How To Use Two Gmail Accounts In One Browser?
Abletricks.com एक नया जीमेल ट्रिक लेकर आया है। हम इस ट्रिक में जानेंगे की एक ब्राउज़र पर दो जीमेल अकाउंट कैसे चलाये ?… जीमेल अकाउंट क्यो ज़रूरीी है ?… और कैसे बनाए जीमेल अकाउंट ?
दुनियाभर मे सबसे ज़्यादा उपयोग होने वाली Email सर्विस.. ये Gmail सर्विस ही है। यह जीमेल सर्विस गूगल द्वारे बनाई गई एक बेहतरीन ईमेल सर्विस है। जो सभी ईमेल सर्विसेस से तेज और फ्री सर्विस देती है।
.
जीमेल अकाउंट कैसे बनाये ?
.
अगर हमारे पास कोई जीमेल अकाउंट नहीं है या फिर जीमेल अकाउंट कैसे बनाये ?.. इसकी जानकारी हम निचे दिए गए लिंक को विजिट करके जान सकते है।
ये भी अवश्य पढ़े :
.
जीमेल अकाउंट क्यों जरुरी है ?
.
सबसे पास अपना एक जीमेल अकाउंट होना बहुत जरुरी है। अगर ऑनलाइन की बात करे तो जीमेल की महत्वाकांसा मालूम हो जायेगी। ऑनलाइन स्टोर या फिर किसी वेबसाइट अगर रजिस्ट्रेशन करना है तो ईमेल का होना बहुत ही महत्वपूर्ण है। और किसी दूसरे ईमेल सर्विस का उपयोग करने की बजाय जीमेल सर्विस का उपयोग करते है तो क्या फर्क पड़ता है।
.
कुछ कुछ ऑनलाइन स्टोर या वेबसाइट पर बिना जीमेल सर्विस के रजिस्ट्रेशन कर ही नहीं सकते। और अगर गूगल की किसी भी सर्विस का उपयोग करना है तो बिना जीमेल अकाउंट के हो ही नहीं सकता। इसीलिए जीमेल अकाउंट बहुत जरूरी है।
.
एक ब्राउज़र पे दो ईमेल अकाउंट कैसे चलाये ?
.
ये ट्रिक बहुत ही मददगार साभीत होगी क्योकि जब हम एक जीमेल अकाउंट का प्रयोग कर रहे होते है उसी समय ( At the same time ) हमें दूसरी जीमेल अकाउंट में लॉगिन करने के लिए पहले वाली जीमेल आयडी को लॉगआउट करना पड़ता है। लॉगआउट – लॉगिन में बहुत समय लग जाता है। लेकिन हम इस ट्रिक से एक ही ब्राउज़र २ जीमेल अकाउंट का उपयोग कर सकते है। चाहे Google Crome ब्राउज़र हो या फिर Firefox browser हो दोनों ब्राउज़र में भी ये ट्रिक काम करेगी।
इस ट्रिक को निचे दिए गए 2 तरीको से प्रयोग कर सकते है…
.
Follow Step :-
.
१) Google Crome ब्राउज़र पर प्रयोग करे…
.
> Google Crome मेनु पे क्लिक करे।
> अब New Private Window पे क्लिक करे। या फिर अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड की Ctrl + Shift + P दबाइये।
> इससे एक New Private Window खुल जायेगी।
> अब हम उसमे प्राइवेट ब्राउज़िंग कर सकते है और हम एक ही ब्राउज़र और एक ही समय पर दो जीमेल अकाउंट का उपयोग कर सकते है।
.
२) Firefox Browser पर प्रयोग करे…
.
> Firefox Browser मेनु पे क्लिक करे।
.
> अब New Private Window पे क्लिक करे। या फिर अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड की Ctrl + Shift + P दबाइये।
.
> इससे एक New Private Window खुल जायेगी।
.
> अब हम उसमे प्राइवेट ब्राउज़िंग कर सकते है और हम एक ही ब्राउज़र और एक ही समय पर दो जीमेल अकाउंट का उपयोग कर सकते है।
.
दोस्ती इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट जरूर करे और इस आर्टिकल को अपने मित्रों में शेअर करना ना भूले।
Nice information. i like it. hame aise hi trick ki khoj thi
Really. Thanks for reading this article