी बोलें और टाइप करें किसी के भी फ़ोन की कॉल्स डिटेल्स कैसे निकाले
अपने स्मार्टफ़ोन को कंप्यूटर बनाये सिर्फ 50 से 60 रुपये में Mobile को छूते ही बजेगा Alarm
CCTV Camera कैसे बनाये अपने मोबाइल को अब आपके मोबाइल को कोई छू भी नहीं पायेगा
किसी के भी Mobile को अपने Control में कैसे करें Mobile को Remote कैसे बनाये
Primo App से अपना Mobile Number Hide कर Free Calling कैसे करे मोबाइल नंबर दिखाए बिना किसी के भी नंबर पर कॉल कैसे करे
कैसे किसी को भी प्राइवेट नंबर से कॉल करे किसी भी मोबाइल को कैसे ट्रैक करें
Mobile को Projector कैसे बनाये चोरी हुए या खोये हुए फ़ोन का सभी डाटा कैसे डिलीट करें
यदि आपका फोन खो जाये तो अपनाइये यह उपाय खोये हुए या चोरी हुए फोन का IMEI Number कैसे पता करे
खोये हुए या चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे लॉक करें मोबाइल का IP Address कैसे चेक करे
एंड्राइड मोबाइल को बनाये कंप्यूटर का माउस और कीबोर्ड मोबाइल का IMEI Number कैसे चेक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *