Online 7/12 Satbara kaise dekhe, Satbara kaise download kare in hindi, Online satbara kaise pahave, kase shodhave, satbara kasa milvava online in hindi.

Get 7/12 Utara Online - Maharashtra

 

जमिनीचा सातबारा उतारा मिळवा ऑनलाईन : Get Online 7/12 Utara 

महाराष्ट्र के सभी किसान अपने जमीन सात-बारा 7/12 Online देख सकते है। Maharashtra Government की तरफ से एक Website और App तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से हम अपने घर पर ही अपने जमीन सात-बारा 7/12 ऑनलाइन देख सकते है, सात- बारा की Printout copy निकाल सकते है। यह Online facility किसानो के लिए बहुत ही कारगर साबित होगी।

अब किसानो को अपना सात-बारा लेने के लिए बार बार Talathi office के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, उनका आने जाने का समय भी बचत होगा। किसान अब कभी भी अपना सातबारा ऑनलाइन देख सकता है, Print Copy ले सकता है।

महाराष्ट्र सरकार ने इस सुविधा का सुभारम्भ महाराष्ट्र के सभी जिल्हे तथा सभी गावों के लिए किया है। अब महाराष्ट्र का कोई भी किसान लाइन में खड़ा नहीं रहेगा, अब सभी किसान घर बैठे अपने किसानी का सात-बारा ऑनलाइन ले सकते है। यह Digital 7/12 वो अपने Smartphone पर अथवा अपने Computer पर PDF के रूप में निकाल सकते है।

कैसे देखे – कैसे डाउनलोड करे सातबारा (7/12) उतारा ऑनलाइन

ऑनलाइन सातबारा देखने अथवा पीडीऍफ़ के माध्यम से प्रिंटआउट निकालने के लिए निचे गए Step Follow करें।

1. सबसे पहले Maharashtra 7/12 Website इस वेबसाइट पर जाएं।

2. अब उसमे “विभाग निवडा” सेक्शन से अपना एरिया सिलेक्ट करें और उसमे क्लिक करें।

Online 7/12 Utara Website

3. अब हमें अपना एरिया सिलेक्ट करके उसपे क्लिक करना है, यहाँ पर हम Nagpur एरिया का उदहारण देते हुए प्रक्रिया बताते है।

4. अब हमें अपना जिल्ला सिलेक्ट करना है, हम यहाँ पर Gondia सेलेक्ट कर रहे है।

Online 7/12 Utara
Online 7/12 Utara

 

5. अब हमें अपना तालुका सेलेक्ट करना है, हम यहाँ पर Tirora सिलेक्ट कर रहे है।

Online 7/12 Utara

.

6. तालुका सिलेक्ट करने के बाद अपना गांव सिलेक्ट करना है।

7. अपना गांव सिलेक्ट करने बाद आप अपने नाम, तथा सर्वे नंबर / गट नंबर दर्ज करके अपना सातबारा ऑनलाइन देख सकते है, अपने कंप्यूटर या मोबाइल म सेव कर सकते है, प्रिंटआउट निकाल सकते है।

Mobile User के लिए भी सेम प्रॉसेस है, Mobile App यहाँ से अथवा Google Play Store से Download करे।

Online 7/12 Utara App

Mobile App Download करके उपरोक्त प्रॉसेस आजमाए और अपने जमीन का सातबारा उतारा डाउनलोड करें।

अगर उपरोक्त जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :

Mobile tips Mobile tips
बिना इन्टरनेट हिंदी बोलें और टाइप करें किसी के भी फ़ोन की कॉल्स डिटेल्स कैसे निकाले
अपने स्मार्टफ़ोन को कंप्यूटर बनाये सिर्फ 50 से 60 रुपये में Mobile को छूते ही बजेगा Alarm
CCTV Camera कैसे बनाये अपने मोबाइल को अब आपके मोबाइल को कोई छू भी नहीं पायेगा
किसी के भी Mobile को अपने Control में कैसे करें Mobile को Remote कैसे बनाये
Primo App से अपना Mobile Number Hide कर Free Calling कैसे करे मोबाइल नंबर दिखाए बिना किसी के भी नंबर पर कॉल कैसे करे
कैसे किसी को भी प्राइवेट नंबर से कॉल करे किसी भी मोबाइल को कैसे ट्रैक करें
Mobile को Projector कैसे बनाये चोरी हुए या खोये हुए फ़ोन का सभी डाटा कैसे डिलीट करें
यदि आपका फोन खो जाये तो अपनाइये यह उपाय खोये हुए या चोरी हुए फोन का IMEI Number कैसे पता करे
खोये हुए या चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे लॉक करें मोबाइल का IP Address कैसे चेक करे
एंड्राइड मोबाइल को बनाये कंप्यूटर का माउस और कीबोर्ड मोबाइल का IMEI Number कैसे चेक करे

 

6 thoughts on “ऑनलाइन सातबारा कैसे देखे, कैसे डाउनलोड करे | Get 7/12 Utara Online”
  1. Ser me cid me job karna chahta hun ser mereko ko cid me job dijiye ser mene 8 vi pass kiya h

  2. Sanjay जी. इस जॉब के लिए आप 12 वी के बाद ही अप्लाई कर सकते है.

  3. Ashutosh mishra says:

    Inter 1st year mein padh raha hoon

  4. Ashutosh जी कृपया आप अपना सवाल पूरा लिखे..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *