फ्रीलांसर डॉट इन वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए, फ्रीलांसर साइट से पैसे कमाने का तरीका इन हिंदी, Freelancer.in Se Paise Kaise Kamaye in Hindi.

Online Colleges, Degree Course, Classes, Salary, Truelancer Money, Personal, Car, Motor Loan Insurance, Freelancer Se Paise Kaise Kamaye in Hindi.Freelancer Se Paise Kaise Kamaye

आज के समय में फ्रीलांस वेबसाइटों की मदद से ऑनलाइन पैसे कमाना आसान सा हो गया है, पिछले आर्टिकल में हमने 5 फ्रीलांस वेबसाइटों के बारे में जानकारी दी थी, उसी में एक है फ्रीलांसर डॉट इन। घर बैठे पैसे कमाने के लिए Freelancer.in यह वेबसाइट भी एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट है, बहुत से लोग इस वेबसाइट के जरिये अच्छी इनकम कर रहे है।

इंटरनेट पर बहुत से Freelance Website मौजूद है, उसमे से आज हम Freelancer.in के बारे में कुछ बाते जानने वाले है। कई लोग जानना चाहते होंगे की, फ्रीलांसर क्या है, Freelancer.in पे किस तरह के काम किये जाते है, फ्रीलांसर डॉट इन से पैसे कैसे कमाए, आदि के बारे में, आइये पहले इसके बारे में जान लेते है।

 

फ्रीलांसर क्या है (What is Freelancer)

कई लोग फ्रीलांसर इस शब्द से अनजान होंगे की आखिर इस शब्द का अर्थ क्या है, आइये इसका अर्थ जान लेते है। यदि आपमें किसी काम का हुनर है और आप इसे किसी दुसरे के लिए उपयोग करते है और उसके बदले में आप उससे कुछ धन प्राप्त करते है तो इसे फ्रीलांसर कहते है। आपको बता दे की, इंटरनेट के जरिये फ्रीलांसर घर बैठे हजारो लाखो रुपये की कमाई कर लेते है।

इंटरनेट पर बहुत से फ्रीलांस वेबसाइटे मौजूद है, इसलिए एक फ्रीलांसर कभी भूखा नहीं रह सकता है, उसे कहीं न कही काम मिल जाता ही है। Upwork, Fiverr, Truelancer, Amazon Mturk जैसी कई बड़ी बड़ी फ्रीलांस वेबसाइटे फ्रीलांसरों को Online work provide करती है। उसी तरह Freelancer.in भी फ्रीलांसरों को घर बैठे ऑनलाइन वर्क प्रोवाइड करती है, इस आर्टिकल में आज हम इसी के बारे में बात करने वाले है।

फ्रीलांसर डॉट इन इस वेबसाइट पे अकाउंट कैसे बनाये, फ्रीलांसर डॉट इन इस वेबसाइट पे आप किस टाइप के ऑनलाइन काम कर सकते है, Freelancer.in से पैसे कैसे कमाये जाते है, इस वेबसाइट से कमाये हुए पैसे आप किस तरह प्राप्त कर सकते है, आइये इन पॉइंट के बारे में थोडा जान लेते है।

 

फ्रीलांसर डॉट इन पे अकाउंट कैसे बनाये (Freelancer.in Pe account kaise Banaye)

आप जानते होंगे की किसी भी वेबसाइट पे काम करने के लिए उसपे अकाउंट बनाना जरुरी होता है, ठीक उसी तरह यदि आप Freelancer.in इस वेबसाइट पे ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना चाहते है तो इसपे भी आपको अकाउंट बनाना बहुत जरुरी है। आइये स्टेप बाई स्टेप जानते है, Freelancer.in इस वेबसाइट पे अकाउंट कैसे बनाए, इस बारे में।

फॉलो स्टेप्स:

  • सबसे पहले Freelancer.in इस वेबसाइट पे विजिट करे।
  • उसके बाद राइट साइड में दिए Sign up बटन पे क्लिक करे।
  • उसके बाद एक पेज खुलेगा, उसमे अपनी ईमेल आयडी और पासवर्ड दर्ज करना है।
  • उसके बाद Join Freelancer बटन पे क्लिक करना है।
  • आप चाहे तो इस वेबसाइट पे फेसबुक के द्वारे भी जुड़ सकते है।
  • उसके बाद स्क्रीन पर Job categories आएगी, उसमे से जो काम आप करना चाहते है, उसे सिलेक्ट करे।
  • उसके बाद Sub category चुने और Next पे क्लिक करे।
  • उसके बाद एक पेज खुलेगा उसमे आपकी कुछ जरुरी जानकारी मांगी जायेगी, जैसे आपका पूरा नाम, लैंग्वेज, एक्सपिरेंस आदि भरे और फिर Next पे क्लिक करे।
  • उसके बाद अब फिर से एक नया पेज खुलेगा, उसमे आपको Payment Method Verify करना है, अर्थात आपको अपनी Bank details सबमिट करनी है। आप चाहे तो इसे बाद में भी सबमिट कर सकते है, इसके लिए आपको Skip बटन पे क्लिक करना है।
  • अब आगे आपको वहां पे Freelancer Membership के पूछा जाएगा, आप उसे भी Skip करे।

इस तरह आपने Freelancer.in इस वेबसाइट पे अपना अकाउंट बना लिया है, अब आपका अकाउंट इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए तैयार हो चुका है। अब आप अपने स्किल के अनुसार इस वेबसाइट पे काम शुरू करके से पैसे कमाने शुरू कर सकते है।

 

फ्रीलांसर डॉट इन से पैसे कैसे कमाए (Freelancer.in Se Paise Kaise Kamaye)

जब आप फ्रीलांसर डॉट इन पे अपना अकाउंट बनाते है, अपनी Profile set करते है तब आपको वहां पे बहुत से प्रोजेक्ट दिखाई देंगे। अब आप अपने टैलेंट के अनुसार काम चुन सकते है और उसे समय में पूरा करके पैसे कमा सकते है।

आपको बता दे की आप इस वेबसाइट पे बहुत से टाइप के काम कर सकते है, जैसे.. ग्राफ़िक डिज़ाइन, वेबसाइट डिज़ाइन, लोगो डिज़ाइन, आर्टिकल राइटिंग, मोबाइल एप्प डेवलपमेंट, डाटा एंट्री, इंटरनेट मार्केटिंग, ट्रांसलेशन, रिसर्च राइटिंग, इसके अलावा कई सारे काम है, जिन्हें करके आप इस वेबसाइट से अपने काम के अनुसार पैसे कमा सकते है। निचे इमेज में देखे, आपको Top Job Category की जानकारी मिल जायेगी।

Freelancer Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों, आप कहीं ये तो नहीं सोच रहे की आप वेबसाइट पे काम करेंगे और आपको पैसे नहीं मिलेंगे तो आप ऐसा न सोचिये क्योंकि ये फ्रीलांस वेबसाइटो में से एक Famous website है, आप जैसे कई हजारो-लाखो लोग इस वेबसाइट पे ऑनलाइन काम कर रहे है और घर बैठे पैसे कमा रहे है।

जानकारी के लिए आपको बता दे की, इस वेबसाइट से कमाए हुए पैसे प्राप्त करने के लिए आपको अपनी बैंक डिटेल्स सबमिट करनी होती है। यदि आप Payment method में अपनी Bank Details Submit करते है तो आप इस वेबसाइट से कमाए हुए पैसे अपने Bank account में ले सकते है।

यह भी जरुर पढ़े:

TagsOnline Colleges, Degree Course, Classes, Salary, Truelancer Money, Personal, Car, Motor Loan Insurance, Freelancer Money Making Tips.

Related keyword फ्रीलांसर डॉट इन वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए, फ्रीलांसर साइट से पैसे कमाने का तरीका इन हिंदी, Freelancer.in Se Paise Kaise Kamaye in Hindi.

दोस्तों, यदि आपको “Freelancer.in Se Paise Kamaye in Hindi” यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है।

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:

Money Making Tips
बिना पैसे लगाये पैसे कमाए, घर बैठे यह एप्प दे रहा है अपने सभी यूजर्स को 9000 रुपये
OneAd App से लाखो रुपये कमाए एमसेन्ट ब्राउज़र से पैसा कमाए
Swagbucks Se Paisa Kamaye ट्विटर से पैसे कैसे कमाए
Photo Sell करे और पैसा कमाए Ghar Baithe Kamaye1000 to 5000 Rs. Monthly
UC News के लिए Article लिखे और पैसे कमाए समाज सेवा करे और 15000 रुपये प्रतिमाह कमाएं
यह एप्प देगा आपको 10000 रुपये CHAMPCASH से पैसा कमाए
ANDROID MOBILE से पैसा कमाये बिटकॉइन से मुक्त में लाखों रुपये कमाए
मोबाइल स्क्रीन पर उंगली घुमाने से पैसा मिलेगा AbleTricks.Com के पाठको के लिए खुशखबरी
Earn FREE $ 3 – This Offer Is Still Open, Don’t Miss This opportunity Earn Free 1 Bitcoin, Earn Daily Bitcoin, Earn Money Form Bitcoin
खुद का Mobile app बनाये और पैसे कमाए Bidvertiser Se Paisa Kamaye

इस तरह की रोचक खबरे प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को Social sites पर Share करना ना भूले।

4 thoughts on “Freelancer.in से पैसे कैसे कमाए : Freelancer Se Paise Kamaye”
  1. Kavya Jha says:

    Freelancer se paise kaise kamaye. Thanks For sharing this useful article.

  2. Mujhe hindi sayri likhni h

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *