हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देने वाली जगह
दुनिया में कई ऐसी रहस्यमयी जगहें हैं, जिनसे आज भी कई लोग अनजान हैं. इस लेख में हम एक ऐसी ही रहस्यमयी जगह के बारे में जानने वाले हैं, जो हवा से विमान (Plane) जैसी चीजे गायब कर देती है.
दोस्तों यह कोई कहानी या मिथक नहीं है, बल्कि वास्तव में एक ऐसी जगह है जिसे बरमूडा ट्रायंगल (Bermuda Triangle) के नाम से जाना जाता है, और यह जगह हवा में उड़ने वाले हवाई जहाज और पानी के जहाज जैसी चीजों को गायब कर देती है.
बरमूडा ट्रायंगल समुद्र के अंदर में बना एक त्रिकोणीय स्थान है. जब भी इस त्रिकोणीय भाग की त्रिज्या के भीतर पानी के जहाज या हवा में उड़ने वाले विमान जैसी वस्तुएं आती है, तो वह बरमूडा ट्रायंगल फंस जाता है, जहां से सुरक्षित बाहर निकलना मुस्किल हो जाता है.
बरमूडा ट्रायंगल उत्तरी अटलांटिक महासागर और फ्लोरिडा के बीच स्थित एक द्वीप है, जिसका नाम बरमूडा द्वीप है. इसका आकार त्रिकोणीय है, इसे शैतानी त्रिकोण या शैतानी त्रिभुज या डेविल ट्रायंगल भी कहा जाता है.
इसका क्षेत्र समुद्र में अनुमानित अनुमान के अनुसार लगभग 5 से 7 लाख वर्ग किलोमीटर मे फैला हुआ है, अगर इसका अनुमान लगाये तो यह भारत के क्षेत्रफल के अनुसार आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र का पुरा इलाका होगा.
बरमूडा ट्रायंगल से हवाई जहाज और पानी के जहाज गायब क्यों होते है?
जानकारी के अनुसार, हवाई जहाज और पानी के जहाज बरमूडा ट्रायंगल से हर साल गायब होते हैं. एक आंकड़े में यह तथ्य सामने आया है कि यहां हर साल औसतन 4 हवाई जहाज और 20 समुद्री जहाज रहस्यमयी तरीके से गायब होते हैं, और उनके बारे में कुछ भी जानना मुश्किल हो जाता है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक, बरमूडा ट्रायंगल सबसे शक्तिशाली चुंबकीय क्षेत्र है. यहीं कारण है कि इसके क्षेत्र में आने वाले हवाई जहाजो और पानी के जहाजो के सभी कनेक्शन टूट जाते हैं, और जहाजों में लगे तकनीकी उपकरण बंद हो जाते हैं, उसके कारण जहाज अपनी दिशा खो देते है, और वे भटक जाते है, जिसके कारण वे दुर्घटना के शिकार हो जाते है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक, बरमूडा ट्रायंगल जिस जगह स्थित है, उस जगह दुर्घटना होना यह वहाँँ के पर्यावरण से जुडा हुआ है. वहाँँ की पर्यावरण की स्थिति इन दुर्घटनाओं का कारण है, और इस क्षेत्र में बहने वाली तेज हवायेंं इसका मुख्य कारण मानी जाती है.
बरमूडा ट्रायंगल पर शोध कर रहे वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि बरमूडा ट्रायंगल में बेहद भारी वस्तुओं को खींचने की शक्ति बादलों के हेक्सागोनल आकार (hexagonal shape) के कारण आती है.
कुछ लोग इसे ‘जादुई जगह‘ या ‘दूसरी दुनिया में जाने का मार्ग‘ कहते हैं, लेकिन यह सच नहीं है, और अब यह कोई रहस्यमय जगह नही रही है, क्योंकि अब बरमूडा ट्राएंगल का रहस्य सुलझ गया है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह स्पष्ट हो गया है कि बरमूडा ट्राएंगल में जो कुछ भी होता है वह वहां की पर्यावरणीय परिस्थितियों के कारण होता है, और यह साबित भी हो गया है, और वहां से कुछ विमान सुरक्षित बाहर भी निकले है.
एक जानकारी के अनुसार 1970 में ही Bruce Gernon नामक पायलट इस ट्रायंगल से बाहर निकले थे, और उन्होंने भी बताया था कि वहां जो कुछ भी होता है वह वहां के वातावरण की वजह से होता है, वहाँ कोई जादुई गुफा या अदृश्य शक्ति नहीं है जो विमानों जैसी चीजों को गायब कर देती है.
तो दोस्तों, अब मै उम्मीद करता हूँ कि आपको ‘हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देने वाली जगह’ इसकी क्या सच्चाई है, इसका पता चल गया होगा. फिर भी इससे सबंधित आपका कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
संबंधित लेख
- कहीं हमारे बीच कोई एलियन तो नहीं है
- 150 साल तक जीते हैं यहा के लोग, जानें इनकी लंबी उम्र का राज
- चुंबक बन गया इस आदमी का शरीर
- यहां पानी ऊपर की ओर बहता है और गेंद हवा में ठहर जाती है
- 24 घंटे उबलता है इस नदी का पानी, जाने इसका रहस्य
- एक लड़की की इज्जत बचाने के लिए 84 गांव हो गए वीरान
- ये है दुनिया का सबसे जहरीला पेड़, जिसे छूते ही इंसान की मौत
- रहस्यमय खाई जहां 50 साल से जल रही है आग
- जान लेने वाला मंदिर, नर्क का द्वार, जाने इसका रहस्य
- क्या यहां पर Aliens आते हैं? जानें इस रहस्यमयी जगह के बारे में
- यहां जाने वाला जान से जाता है
- इस जगह कूदने पर कांपती है धरती और पानी उल्टा बहता है
- भारत की एक ऐसी जगह जहां से जिंदा लौट पाना मुश्किल है
- आसमान से गिरा खौफनाक प्राणी, NASA ने बताया खतरे का संकेत
Topic of this article: Hawa se Plane jaisi chije Gayab kar dene wali Jagah information in Hindi