आज हम आर्टिकल में आपको बताएँगे की एक फ्री वेबसाइट कैसे बनाई जाती है। कई सारे लोगों की अपनी खुद की वेबसाइट होती है। आप भी अपनी वेबसाइट बना सकते है। वेबसाइट बनाने के लिए फ्री वेबबिल्डर वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है। इन वेबसाइटस के द्वारे फ्री वेबसाइट (Free Website) बनाना अधिक आसान होता है।
फ्री वेबसाइट बिल्डर वेबसाइट पर हम बिना किसी के सहायता से भी एक बढ़िया वेबसाइट बना सकते है। इंटरनेट पर फ्री वेबसाइट बनाने के लिए कई सारे वेबसाइट बिल्डर वेबसाइट मौजूद है जिनके जरिये हम फ्री वेबसाइट बना सकते है। फ्री वेबसाइट बनाने के लिए इंटरनेट मौजूद वेबसाइट बिल्डर वेबसाइट कौन कौन से है उसकी जानकारी हम यहाँ पर शार्ट में जानते है।
फ्री वेबसाइट (Free Website) बनाने के लिए फ्री वेबसाइट बिल्डर वेबसाइटस
वैसे तो इंटरनेट पर वेबसाइट बनाने के लिए कई सारे फ्री वेबसाइट बिल्डर सर्विस (Free Website Builder) मौजूद है लेकिन हम यहाँ पर लोकप्रिय फ्री वेबसाइट बिल्डर सर्विस के बारे में जानने वाले है, जिनसे हमें वेबसाइट बनाने में आसानी हो।
- Blogger
- WordPress
- Webs
- Wix
इन वेबसाइट बिल्डर सर्विसेस के माधयम से हम एक फ्री वेबसाइट बना सकते है। यह वेबसाइट बिल्डर सर्विसेस सबसे लोकप्रिय सर्विसेस के लिस्ट में है। लाखो लोग इन सर्विसेस का उपयोग करके अपनी वेबसाइट बना चुके है। लेकिन अनुभवी वेब डिझायनर तथा ब्लॉगर कहते है की फ्री वेबसाइट बिल्डर साइटस से फ्री वेबसाइट नहीं बनाना चाहिए इसके निम्नलिखित कारण हो सकते है –
1. सब डोमेन (Sub-domain) वेबसाइट बिल्डर साइटस का होता है। जैसे – जैसे yoursite.com के बजाय yoursite.host.com होता है अर्थात डॉट कॉम से पहले उनके होस्ट सर्विस का नाम होता है उसके बाद डॉट कॉम। वेबसाइट रीडर, विजिटर को लॉन्ग कीवर्ड पसंद नहीं आता और छोटा कीवर्ड पढ़ने में भी आसान और हर कोई आसानी से याद रख सकता है।
2. फ्री वेबसाइट बिल्डर साइट पर उतने फीचर्स मौजूद नहीं होते जितने एक वेब डिझायनर तथा ब्लॉगर को चाहिए।
3. कुछ कुछ फ्री वेबसाइट बिल्डर साइट पर स्पेस बहुत ही कम होता है, हम उनके द्वारे बनाये गए साइट पर ज्यादा आर्टिकल पब्लिश नहीं सकते।
4. फ्री वेबसाइट बिल्डर साइट से बनी हुई वेबसाइट पर यदि अधिक विजिटर, रीडर (Traffic) आये तो फ्री वेबसाइट बिल्डर होस्ट आपके वेबसाइट को कुछ समय के लिए डिसेबल कर सकता है।
5. यदि आपके वेबसाइट पर अधिक कॉपीराइट कॉन्टेंट मिले तो कुछ कुछ फ्री वेबसाइट बिल्डर साइट आपके साइट को आपको बिना बताये डिलीट भी कर सकते है।
शायद यह कारण हो सकते है की अनुभवी वेब डिझायनर तथा ब्लॉगर कहते है की फ्री वेबसाइट बिल्डर साइटस से फ्री वेबसाइट नहीं बनाना चाहिए।
यदि फिर आप फ्री वेबसाइट बिल्डर साइट से फ्री में वेबसाइट तथा ब्लॉग बनाना चाहते है निश्चित रहिये हम स्टेप बाई स्टेप इसकी जानकारी देंगे, आगे जाने कैसे बनाये एक फ्री वेबसाइट- ब्लॉग।
Free Website Or Blog कैसे बनाये
किसी भी फ्री वेबसाइट बिल्डर सर्विस से कोई भी वेबसाइट बनाने से पहले हमें यह जानना जरुरी है की –
⇨ वह वेबसाइट बिल्डर सर्विस हमें कौन कौन से फीचर्स प्रदान कर सकता है।
⇨ यह सर्विस हमें कौन सी सर्विस बढ़िया और आसान सर्विस प्रदान करेगी।
⇨ हम जिस वजह से यह वेबसाइट बना रहे है क्या उसके लिए यह सर्विस कम्पीटेबल है या नहीं।
⇨ यदि हमें कुछ समस्या होती है तो क्या हमें यह सर्विस गाइड (Help) कर सकती है।
यह सभी पॉइंट बहुत ही मायने रखते है एक फ्री वेबसाइट तथा ब्लॉग बनाने के लिए।
फ्री वेबसाइट (Free Website) कैसे बनाये : यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
amazing post sirji
Welcome, keep visiting
why not sir
Thanks….
sir port kya hota hai aur Blogger Ya Website Mein Advance Seo Setting Kaisay Kare please bata do sir
1. Har website blog ka apna ek ip address hota hai. id address ko change karne ke process ko bhi port kahte hai. iske meaning website blog me kuch alag bhi hai.. jo 3 tarah ke hote hai.. iski jaankari ham jald hi blog par share karenge.
2. Blogger Ya Website Mein Advance Seo Setting Kaisay Kare iski jaankari aapke blog kafi achhi tarike se batai gai..(ham aapse mafi chahte aapki link ham kuch reason ke vajah se publish nahi kar paaye)
its really amazing infotmation
Thanks for visiting this site.
क्या बात हैं कितना अच्छे से आपने हमलोगों को समझाया हैं | धन्यवाद आपको!! SEO के बारें में बारीकी से बताइये हमलोगों को |
Sir I am pour but muje pese online kmane he aap jis trike se kmate he sir plz todi bhut meri help kre.
आपका एजुकेशन कितना हुआ है?
Tik tok india
यह एक एप्प है, जो अभी भारत में Ban हो गया..
goood writing