Photo Edit करना भी एक Art ही है। जब हम फोटो स्टुडिओ में फोटो स्टुडिओ वाले को अपनी फोटो एडिट करते हुए देखते है तब हमें कुछ एहसास नहीं होता की फोटो एडिट करने में उस फोटो स्टुडिओ वाले को कुछ Problems होती होंगी। उसमे 2 बाते है, प्रॉब्लम्स होती है और नहीं भी होती।
हम जिसके पास फोटो खींचते है या फिर कोई फोटो एडिट करते वो व्यक्ति बहुत पहले से ही उसी काम में लगा रहता है। साफ शब्दों कहा जाये तो Experience holder रहता है। उसको कोई भी फोटो बनाने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। लेकिन उसे भी परेशानी होती है। क्योंकि सभी कस्टूमर एक जैसे नहीं होते।
हर कस्टूमर की पसंद अलग अलग होती है। अब हम अपनी ही बाते करते है, जब हम अपनी फोटो photographer से बना के लाते है। वो फोटो चाहे कितनी भी अच्छी क्यों न हो हमें लगता है की फोटो थोड़ी ऐसी होना चाहिए, फोटो थोड़ी वैसी होनी चाहिए, Background color मैच नहीं हो रहा है, ऐसे बहुत तरह के खयाल हमारे मन में आते है। वो फोटो चाहे कितनी भी अच्छी क्यों ना हो।
दोस्तों उसी खयाल को दिमाग में रखते हुए हमने यह लेख लिखना सुरु किये। हम जब भी Newspaper पर या फिर Internet पर किसी की फोटो देखते है तब हमें ऐसा लगता है की काश हमारी फोटो भी ऐसी ही होती या फिर ऐसी ही होनी चाहिए।
इन्हें भी जरूर पढ़े
Photo Editing की Website और Apps
- बढ़िया Websites Photo Editing की
१) सबसे पहले इस https://www.freeonlinephotoeditor.com/ साइट पर जाइये।
फिर Browse के ऑप्शन पर जाके फोटो सेलेक्ट करे। जो फोटो आपको एडिट करना है।
अब जैसा चाहे वैसा एडिट करे फोटो को।
२) https://pixlr.com/editor/ इस साइट जाइये।
अब फाइल में से जो फोटो एडिट करना है वो फोटो सेलेक्ट कीजिये।
अब फोटो को जैसा चाहे वैसा एडिट कर सकते हो।
3) http://fotoflexer.com/ इस साइट जाइये।
अब फाइल में से जो फोटो एडिट करना है वो फोटो सेलेक्ट कीजिये।
अब फोटो को जैसा चाहे वैसा एडिट कर सकते हो।
4) http://pixenate.com/ इस साइट जाइये।
अब फाइल में से जो फोटो एडिट करना है वो फोटो सेलेक्ट कीजिये।
अब फोटो को जैसा चाहे वैसा एडिट कर सकते हो।
5) http://www.picture2life.com/welcome/Default.aspx?auth=NotLoggedIn इस साइट जाइये।
अब फाइल में से जो फोटो एडिट करना है वो फोटो सेलेक्ट कीजिये।
अब फोटो को जैसा चाहे वैसा एडिट कर सकते हो।
- Photo Editing के लिए बढ़िया Apps
निचे दिए गए सबसे बेहतरीन फोटो एडिटर एप्प्स गूगल प्ले स्टोर से download करे।
- PicsArt
- Snapseed
- Pixlr express
- Photo Editor By Aviary
- Pixlr o matic
- Befunkey photo editor
- Cymera
- Picsay
- Vsco Cam
- photo edtor pro
Leave a Reply