Shortcut virus, Pendrive se shortcut virus kaise hataye, Pendrive se shortcut virus kaise remove kare in hindi, Virus kaise nikale-remove kare in hindi, Computer-laptop-pc se virus kaise remove kare in hindi.
यह लेख Pen Drive Tips के बारे में है। इस लेख में हम सीखेंगे की पेन ड्राइव से Shortcut Virus, Shortcut Files, Folder कैसे हटाए जाते है। शॉर्टकट वायरस, शॉर्टकट फ़ाइलें, फ़ोल्डर का कैसे सफाया किया जाता है।
Pen Drive Se Shortcut Virus, Shortcut Files, Folder Kaise Remove Kare
हमारी इस वेबसाइट पर यह सवाल कई बार आ चूका है और हमने इस सवाल का सकारात्मक जवाब भी दिया है। Visitor हमारे जवाब से संतुष्ट जरूर है मगर १००% नहीं। क्योकि पहले हमने जो तरीका बताया था वो कमांड से Shortcut Virus, Shortcut Files, Folder कैसे हटाते है इस बारे में था।
कमांड से Shortcut Virus, Shortcut Files, Folder रिमूव करने का तरीका काम तो करता है लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से Shortcut Virus, Shortcut Files, Folder पेन ड्राइव में आ जाते है। लेकिन आज हम इस लेख में एक ऐसा तरीका जाननेवाले है जिससे पेन ड्राइव के सभी शॉर्टकट वायरस, शॉर्टकट फ़ाइलें, फ़ोल्डर रिमूव हो जायेंगे।
शॉर्टकट वायरस, शॉर्टकट फ़ाइलें, फ़ोल्डर Permanently Remove करने के लिए आपको एक 3 – 4 Mb का Software Download करना होगा। उस सॉफ्टवेयर के माध्यम से हम बहुत ही आसानी से सभी शॉर्टकट वायरस, शॉर्टकट फ़ाइलें, फ़ोल्डर आसानी से Permanently Delete कर सकते है।
Pen Drive Se Shortcut Virus, Shortcut Files -Folder Remove Karne Ka Tarika
Follow Step :
♦ सबसे पहले निचे दिए लिंक से एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करें।
Download Software
♦ अब अपना पेन ड्राइव कंप्यूटर में लगाए।
♦अब उस सॉफ्टवेयर को ओपन करें।
♦ अब उसमे Clean विकल्प पर क्लिक करें।
♦ उसके बाद स्क्रीन पर एक Msg आएगा उसे OK करें।
♦ OK पे क्लिक करने के बाद फिर से एक Msg स्क्रीन पर आएगा उसे NO करें।
♦ No पे क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर फिर से एक Msg आएगा उसे Ok करें।
♦ अब आपके कंप्यूटर के सभी ड्राइव में से Shortcut Virus, Shortcut Files, Folder रिमूव करने की प्रक्रिया सुरु हो जाएगी और कुछ ही सेकंड में सभी Shortcut Virus, Shortcut Files, Folder रिमूव हो जायेंगे।
♦ उसके बाद फिर से एक स्क्रीन पर Msg आएगा उसे Ok करें। इस तरह आप अपने पेन ड्राइव तथा कंप्यूटर के किसी भी ड्राइव से Shortcut Virus, Shortcut Files, Folder रिमूव कर सकते है।
यदि किसी को इस ट्रिक का प्रयोग करने में कोई परेशानी हो रही है तो वोह हमें टिप्पणी कर निश्चित रूप से बताएं और इस लेख को अपने मित्रों को शेयर करना ना भूलें।
Related Article
Leave a Reply