आज हम इस आर्टिकल में एक दिलचस्प फेसबुक टिप्स के बारे में जानने वाले है। आज का टॉपिक है – How to hide last name of Facebook account : फेसबुक अकाउंट का आखिरी नाम कैसे छुपाएं, अर्थात आपके फ्रेंड्स को सिर्फ आपका नाम ही दिखेगा, अंतिम नाम नहीं दिखेगा।
आजकल लोग फेसबुक पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते है इसका कारण फेसबुक से मिलने वाली बेहतरीन निशुल्क सुविधाएं हो सकती है। हर कोई अपनी अपनी हिसाब से फेसबुक पर समय गुजरता है, कोई मनोरंजन के लिए फेसबुक पर आता है तो कोई बिज़नेस को प्रमोट करने लिए। हर किसी का उद्देश्य अलग अलग होता है, फेसबुक के नई नई निशुल्क सुविधाओं ने लोगों के दिलो पर राज कर लिया है।
फेसबुक पर लोगो की अधिक ट्रैफिक होने की वजह से बड़े बड़े बिज़नेस भी फेसबुक पर प्रमोट किये जाते है। Business Promote करने के लिए Facebook Group तथा Facebook Page की Free service उपलब्ध कराई गई है। फेसबुक पर लोगों की भारी संख्या होने से बिज़नेस प्रमोट करने के लिए आसानी होती है।
➲ पेन को अपने कंप्यूटर की रैम बनाएं
➲ बोलने वाली फोटो कैसे बनाये
➲ एंड्रॉयड मोबाइल से पैसा कमाए
➲ इंटरनेट से फ्री कॉल करे
मनोरंजन के लिए तथा अपने मित्र परिवार से जुड़े रहने के लिए Free Chat, Facebook Group सर्विस उपलब्ध कराई गई है। उसी तरह फेसबुक पर हम अपनी फोटो की जगह किसी ओर की फोटो अपलोड करना, Status, photo, audio-video शेयर करना, मित्रों को अपने किसी भी पोस्ट में टैग करना यह सब मनोरंजन को बढ़ावा देते है। उसी तरह आज हम इस पोस्ट में एक मनोरंजन भरा नया ट्रिक सीखने वाले है, तो चलिए आगे जानते इस ट्रिक के बारे में !
Facebook Account Se Apna Last Name Kaise Hide kare
हम इस ट्रिक में अपने फेसबुक खाते का अंतिम नाम कैसे छुपाते है यह सीखेंगे। इस ट्रिक से हमारा फेसबुक खाता Single Name Account बन जायेगा। आपके किसी भी Facebook Friends को आपका अंतिम नाम नहीं दिखेगा, सिर्फ उसे आपका नाम ही दिखेगा।
Follow Step :
➛ सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करें।
➛ अब Setting विकल्प में जाएं।
➛ अब Language विकल्प में जाएं।
➛ अब Which Language Do You Want To Use Facebook In : में तमिल Language सिलेक्ट करें।
➛ उसके बाद Save Change पे क्लिक करें।
➛ अब General Setting में जाएं।
➛ उसके बाद Name विकल्प से बाजु में Edit पे क्लिक करें।
➛ अब वहां से Last Name डिलीट करें।
➛ उसके बाद Review Change पे क्लिक करें।
➛ अब आपको वहां पर Password के लिए पूछा जायेगा, वहां पर अपना Facebook Password दर्ज करें।
➛ अब आपका फेसबुक खाते से Last Name Hide हो चूका है, आप देख सकते है।
➛ अब फिर से Language विकल्प में जाएं और अपनी मनपसंद Language सेट करें, हिंदी, इंग्लिश कोई भी।
इस तरह हम बहुत ही आसानी से अपने फेसबुक खाते से अंतिम नाम छिपा सकते है या हटा सकते है।
दोस्तों यदि यह लेख अच्छा लगे तो इस लेख को अधिक से अधिक लोगो तक शेयर करें तथा इस लेख सबंधी किसी का कोई भी सवाल है तो वह हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
Wonderful Article. Very useful for me. Ilke it
Thanks Kusum Ji
bahut hi achha post likha h apne.